देश

मोदी सरकार में नारी शक्ति को मिली नई उड़ान, नौ सालों में दर्ज हुईं कई उपलब्धियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र की एनडीए सरकार ने नौ साल पूरे कर लिए हैं. नरेंद्र मोदी ने 26 मई 2014 को देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. अब नौ साल पूरे होने पर बीजेपी पूरे देश में कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है. जिसके जरिए मोदी सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाया जा रहा है. इसी कड़ी में सरकार की तरफ से एक किताब भी जारी की गई है. जिसमें महिला सशक्तिकरण को लेकर किए गए मोदी सरकार के कार्यों के साथ ही महिलाओं के लिए शुरू की गई योजनाओं के बारे में बताया गया है. साथ ही ये भी बताया गया है कि मोदी सरकार ने बीते नौ सालों में महिलाओं के जीवन में कैसे बदलाव लाने की कोशिश की.

केंद्र सरकार की किताब ‘ 9 वर्ष सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण’ में महिलाओं के लिए शुरू की गई योजनाओं जैसे- उज्ज्वला योजना, मिशन पोषण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के साथ ही महिला सशक्तिकरण को लेकर कई योजनाओं का जिक्र किया गया है. जिससे महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव हुए हैं. किताब में बताया गया है कि मोदी सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को सम्मान भरा जीवन देने के लिए एलपीजी सिलेंडरों का वितरण किया. जिससे महिलाओं को धुआं मुक्त रसोई देकर बीमारियों से बचाया जा सके. इसके अलावा मुद्रा योजना के तहत 68 प्रतिशत महिलाओं को लोन दिया गया है. करीब सवा तीन करोड़ खाते सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खोले गए और पीएम मातृ वंदना योजना में तीन करोड़ से ज्यादा महिलाओं को भुगतान किया गया.

पिछले नौ सालों में मोदी सरकार ने पोषण सामग्री और वितरण में एक रणनीतिक बदलाव के जरिए बच्चों, किशोरियों, गर्भवती महिलाओं और माताओं को कुपोषण की बीमारियों से बचाने के लिए एकीकृत पोषण सहायता कार्यक्रम मिशन पोषण लॉन्च किया है. इसके अलावा किताब में बताया गया है कि मोदी सरकार ने ढाई करोड़ पीएम आवास वितरित किए हैं. जिनमें करीब 69 फीसदी महिला लाभार्थी हैं. 27 करोड़ से ज्यादा सेनेटरी पैड एक रुपये की कीमत में दिए गए हैं. जिन्हें प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों के जरिए वितरित किया गया है. पीएम सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 3.94 करोड़ मुफ्त प्रसव से पहले की जांच कराई गई. इन योजनाओं से महिला सशक्तिकरण के साथ ही एनएफएचएस-4 में लिंग अनुपात को 991 से बढ़ाकर एनएफएचएस-5 में 1020 किया गया है. इसके अलावा 2018 से लेकर 2020 के दौरान मातृ मृत्यु दर घटकर 97 हो गई है.

-भारत एक्सप्रेस

Shailendra Kumar Verma

Recent Posts

IPL 2024, SRH Vs PBKS Highlights: सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को हराया, पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंचा SRH

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को आईपीएल 2024 (IPL 2024) के अपने आखिरी…

1 hour ago

लड़कियों को पढ़ने नहीं दे रहे चरमपंथी, पाकिस्तान में गर्ल्स स्कूल में हो रहे हमले

पाकिस्तान में पिछले हफ्ते हुए स्कूल पर बमबारी के बाद एक बार फिर शनिवार को…

2 hours ago

IPL 2024: MS Dhoni ने नहीं मिलाया आरसीबी के खिलाड़ियों से हाथ, वीडियो वायरल

मैच के अंतिम ओवर में खेल को खत्म करना धोनी पर निर्भर था. पहली गेंद…

4 hours ago

Iran President Helicopter Crash: ईरान के राष्ट्रपति को ले जाता हेलीकॉप्टर क्रैश, उठा सवाल— बॉर्डर के पास आखिर कैसे हुआ हादसा?

Iran President Helicopter Crash News: ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी को ले जा रहा हेलीकॉप्टर अज़रबैजान…

5 hours ago

PM Modi RoadShow In Purulia: पश्चिम बंगाल में पीएम को देखने उमड़ा जनसैलाब, गूंजे मोदी-मोदी के नारे, लोगों ने खूब लगाए जयकारे

पीएम मोदी अपने चुनावी कार्यक्रम के तहत आज पश्चिम बंगाल में कई स्थानों पर पहुंचे.…

6 hours ago