जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर’ कार्यक्रम में शामिल हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर’ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भाजपा कार्यकर्ता और आम लोग बड़ी संख्या में श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में एकत्र हुए हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर’ कार्यक्रम में शामिल होने से पहले एक प्रदर्शनी का अवलोकन किया.
स्थानीय लोगों के साथ बातचीत के बाद प्रधानमंत्री ‘विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर’ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यहां बख्शी स्टेडियम पहुंचे. उन्हें उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सम्मानित किया. स्टेडियम में बड़ी संख्या में लोग जुटे नजर आए. लोकसभा चुनाव 2024 के करीब आने वाले प्रधानमंत्री के दौरे से पहले श्रीनगर में उनके स्वागत के पोस्टर लगे हुए थे. स्थानीय लोग प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर उत्साहित दिख रहे हैं. विकसित जम्मू कश्मीर’ कार्यक्रम में अभिनंदन किया गया. वहीं पीएम मोदी ने ‘विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर’ कार्यक्रम में 6400 करोड़ रुपए की लागत से 53 परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इसके अलावा पीएम मोदी ने पुलिस के शहीद जवानों के परिवारों को नियुक्ति पत्र वितरित किए.
शंकराचार्य हिल पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री की शंकराचार्य हिल की यात्रा, जिसे तख्त-ए-सुलेमान के नाम से भी जाना जाता है, ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व भी रखती है. ऐसा माना जाता है कि श्रीनगर में सुरम्य डल झील के सामने एक पहाड़ी के ऊपर स्थित इस प्राचीन स्थल का दौरा 9वीं शताब्दी के दौरान महान दार्शनिक आदि शंकराचार्य ने किया था. यह हिंदू और बौद्ध दोनों के लिए पूजनीय है, जिससे इसका सांस्कृतिक महत्व और भी बढ़ जाता है. पीएम ने इस बात की जानकारी करते हुए ट्वीट किया और लिखा ‘थोड़ी देर पहले श्रीनगर पहुंचने पर भव्य शंकराचार्य हिल को दूर से देखने का अवसर मिला.’ इसके साथ ही पीएम मोदी ने शंकराचार्य हिल की फोटो भी शेयर की.
इसे भी पढ़ें: “हर-हर मोदी, घर-घर मोदी…” पीएम के श्रीनगर दौरे को लेकर झूम उठा पूरा कश्मीर, जगह-जगह बज रहे ढोल, लग रहे नारे
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया स्वागत
पीएम मोदी का स्वागत करते हुए जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, “मैं यहां के सभी नागरिकों की तरफ से आपका हृदय से स्वागत करता हूं. पिछले 10 वर्षों में भारत के पीएम के रूप में जम्मू-कश्मीर का विकास आपकी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है. आपने यहां के लिए अपने जीवन का एक-एक पल समर्पित किया है. तीन दशकों तक जिस कश्मीर की वादी को आतंकवाद और अलगाववाद से लहूलुहान किया गया था वहां के शिखरों पर शांति और विकास की ध्वज लहलहा रही है.”
-भारत एक्सप्रेस
अभी हाल में तीन छात्रों की हत्या ने कनाडा की कानून व्यवस्था, भारतीयों की सुरक्षा…
दिल्ली हाई कोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले को लक्ष्मी पूरी की याचिका…
यहां हर वर्ष दिसंबर से अप्रैल तक भोलेनाथ बाबा बर्फानी के रूप में विराजमान होते…
भोपाल के मिंडोरा इलाके में एक लावारिस कार में बड़ी मात्रा में नकद और कीमती…
Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की…
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट…