Bengaluru Cafe Blast: एनआईए ने बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में एक मार्च को हुए विस्फोट के मामले में संदिग्ध बम हमलावर की जानकारी देने पर 10 लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा की है. इनाम घोषित किए जाने की जानकारी एनआईए ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट की है. इस पोस्ट में एनआईए ने संदिग्ध की एक तस्वीर भी शेयर की है. जिसमें हमलावर टोपी, मास्क और चश्मा लगाकर कैफे के अंदर दाखिल होते हुए दिख रहा है.
एक्स पर एनआईए ने फोन नंबर और ईमेल आईडी साझा करते हुए कहा है कि इनके माध्यम से लोग इस अज्ञात व्यक्ति के बारे में सूचना भेज सकते हैं. यह अज्ञात व्यक्ति को हमले को अंजाम देने वाला माना जा रहा है.इसके साथ ही एनआईए ने कहा है कि सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी.
बता दें कि कैफे में विस्फोट की जांच एनआईए को इसी सप्ताह सौंपी गयी थी. एक मार्च को पूर्वी बेंगलुरु के ब्रुकफील्ड में रामेश्वरम कैफे के अंदर विस्फोट होने से कम से कम दस लोग घायल हो गये थे. माना जा रहा है कि आईईडी के माध्यम से यह विस्फोट किया गया. धमाके के शीघ्र बाद कर्नाटक पुलिस ने कठोर गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था.
वहीं इस मामले को लेकर कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने बुधवार यानी कि 6 मार्च को कहा कि एक मार्च को रामेश्वरम कैफे में हुए विस्फोट मामले में पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं और वह गुत्थी सुलझाने के करीब पहुंच रही है. परमेश्वर ने कहा, ‘‘हमारे अधिकारी मामले को सुलझाने के करीब पहुंच रहे हैं. कल और परसों कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जिसे हमने बहुत गंभीरता से लिया है. अगर हम इस तरह से आगे बढ़ते हैं तो हम जांच पूरी कर लेंगे.’’
यह भी पढ़ें- UP News: पूर्व सांसद धनंजय सिंह को 7 साल की जेल, सियासी भविष्य पर मंडराया संकट
गृह मंत्री ने कहा कि मामले के संबंध में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. मंत्री ने कहा कि संदेह के आधार पर कुछ लोगों को पुलिस ने बुलाया, जिनसे जानकारी जुटाई गई.
-भारत एक्सप्रेस
उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस ने पीलीभीत में संयुक्त कार्रवाई में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के…
Income Tax Return: अगर आप इस साल किसी कारण से अपना टैक्स रिटर्न फाइल नहीं…
आज हम आपको एक ऐसी मशहूर एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने…
प्रदूषण की स्थिति बिगड़ने के बाद 16 दिसंबर से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ग्रेडेड…
महाराष्ट्र के पुणे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. पुणे में एक…
प्रदर्शनकारियों ने अल्लू अर्जुन के घर के बाहर तोड़फोड़ की और अभिनेता के घर पर…