Categories: देश

PM Modi 29 अक्टूबर को नई दिल्ली के ‘एम्स’ में जन औषधि केंद्र का शुभारंभ करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मंगलवार को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में एक नए जन औषधि केंद्र का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के साथ इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा भी मौजूद रहेंगे. यह नया केंद्र 1,724 वर्ग फुट में फैला है और यहां 2,047 से अधिक उच्च गुणवत्ता की जेनेरिक दवाएं और 300 से ज्यादा सर्जिकल उपकरण बहुत कम कीमत पर उपलब्ध होंगे.

स्वास्थ्य सेवाओं को किफायती बनाने का उद्देश्य

एम्स में इस जन औषधि केंद्र का उद्घाटन प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना (PMBJP) के तहत किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य भारत में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ और किफायती बनाना है. इस केंद्र का मुख्य उद्देश्य एम्स में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराना है. यहां उपलब्ध दवाओं में हृदय रोग, कैंसर, डायबिटीज, इंफेक्शन, एलर्जी, पेट संबंधी समस्याएं और पोषण से जुड़ी दवाएं शामिल होंगी. यह पहल हर दिन एम्स में इलाज के लिए आने वाले हजारों मरीजों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली, सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएगी.

देश भर में 14,000 से ज्यादा जन औषधि केंद्र

जन औषधि केंद्र की स्थापना सरकार की यह प्रतिबद्धता है कि आवश्यक दवाएं सभी के लिए उपलब्ध हों. फिलहाल पूरे भारत में 14,000 से अधिक जन औषधि केंद्र चल रहे हैं, जो रोजाना लगभग दस लाख लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचा रहे हैं. ये केंद्र देश के सबसे दूर दराज और पिछड़े क्षेत्रों में जीवनरक्षक सेवाएं पहुंचाते हैं, और 780 जिलों में काम कर रहे हैं. भारत सरकार ने अगले दो वर्षों में इन केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 25,000 तक ले जाने की महत्वाकांक्षी योजना बनाई गई है. यह विस्तार न केवल सस्ती स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता को बढ़ाएगा, बल्कि लाखों नागरिकों को उनकी जरूरत की दवाइयां सुलभ कराएगा.


ये भी पढ़ें- स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज पीएम मोदी से मुलाकात करने वडोदरा पहुंचे, फाइनल असेंबली लाइन प्लांट का करेंगे उद्घाटन


जेनेरिक दवाइयां किफायती दरों पर होंगी उपलब्ध

यह पहल उच्च गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाइयां किफायती दरों पर उपलब्ध कराएगी, जिससे उन लोगों को राहत मिलेगी जो लंबे समय से महंगी स्वास्थ्य सेवाओं का सामना कर रहे थे. यह स्वास्थ्य सेवाओं में समावेशिता की दिशा में एक बड़ा बदलाव है जो सरकार की स्वास्थ्य समता के प्रति प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है, जिससे कोई भी नागरिक गुणवत्ता युक्त इलाज से वंचित न रह जाए. एम्स का जन औषधि केंद्र एक स्वस्थ भारत की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक है, जो लोगों को सस्ती स्वास्थ्य सेवाओं का अधिकार देता है और देश में स्वास्थ्य सेवा के स्वरूप को मूल रूप से बदलने का प्रयास करता है.

-भारत एक्सप्रेस

आईएएनएस

Recent Posts

धनतेरस पर मंगलवार का संयोग, भूल से भी ना खरीदें ये सामना, नाराज हो सकते हैं हनुमान जी और कुबेर

Dhanteras 2024: इस साल धनतेरस 29 अक्टूबर को है. इस दिन मंगलवार का खास संयोग…

3 mins ago

पुल‍िस हिरासत मौत मामले की कांग्रेस ने की CBI जांच की मांग, पीड़ित परिजनों से मिले CM योगी

लखनऊ में पुलिस हिरासत में व्यापारी की मौत के मामले में सियासत गरमाती जा रही…

20 mins ago

विरोध प्रदर्शन को लेकर तेलंगाना विशेष पुलिस के 10 और कर्मचारी बर्खास्त

एडीजी संजय कुमार जैन ने कहा कि बर्खास्त कर्मियों ने बटालियनों के भीतर अशांति भड़काई,…

34 mins ago

धनतेरस की रात उत्तर दिशा में रख दें ये 1 चीज, तेजी से बढ़ेगा बैंक बैलेंस

Dhanteras 2024 Miraculous Remedy: धनतेरस, धन के देवता कुबेर को समर्पित है. ऐसे में धनतेरस…

38 mins ago

UP में उपचुनाव से पहले पार्टियों के बीच Poster War शुरू, संजय निषाद को बताया गया 27 का खेवनहार

UP के नौ सीटों पर हो रहे उपचुनाव के बीच पोस्टर की सियासत गरमा गई…

49 mins ago

सांसद Pappu Yadav को Lawrence Bishnoi गैंग से मिली जान से मारने की धमकी, Amit Shah से मांगी सुरक्षा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लिखे पत्र में सांसद पप्पू यादव ने कहा, "मैं एक…

1 hour ago