देश

PDEU के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए मुकेश अंबानी, इसरो को दी चंद्रयान 3 की सफलता की बधाई

Mukesh Ambani Speech: रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन  मुकेश अंबानी ने आज शनिवार को  पंडित दीन दयाल एनर्जी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए. इस दौरान कार्यक्रम में स्थायी समिति के अध्यक्ष हसमुख अधियाजी के साथ इसरो के चीफ डॉ सोमनाथ मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए हैं. मुकेश अंबानी ने इस दौरान इसरो चीफ को चंद्रयान 3 मिशन की सफलता पर बधाई दी. मुकेश अंबानी ने कहा कि चंद्रयान 3 के साथ इसरो की सफलता ने हर भारतीय का दिल गर्व से भर दिया है. इसने दुनिया को भारत को अंतरिक्ष महाशक्ति के रूप में देखने पर मजबूर कर दिया है. एस सोमनाथ का जिक्र करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि इसलिए हमारे स्नातक छात्रों को मार्गदर्शन और प्रेरित करने के लिए आपसे बेहतर व्यक्ति नहीं हो सकता था क्योंकि वे अपने पेशेवर जीवन में कदम रखते हैं.

मुकेश अंबानी ने कहा है कि जब भी मैं पीडीईयू जाता हूं, मैं गर्व, उत्साह और गहन संतुष्टि की भावना से भर जाता हूं. मैं भारतीयों की एक नई पीढ़ी की ऊर्जा को महसूस कर सकता हूं जो महानता के लिए नियत है. और यहां मैं एक ऐसे राष्ट्र की नब्ज भी महसूस करता हूं जो परिवर्तनकारी बदलाव के मुहाने पर खड़ा है. हमारे इस गर्वित विश्वविद्यालय को जीआईआरएफ से 5-स्टार दर्जा मिला है. यह गुजरात का पहला निजी विश्वविद्यालय है जिसे NAAC द्वारा प्रतिष्ठित A ++ ग्रेड प्रदान किया गया है. पीडीईयू ने स्कोपस अनुक्रमित पत्रिकाओं में 788 से अधिक पत्र प्रकाशित किए हैं. और इसे उत्पाद डिजाइन, और प्रक्रिया नवाचारों के लिए 150 से अधिक पेटेंट और कॉपीराइट दिए गए हैं.

मुकेश अंबानी ने हसमुख अधियाजी को लेकर कहा कि मुझे पीडीईयू को इतनी महान ऊंचाइयों पर ले जाने में आपके असाधारण नेतृत्व की सराहना करनी चाहिए. आपने अटूट दूरदर्शिता, समर्पण और दृढ़ संकल्प के साथ संस्था का मार्गदर्शन किया है. आपके नेतृत्व में, पीडीईयू ने न केवल उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, बल्कि भारत में ऊर्जा शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रेरणा बन गया है. हमारे परम सम्मानित प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रभाई मोदी, जो हमारे सर्वोच्च संरक्षक भी हैं, उन्होंने ने वास्तव में हमारी संस्था को एक नेता का रत्न दिया है. कृपया मेरी हार्दिक प्रशंसा और कृतज्ञता स्वीकार करें.

समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए ऊर्जा संक्रमण हरित, सतत और समावेशी विकास में वैश्विक नेता के रूप में भारत के परिवर्तन को सुनिश्चित करने में सबसे महत्वपूर्ण कारक बन गया है, और पीडीईयू इस क्षेत्र में शिक्षा और अनुसंधान में सबसे आगे है. पीडीईयू ने अत्याधुनिक ऊर्जा प्रौद्योगिकियों में अपने छात्रों को प्रशिक्षित करने के लिए चार ऐतिहासिक पहल शुरू की हैं जो दुनिया को भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक हरियाली और बेहतर जगह बना देंगी.

एक- सौर ऊर्जा उत्पादन में छात्रों को प्रशिक्षित करने के लिए 45 मेगावाट सौर पीवी उत्पादन लाइन.

दूसरा- छात्रों को ऊर्जा भंडारण की तकनीक सिखाने के लिए एक स्मार्ट हाइब्रिड माइक्रो-ग्रिड सिस्टम.

तीसरा- अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी अन्वेषण और कौशल विकास के लिए एक एप्पल लैब.

चार- उच्च गुणवत्ता वाली खेल प्रतिभा का उत्पादन करने के लिए एक बड़ा सेक्टर

मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस फाउंडेशन ने विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के निर्माण और पीडीईयू को बदलने के लिए 150 करोड़ रुपये की कुल प्रतिबद्धता में से 130 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान पहले ही कर दिया है. इस दौरान मुकेश अंबानी ने रिलायंस द्वारा इस सेक्टर में किए जा रहे योगदानों का उल्लेख कर दिया है.

-भारत एक्सप्रेस

कृष्णा बाजपेई

Recent Posts

IPL Auction 2025: भुवनेश्वर के लिए RCB खोला खजाना वहीं Faf du Plessis को दिया धोखा! देखें लिस्ट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की मेगा नीलामी का आयोजन 24 और 25 नवंबर को…

9 hours ago

Jharkhand Govt Formation: हेमंत सोरेन 28 तारीख को लेंगे शपथ, जानिए कौन होंगे उनकी कैबिनेट में 5 नए चेहरे

झारखंड चुनाव परिणाम आने के 2 दिन बाद इंडिया अलायंस के विधायकों ने हेमंत सोरेन…

9 hours ago

Judge Aditya Singh: 2018 में सिलेक्शन, 9 बार पोस्टिंग, 2023 में प्रमोशन… वे जज जिन्होंने दिया संभल जामा मस्जिद के सर्वे का आदेश

संभल की मस्जिद के सर्वे का आदेश देने वाले न्यायाधीश आदित्य सिंह मुजफ्फरनगर के रहने…

9 hours ago

POK के लोगों को दहशतगर्द मानता है पाकिस्तान, वहां के गृहमंत्री ने कहा- ‘वो हमारे नागरिक नहीं…’

पाकिस्तान से आजाद होने की छटपटाहट POK (पाक अधिकृत कश्मीर) के लोगों में बढ़ती जा…

10 hours ago

BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी बोले- आदिवासियों की संख्या हो रही कम, नई सरकार SIT गठित कर कराए जांच

झारखंड में एनडीए की हारने के कारण पूछने पर BJP प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि…

10 hours ago