नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उतर-प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री औऱ सपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की तबीयत का हाल चाल लिया है. पीएम ने सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव को फोन किया औऱ मुलायम की सेहत के बारे में पूछा. बातचीत के दौरान पीएम ने अखिलेश यादव को हर संभव मदद देने का भरोसा जताया.
रविवार की शाम को सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav ) की तबीयत अचानक बिगड़ने से उनके परिवार और पार्टी के लोग काफी चिंता में है. सपा के अलावा दूसरे राजनीतिक दल के नेता और कार्यकर्ता भी नेता जी (मुलायम सिंह यादव ) के स्वास्थ पर नजर बनाए हुए हैं. पीएम मोदी ने जहां अखिलेश यादव को फोन कर नेता जी की तबीयत के बारे में जानकारी ली. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि, मुलायम सिंह जी की ख़राब सेहत का समाचार प्राप्त हुआ है. मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
बता दें यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का स्वास्थ खराब है और वो मेदांता अस्पताल में लंबे समय से भर्ती हैं. रविवार शाम उनकी तबीयत अचानक ज्यादा बिगड़ गई. उनके ऑक्सीजन का स्तर कम हो जाने के कारण डॉक्टर्स ने उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया. उनके पीआरओ के अनुसार मुलायम सिंह यादव को यूरिन में इन्फेक्शन के साथ ही ब्लड प्रेशर की समस्या काफी बढ़ गई थी जिससे उनकी तबीयत बिगड़ी. इस खबर के बाद मुलायम सिंह का हाल जानने के लिए अस्पताल में नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटने लगी. सपा के गढ़ सैफई में मौजूद मुलायम के पुश्तैनी घऱ पर भी लोगों की भीड़ जुटना शुरु हो गई.
24 घंटे मुलायम सिंह के लिए बेहद अहम
उतर-प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तबीयत काफी चिंताजनक बताई जा रही है. उनके भाई शिवपाल यादव ने कहा है कि मुलायम सिंह के लिए अगले 24 घंटे बेहद अहम हैं. डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा है. अस्पताल में मुलायम के के छोटे भाई अभय राम सिंह यादव मौजूद हैं.
-भारत एक्सप्रेस
सैंटिगो मार्टिन करीब 1368 करोड़ के चुनावी इलेक्ट्रॉल बॉन्ड खरीदने की वजह से चर्चा में…
Surya Gochar 2024: सूर्य देव वृश्चिक राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. ऐसे में…
Pakistani Dramas Copied From Bollywood: हम आपको उन फेमस पाकिस्तानी ड्रामों के बारे में बताएंगे,…
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार राजधानी दिल्ली में गुरुवार सुबह 7:15 बजे…
Kartik Purnima 2024 Date: कार्तिक मास की पूर्णिमा के दिन स्नान और दान का विशेष…
Kartik Purnima 2024 Lucky Zodiac: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस साल कार्तिक पूर्णिमा पर दुर्लभ…