देश

मैं शीश महल बना सकता था, लेकिन मेरा सपना है कि देशवासियों को मिले पक्का घर: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्लीवासियों को 4,500 करोड़ की विभिन्न योजनाओं की सौगात दी. पीएम मोदी ने दिल्ली के अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्टमेंट में नवनिर्मित फ्लैटों की चाबियां लाभार्थियों को सौंपी और कहा कि देशवासियों को छत मिले ये उनका सपना है.

पीएम मोदी ने वर्चुअली दो शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिसमें नौरोजी नगर का वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और सरोजिनी नगर में जीपीआरए टाइप-II क्वार्टर, द्वारका में सीबीएसई का एकीकृत कार्यालय परिसर शामिल है. प्रधानमंत्री मोदी ने नजफगढ़ के रोशनपुरा में वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला भी वर्चुअली रखी.

जीवन स्तर बढ़ाने का होगा यह वर्ष

पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “यह वर्ष विश्व में भारत में अंतरराष्ट्रीय छवि को और सशक्त करने का होगा. यह वर्ष भारत को दुनिया का बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने का वर्ष होगा. यह वर्ष युवाओं को नए स्टार्टअप और एंटरप्रेन्योरशिप में आगे बढ़ाने का होगा. यह वर्ष कृषि क्षेत्र में नए कीर्तिमानों का होगा. यह वर्ष महिला नेतृत्व विकास के हमारे मंत्र को नई ऊंचाई देने का होगा. यह वर्ष जीवन जीने में आसानी और जीवन स्तर बढ़ाने का होगा.”

पीएम ने आगे कहा, “साल 2025 भारत के विकास के लिए अनेक नई संभावनाएं लेकर आ रहा है. दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनने की ओर हमारी यात्रा इस वर्ष और तेज होने वाली है. आज भारत, दुनिया में राजनीतिक और आर्थिक स्थिरता का प्रतीक बना है, 2025 में भारत की ये भूमिका और सशक्त होगी.”

अरविंद केजरीवाल पर पीएम का निशाना

प्रधानमंत्री मोदी ने बिना नाम लिए अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “देश भलीभांति जानता है कि मोदी ने कभी अपने लिए घर नहीं बनाया, लेकिन बीते 10 वर्षों में 4 करोड़ से अधिक लोगों का सपना पूरा किया है. मैं भी कोई शीश महल बना सकता था, लेकिन मेरे लिए तो मेरे देशवासियों को पक्का घर मिले, यही सपना था.”

पीएम मोदी ने आपातकाल का जिक्र करते हुए कहा, “जब देश उथल-पुथल भरे दौर से गुजर रहा था, इंदिरा गांधी की तानाशाही सरकार और आपातकाल के खिलाफ संघर्ष कर रहा था, तब मैं और मेरे कई साथी भूमिगत आंदोलन का हिस्सा थे. उस दौरान अशोक विहार मेरा निवास स्थान था और आज भी अशोक विहार जाने पर पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं.”

पीएम मोदी ने कहा, “आज पूरा देश एकजुट होकर विकसित भारत के निर्माण के लिए काम कर रहा है. हमारा संकल्प है कि हर नागरिक के पास पक्का मकान हो और हम इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं. इस लक्ष्य को हासिल करने में दिल्ली की अहम भूमिका है, यही वजह है कि भाजपा की केंद्र सरकार ने झुग्गियों की जगह पक्के मकान बनाने की पहल शुरू की है. ‘स्वाभिमान अपार्टमेंट्स,’ गरीबों के स्वाभिमान को, उनकी गरिमा को बढ़ाने वाले हैं. इन घरों के मालिक भले ही दिल्ली के अलग-अलग जगहों के लोग हों, लेकिन ये सब के सब मेरे परिवार के ही सदस्य हैं.”

