Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी ने तमिलनाडु के कई मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे थे. इस दौरान पीएम मोदी ने श्री रंगनाथ स्वामी मंदिर में भी दर्शन कर भगवान की आराधना की थी. इस दौरान श्री रंगनाथ स्वामी मंदिर के पुजारियों ने पीएम मोदी को राम मंदिर के लिए उपहार भेंट किए थे.
पीएम मोदी ने श्री रंगनाथ स्वामी मंदिर के पुजारियों की ओर से भेंट किए गए उपहार को 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्री राम मंदिर को भेंट की. इस दौरान पीएम मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.
बता दें कि पीएम मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले सागर से लेकर सरयू तक का भ्रमण किया. इस दौरान पीएम मोदी दक्षिण भारत के कई प्राचीन मंदिरों में भी गए और वहां पर दर्शन-पूजन किया था. श्री रंगनाथ स्वामी मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद वहां के पुजारियों ने एक टोकरी में उपहार भेंट किया था. जिसे रामलला को अर्पित करने के कहा गया था. पीएम मोदी ने इस उपहार को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद श्री राम मंदिर प्रशासन को सौंपा था.
यह भी पढ़ें- राम से शुरू…जय सियाराम पर खत्म हुआ PM मोदी का ऐतिहासिक संबोधन, 114 बार लिया राम का नाम, कहीं ये बातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन कर रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान में मुख्य यजमान के तौर पर शामिल हुए थे. इस दौरान देश-दुनिया के करीब 8 हजार वीआईपी और वीवीआईपी लोग भी शामिल हुए थे.
-भारत एक्सप्रेस
IGI एयरपोर्ट की टीम की सतर्कता और प्रयासों ने एक बड़ी सफलता प्राप्त की है,…
New Year 2025: नए साल 2025 की शुरुआत से पहले घर से टूटे बर्तन, खराब…
सुप्रीम कोर्ट ने यति नरसिंहानंद द्वारा धर्म संसद के खिलाफ कदम नही उठाने के उत्तर…
Diljit Dosanjh Mumbai Concert: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ अपने म्यूजिकल टूर 'दिल-लुमिनाटी' के तहत देशभर…
केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण क्षेत्र को दुनिया के…
गिरफ्तारी और हिरासत दो ऐसे शब्द हैं, जो अक्सर एक दूसरे के साथ जुड़े होते…