आस्था

Varanasi: महाशिवरात्रि के लिए काशी तैयार, बाबा विश्वनाथ को लगी अयोध्या की हल्दी, ठंडाई-पान का लगा भोग

 Mahashivratri in Kashi : महाशिवरात्रि (8 मार्च) को लेकर बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी पूरी तरह से तैयार हो गई है. यहां पर अभी से शिव- पार्वती विवाहोत्सव का उत्सव दिखाई दे रहा है. विश्वनाथ मंदिर के महंत आवास पर आरंभ पर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया है. टेढ़ीनीम स्थित महंत आवास पर बाबा के रजत विग्रह का प्रतीक आगमन हुआ है. अयोध्या के रामायणी पं. वैद्यनाथ पांडेय के परिवार से भेजी गई हल्दी संध्याबेला में शिव को लगाई गई और बाबा को खास बनारसी ठंडई, पान और पंचमेवा का भोग लगाया गया. इस मौके पर महिलाएं ढोलक और मंजीरे के साथ मंगल गीत गाते हुए दिखाई दीं.

बसंत पंचमी पर हुआ था तिलकोत्सव 

बता दें कि बाबा श्री काशी विश्वनाथ की प्रतिमा तिलकोत्सव बसंत पंचमी पर हुआ था. हल्दी की रस्म के लिए गवनहिरयों की टोली संध्या बेला में महंत आवास पहुंची. बाबा का संजीव रत्न मिश्र ने विशेष राजसी-स्वरूप में श्रृंगार कर भोग लगाया. इसके उपरांत आरती उतारी गई. जहां एक तरफ मंगल गीतों का गान हो रहा था दूसरी तरफ बाबा को हल्दी लगाई जा रही थी. मांगलिक गीतों से महंत आवास गुंजायमान हो रहा था. ढोलक की थाप और मंजीरे की खनक के बीच शिव-पार्वती के मंगल दाम्पत्य की कामना पर आधारित गीत गाए गए. इस दौरान बाबा के भक्त नाचते हुए दिखाई दे रहे थे.

वृंदावन से आई भक्तों की टोली

बता दें कि शिवांजलि में वृंदावन से आए भक्तों की टोली ने बाबा के हल्दी के उत्सव के बाबा के समक्ष शिव-पार्वती प्रसंग को नृत्य की भंगिमाओं और भावों के माध्यम से जीवंत कर दिया, जिसे लोग देख मंत्रमुग्ध हो गए. नृत्य सेवा की शुरुवात उन्होंने अर्धांग से की और इसके बाद तमाम मंगल गीतों के माध्यम से माता पार्वती और बाबा भोले की महिमा गाई. तो वहीं हल्दी के पारंपरिक शिवगीतों में दूल्हे की खूबियों का बखान किया गया. शिव का सेहरा और पार्वती की मौरी कैसे तैयार की जा रही है. हल्दी की रस्म के बाद नजर उतारने के लिए ‘साठी क चाऊर चूमिय चूमिय..’ गीत गाकर महिलाओं ने भगवान शिव की रजत मूर्ति को चावल से चूमा.

ये भी पढ़ें-“हर-हर मोदी, घर-घर मोदी…” पीएम के श्रीनगर दौरे को लेकर झूम उठा पूरा कश्मीर, जगह-जगह बज रहे ढोल, लग रहे नारे 

5 प्रवेश द्वारों से मिलेगी भक्तों को बाबा विश्वनाथ के मंदिर में एंट्री

बता दें कि महाशिवरात्रि को देखते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर सज कर तैयार हो गया है. गत वर्ष की भांति इस बार भी बड़ी संख्या में भक्तों के पहुंचने के कयास के बीच शिवभक्तों की सुविधा के लिए मंदिर प्रशासन तैयारियों में जुटा है. इस बार 5 प्रवेश द्वारों से भक्तों को बाबा विश्वनाथ के दरबार में इंट्री मिलेगी. इसी के साथ ही भक्तों की निकासी के लिए भी अलग अलग रास्तों का चयन किया गया है. काशी विश्वनाथ धाम के गेट नंबर 4 के अलावा गंग द्वार, दुढ़ीराज, सरस्वती फाटक और नंदू फारिक गेट से भक्तों को एंट्री मिलेगी. तो वहीं बाबा का लाइव दर्शन भी भक्त कर सकेंगे. वाराणसी शहर के चौराहों पर स्मार्ट सिटी द्वारा लगाए गए एलईडी स्क्रीन पर भक्त शहर के प्रमुख चौराहों पर बाबा के लाइव दर्शन करेंगे. मालूम हो कि इस बार महाशिवरात्रि पर 10 लाख श्रद्धालु बाबा के दर्शन पूजन के लिए काशी आ सकते हैं. इसी को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने सभी इंतजाम किए हैं. काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा ने बताया कि 8 मार्च को मंगला आरती से लेकर 9 मार्च को 11 बजे तक लगातार 36 घंटे बाबा विश्वनाथ लाइव दर्शन देंगे. उन्होंने ये भी बताया कि, मंदिर के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर Shri Kashi Vishwanath Temple Trust पर लाइव प्रसारण होगा.

इनपुट-सौरभ अग्रवाल

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

फिनलैंड के दूतावास में ‘ऑल आई वॉन्ट फॉर क्रिसमस’ फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर

फिल्म में रूस-यूक्रेन युद्ध से विस्थापित शरणार्थियों की पीड़ा का सशक्त चित्रण किया गया है.…

9 mins ago

दिल्ली नगर निगम साउथ एक्सटेंशन-2 विद्यालय में मनाया गया विंटर कार्निवल, देखिए तस्वीरें

क्रिसमस विंटर कार्निवल थीम पर दिल्ली में एमसीडी विद्यालय साउथ एक्सटेंशन-2 मध्य क्षेत्र में भव्य…

26 mins ago

भारत ने दुनिया को दिखाई ताकत, जानें Global Fire Power Ranking में किस नंबर पर है

भारत की सैन्य ताकत पिछले कुछ वर्षों में लगातार बढ़ी है. भारत की सरकार ने…

31 mins ago

दिल्ली क्राइम ब्रांच की AHTU और AGS टीमों ने 2 नाबालिग और 2 युवतियों को किया बरामद

अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली के Jaitpur और Narela इलाकों से अपहृत युवतियों को नोएडा और…

46 mins ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने पूर्व ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत याचिका को किया खारिज

दिल्ली पुलिस ने पूजा खेडकर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में…

50 mins ago

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिस ट्रूडो की कुर्सी खतरे में…

अभी हाल में तीन छात्रों की हत्या ने कनाडा की कानून व्यवस्था, भारतीयों की सुरक्षा…

54 mins ago