देश

मशहूर कारोबारी सज्जन जिंदल के खिलाफ FIR दर्ज, महिला ने लगाया बलात्कार का आरोप

Sajjan Jindal Accused of Rape:  मुंबई पुलिस ने 13 दिसंबर को स्टील कारोबारी और जेएसडब्ल्यू ग्रुप के प्रबंध निदेशक सज्जन जिंदल के खिलाफ एफआईआर (प्रथम सूचना रिपोर्ट) दर्ज की है. जिंदल पर एक तीस वर्षीय महिला ने बलात्कार का आरोप लगाया है. रिपोर्ट के अनुसार, बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश के बाद बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) के एक पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई थी.

मुंबई पुलिस ने जिंदल पर आईपीसी 376 (बलात्कार), आईपीसी 503 (आपराधिक धमकी) और आईपीसी 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल) के तहत मामला दर्ज किया है. एफआईआर के मुताबिक, घटना कथित तौर पर जनवरी 2022 में जिंदल के मुंबई कार्यालय में हुई थी. जिंदल ने कथित तौर पर महिला को अपने बीकेसी कार्यालय में आने के लिए कहा था.

पेंट हाउस में हुआ था बलात्कार: पीड़िता

महिला ने अपनी शिकायत में दावा किया कि वह शाम करीब 7 बजे जिंदल के कार्यालय गई, जहां उसने इमारत के पेंटहाउस में उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया और उससे शादी करने का वादा किया. एफआईआर के अनुसार, जिंदल ने उनसे चिल्लाने से मना किया क्योंकि वे उनके कार्यालय भवन में थे. महिला ने यह भी आरोप लगाया कि टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से जिंदल के साथ बातचीत के दौरान, वह उसके साथ फ्रेंडली था और शादीशुदा होने के बावजूद उसने उसके लिए अपनी रोमांटिक भावनाओं को भी व्यक्त किया.

रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने यह भी दावा किया कि जब उन्होंने पहली बार इस साल फरवरी में एफआईआर दर्ज की, तो बीकेसी पुलिस ने उनकी बात पर कोई ध्यान नहीं दिया. उन्होंने जिंदल के लोगों पर शिकायत वापस लेने के लिए धमकी देने का भी आरोप लगाया. इसके बाद, उसने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. हाई कोर्ट के आदेश के बाद मुंबई पुलिस ने जिंदल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की.

यह भी पढ़ें: Parliament Security Breach: संसद धुआं-धुआं करने के मामले में जयराम रमेश ने PM मोदी को फिर घेरा, बोले- बहस से भाग रहे हैं प्रधानमंत्री

फरवरी में ही महिला ने किया था पुलिस से संपर्क

शिकायतकर्ता ने कहा, “मैंने 16 फरवरी 2023 को पुलिस से संपर्क किया. उन्होंने बमुश्किल एक मोटा बयान लिखा. उन्होंने मुझे उस बयान की एक प्रति भी नहीं दी. कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई. आखिरकार, 5 दिसंबर 2023 को, मैंने बॉम्बे हाई कोर्ट में पुलिस के खिलाफ एक रिट याचिका दायर की.

महिला की शिकायत के अनुसार, वह पहली बार अपने भाई के साथ जिंदल से 8 अक्टूबर 2021 को आईपीएल मैच के दौरान दुबई के एक स्टेडियम के वीआईपी बॉक्स में मिली थी. दोनों ने कथित तौर पर नंबरों का आदान-प्रदान किया और मुंबई में मिले, क्योंकि जिंदल एक संपत्ति खरीदने में रुचि रखते थे. उसका भाई, जो दुबई में रियल एस्टेट सलाहकार था.

-भारत एक्सप्रेस

Rakesh Kumar

Sr. Sub-Editor

Recent Posts

Bangladesh Electricity Crisis: अडानी भरोसे बांग्लादेश! अगर नहीं किया भुगतान तो अंधेरे में आ जाएगा देश

बांग्लादेश की ऊर्जा जरूरत का बड़ा हिस्सा अडानी पावर झारखंड लिमिटेड (APJL) से आता है,…

7 mins ago

Mahakumbh 2025: क्या है भीष्म क्यूब? जिसे आपात स्थितियों से निपटने के लिए मेला क्षेत्र में तैनात करेगी योगी सरकार

गौरतलब है कि इसी साल अगस्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी यूक्रेन यात्रा के…

19 mins ago

भारत की WTC फाइनल की डगर हुई कठिन, ऑस्‍ट्रेलिया को 4-0 से देना होगा मात

विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र में अभी 18 टेस्‍ट बचे हैं और पांच टीम अभी…

20 mins ago

Telangana: हैदराबाद में एक बार फिर मंदिर में हुई तोड़फोड़, एक संदिग्ध हिरासत में लिया गया

सुबह जब एयरपोर्ट कॉलोनी स्थित मंदिर के पुजारी दैनिक अनुष्ठान के लिए आए तो उन्हें…

48 mins ago

Fitistan Ek Fit Bharat: 17 नवंबर को 244वें सैपर्स दिवस पर SBI सीएमई सोल्जरथॉन का होगा आयोजन

फिटिस्तान –एक फिट भारत, भारत की सबसे बड़ी समुदाय-संचालित फिटनेस पहल है, जिसकी स्थापना मेजर…

1 hour ago

Congress ने देश को तो JMM प्रदेश को बांटने की नीति से कर रही है काम, Jharkhand में हेमंत सोरेन पर जमकर बरसे योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को झारखंड में चुनावी जनसभा में जाति…

1 hour ago