भारत की जांच एजेंसी NIA को एक धमकी भरा Email मिला है. जिसमें ईमेल भेजने वाले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या करने की बात कही है. इसके अलावा अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम को बम से उड़ाने की भी धमकी दी है.
इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, ईमेल में सरकार से 500 करोड़ रुपये की मांग कई गई है. इसके साथ ही कहा है कि रंगदारी के पैसे दिए जाएं और जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई को रिहा किया जाए. अगर ये मांगें पूरी नहीं की गईं हमले होंगे.
रिपोर्ट के अनुसार, एनआईए ने धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस को अलर्ट कर दिया है. इसके साथ ही गुजरात पुलिस को जानकारी देने के बाद पीएम मोदी की सुरक्षा से जुड़ी एजेंसियों को इस धमकी के बारे में बताया गया है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि ” मुंबई पुलिस ने जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा को चाक-चौबंद कर दिया है. वानखेड़े स्टेडियम में भी वर्ल्ड कप के मैच होने वाले हैं. ईमेल के बारे में लगातार जांच की जा रही है. ”
रिपोर्ट में लिखा गया है कि 5 अक्टूबर को मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को एनआईए से अलर्ट मिला था, जिसमें धमकी भरे ईमेल के बारे में जानकारी दी गई. ईमेल में लिखा गया है कि “तुम्हारी सरकार से हमें 500 करोड़ और लॉरेंस बिश्नोई चाहिए, नहीं तो कल हम नरेंद्र मोदी के साथ नरेंद्र मोदी स्टेडियम को भी उड़ा देंगे. हिंदुस्तान में सबकुछ बिकता है तो हमने भी कुछ खरीद लिया है कितना भी सुरक्षित कर लो हमसे नहीं बचा पाओगे. अगर बात करनी है तो इस मेल पर ही बात करना.”
बता दें कि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का उद्घाटन मैच 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला गया था. जिसे बम से उड़ाने की बात कही गई थी. दूसरी तरफ लॉरेंस बिश्नोई साल 2014 से जेल में बंद है. लॉरेंस पर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने का आरोप है. इसके अलावा उसपर कई अन्य संगीन मामले दर्ज हैं.
-भारत एक्सप्रेस
Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एमवीए ने डीएमके समीकरण और संविधान तथा…
Post Office Saving scheme: सीनियर सिटीजंस पोस्ट ऑफिस की सेविंग्स स्कीम है और इसमें निवेश…
नासिक प्लांट को दोबारा से शुरू करना 'सुपर सुखोई' उन्नयन भारत के रक्षा क्षेत्र के…
दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम बदल गया है. शुक्रवार को शहरी विकास…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार के जमुई जिले में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं…
Kalki Mahotsav: हाल ही में उत्तर प्रदेश के संभल जिले में स्थित कल्कि धाम में 108…