देश

मुर्शिदाबाद में हिंसा कर रहे दंगाइयों को ममता सरकार का संरक्षण : जगदंबिका पाल

संसद में वक्फ संशोधन विधेयक पास होने के बाद विपक्ष द्वारा लगातार विरोध जताया जा रहा है. विपक्षी दलों द्वारा वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ याचिका भी दायर की गई है. लेकिन, इन सबके बीच बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा भड़क उठी. इस हिंसा को लेकर ममता बनर्जी की सरकार भाजपा के निशाने पर आ गई है. भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि मुर्शिदाबाद में जो हिंसा हुई है, इसके पीछे एकमात्र कारण यह है कि ममता सरकार द्वारा दंगाइयों को संरक्षण प्राप्त है.

मंगलवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि बंगाल सरकार के अल्पसंख्यक मंत्री खुलेआम बयान देकर लोगों को आपस में लड़वाने का काम करते हैं. वह कहते हैं कि वक्फ कानून को नहीं मानेंगे. दूसरी ओर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कहती हैं कि वह वक्फ कानून को बंगाल में लागू नहीं होने देंगी. जबकि, संसद में बहुमत से वक्फ कानून पास किया गया है और इसे सभी राज्यों में लागू किया जाएगा. कोई राज्य इसे लागू करने से मना नहीं कर सकता है. भाजपा सांसद ने कहा कि ममता ने इससे पहले सीएए को लेकर भी बयान दिया था कि वह सीएए को राज्य में लागू नहीं होने देंगी. लेकिन, आज बंगाल में सीएए लागू है.

भाजपा सांसद ने कहा कि मुर्शिदाबाद हिंसा राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित है. वहां पर हिन्दुओं को पलायन कर मालदा जिले की ओर जाना पड़ा है. दंगाइयों ने एक परिवार में पिता-पुत्र पर हमला किया. मैं समझता हूं कि बंगाल में कानून नाम की चीज नहीं है. कानून के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और पुलिस मूकदर्शक बनकर बैठी है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुलेआम मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति कर रही हैं. ममता प्रदेश में रोहिंग्याओं और बांग्लादेशि‍यों को राशन कार्ड मुहैया करा रही हैं. वक्फ कानून में जो संशोधन वर्तमान सरकार ने किया है, वह गरीब मुसलमानों के हित में है. अब तक जो लाभ उनसे छीना गया, मोदी सरकार ने सुनिश्चित किया है कि वह उन्हें मिले. इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए, बल्कि सभी को इस संशोधन का स्वागत करना चाहिए.

कांग्रेस के समय में साल 2013 में कानून में संशोधन किया गया और सेक्शन 40 जोड़ा गया. इस सेक्शन के तहत वक्फ किसी भी जमीन पर अपना मालिकाना हक जता सकता था. जिसकी कहीं भी सुनवाई नहीं थी. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस सांसद कह रहे हैं कि उनकी सरकार आएगी तो वक्फ कानून को रद्दी के टोकरी में फेंक देंगे. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वर्षों से वह 100 सीट तक पहुंच नहीं पाए और कानून को फेंकने की बात करते हैं. वह मुस्लिम धर्मगुरुओं को गाली दे रहे हैं. वक्फ संशोधन ब‍िल जब संसद में पास हो रहा था तो राहुल गांधी अनुपस्थित थे. अगर उन्हें यह असंवैधानिक लगता है तो वह चर्चा में क्यों शामिल नहीं हुए. सुप्रीम कोर्ट में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ याचिका दायर है तो हिंसा की जरूरत क्यों पड़ी. यह साफ दिखाता है कि बंगाल का हिंसा राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित है.

भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने आगे कहा कि बड़ी संख्या में बांग्लादेशी रोहिंग्या पश्चिम बंगाल में घुस आए हैं और केंद्र सरकार ने बार-बार कहा है कि उन्हें वापस भेजा जाना चाहिए, क्योंकि देश के संसाधनों पर बांग्लादेशियों का नहीं, बल्कि भारत के नागरिकों का अधिकार है. फिर भी ममता बनर्जी खुलेआम उन्हें संरक्षण दे रही हैं और उन्हें वोटर भी बना रही हैं. स्वाभाविक है कि इससे हिंसा भड़केगी. हाईकोर्ट के निर्देश के बाद अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है. लेकिन, बड़ी संख्या में हिन्दू पलायन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश : विश्वास सारंग का दिग्विजय सिंह पर तंज, ‘दिग्गी मियां तुष्टिकरण की राजनीति को कहां तक ले जाएंगे’

-भारत एक्सप्रेस

आईएएनएस

Recent Posts

दुबई में आयोजित अरेबियन ट्रैवल मार्ट में लखनऊ का रूमी दरवाजा, बड़ा इमामबाड़ा जैसे ऐतिहासिक स्थलों का होगा प्रदर्शन

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने आज बताया कि लखनऊ समेत राज्य के अन्य…

8 minutes ago

Funny Jokes: छात्र ने कुंवारे और शादीशुदा का ऐसा अंतर बताया, हंसी नहीं रुकेगी

Funny Jokes: छात्र ने कुंवारे-शादीशुदा का मज़ेदार अंतर बताया, हंसी नहीं रुकेगी! लोफर-ऑफर से लेकर…

16 minutes ago

Pahalgam Attack को लेकर ये क्या बोल गए Naresh Tikait, ‘पाकिस्तानियों का पानी रोकना…’

भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत का बड़ा बयान...पाकिस्तान का पानी रोकना गलत-नरेश टिकैत...आतंकी हमले पर बोले…

21 minutes ago

यूरोप के कई देशों में ब्लैकआउट, मेट्रो और हवाई सेवाएं भी ठप

यूरोप के कई देशों जैसे फ्रांस, स्पेन, पुर्तगाल और बेल्जियम में अचानक बिजली गुल हो…

21 minutes ago

India के खिलाफ बोलने वाले 16 Pakistani Youtube Channel हुए Ban

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दोषियों को पकड़ने के लिए सेना और सुरक्षा एजेंसियां…

26 minutes ago

Char Dham Yatra 30 April से होगी शुरू, भारत सरकार ने लगाया पाकिस्तानी हिंदूओं पर बैन

Char Dham Yatra: चारधाम यात्रा को लेकर इस वर्ष भी श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने…

31 minutes ago