Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी ने तमिलनाडु के कई मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे थे. इस दौरान पीएम मोदी ने श्री रंगनाथ स्वामी मंदिर में भी दर्शन कर भगवान की आराधना की थी. इस दौरान श्री रंगनाथ स्वामी मंदिर के पुजारियों ने पीएम मोदी को राम मंदिर के लिए उपहार भेंट किए थे.
पीएम मोदी ने श्री रंगनाथ स्वामी मंदिर के पुजारियों की ओर से भेंट किए गए उपहार को 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्री राम मंदिर को भेंट की. इस दौरान पीएम मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.
बता दें कि पीएम मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले सागर से लेकर सरयू तक का भ्रमण किया. इस दौरान पीएम मोदी दक्षिण भारत के कई प्राचीन मंदिरों में भी गए और वहां पर दर्शन-पूजन किया था. श्री रंगनाथ स्वामी मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद वहां के पुजारियों ने एक टोकरी में उपहार भेंट किया था. जिसे रामलला को अर्पित करने के कहा गया था. पीएम मोदी ने इस उपहार को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद श्री राम मंदिर प्रशासन को सौंपा था.
यह भी पढ़ें- राम से शुरू…जय सियाराम पर खत्म हुआ PM मोदी का ऐतिहासिक संबोधन, 114 बार लिया राम का नाम, कहीं ये बातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन कर रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान में मुख्य यजमान के तौर पर शामिल हुए थे. इस दौरान देश-दुनिया के करीब 8 हजार वीआईपी और वीवीआईपी लोग भी शामिल हुए थे.
-भारत एक्सप्रेस
बिहार के जमुई जिले में हुए जनजातीय गौरव दिवस समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
Margashirsha 2024 Vrat Festivals: इस साल मार्गशीर्ष यानी अगहन का महीना 16 नवंबर से शुरू…
मैक्किंज़े फैशन ग्रोथ फोरकास्ट 2025 रिपोर्ट दिखाती है कि 2025 में भारत में लग्जरी ब्रांड…
कंबोज ने यह अद्भुत प्रदर्शन लाहली के चौधरी बंसी लाल क्रिकेट स्टेडियम में किया. उन्होंने…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार के जमुई में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती…
इस भाषण से पहले 12 दिनों में मोदी ने आदिवासी चुनौतियों पर 50 से अधिक…