आपकी आशाओं और नए सपनों का घर

प्रधानमंत्री ने लोगों को बधाई देते हुए कहा, “मैं विशेष रूप से उन साथियों, माताओं, बहनों को बधाई देता हूं, जिनकी एक तरह से नई जिंदगी शुरू हो रही है. झुग्गी की जगह पक्का घर, अपना घर, ये नई शुरुआत ही तो है. जिनको ये घर मिले हैं, ये उनके स्वाभिमान का घर है, ये आत्मसम्मान का घर है, ये नई आशाओं और नए सपनों का घर है. मैं आप सभी की खुशियों में आपके उत्सव का हिस्सा बनने यहां आया हूं.”

उन्होंने कहा, “विकसित भारत बनाने में बहुत बड़ी भूमिका हमारे शहरों की है. जहां दूर-दूर से लोग सपने लेकर आते हैं और बड़ी ईमानदारी से उन सपनों को पूरा करने में जिंदगी खपा देते हैं. इसलिए केंद्र की भाजपा सरकार शहरों में रहने वाले हर परिवार को क्वालिटी ऑफ लाइफ देने में जुटी है.”

नहीं खर्च हो सकी शिक्षा अभियान की आधी धनराशि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “एक ओर केंद्र सरकार दिल्ली में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए पूरी निष्ठा से प्रयास कर रही है, वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार झूठे दावों में लगी हुई है. पिछले दस वर्षों से राज्य सरकार में मौजूद लोग यहां की शिक्षा व्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित कर चुके हैं. भारत सरकार द्वारा समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत जो धनराशि प्रदान की गई, उसका आधा हिस्सा भी सही तरीके से शिक्षा पर खर्च नहीं हुआ.”

शराब नीति से लेकर स्कूलों तक चारो तरफ घोटाले

उन्होंने आगे कहा, “दिल्ली देश की राजधानी है, यहां के नागरिकों को अच्छे शासन का अधिकार है. उन्होंने सुशासन का सपना देखा था, लेकिन पिछले एक दशक से दिल्ली गंभीर संकटों में उलझी हुई है. अन्ना हजारे जी के आंदोलन का सहारा लेकर कुछ बेईमान तत्वों ने दिल्ली को तबाही की ओर धकेल दिया. शराब नीति से लेकर स्कूलों में, स्वास्थ्य सुविधाओं से लेकर प्रदूषण नियंत्रण तक हर क्षेत्र में घोटाले किए गए. यहां तक कि भर्तियों में भी घोटाले हुए. जो लोग कभी दिल्ली के विकास की बात करते थे, वे ही आज उसके विनाश का कारण बन गए हैं. आम आदमी पार्टी दिल्ली पर आपदा बनकर टूट पड़ी है.”

-भारत एक्सप्रेस

Ashutosh Kumar Rai

आशुतोष कुमार राय, भारत एक्सप्रेस के साथ बतौर सब एडिटर जुड़े हैं और करीब 7 वर्ष से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले आशुतोष, पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हैं. क्रिकेट, लाइफस्टाइल और राजनीति में खास दिलचस्पी है. देश-दुनिया और राजनीति की लेटेस्ट खबरों, विश्लेषण, इनसाइड स्टोरी और अपडेट्स के लिए आशुतोष को फॉलो करें… X Account: @AshuRai208

Recent Posts

“कालकाजी की सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों जैसा…”, रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान पर मचा सियासी कोहराम

कांग्रेस ने बिधूड़ी के बयान पर तीखा विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि यह बयान…

3 mins ago

Jasprit Bumrah का असाधारण प्रदर्शन भी नहीं बचा सका Border-Gavaskar Trophy, क्या थे भारत की हार के कारण?

भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा. अब भारतीय…

7 mins ago

अब्दुजमार्ह में संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान में 4 नक्सली ढेर, DRG हेड कांस्टेबल शहीद, हथियारों का जखीरा बरामद

छत्तीसगढ़ के अब्दुजमार्ह क्षेत्र में एक संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान के दौरान 4 नक्सलियों और…

35 mins ago

चीन में श्वसन रोगों के बढ़ते मामलों के बाद भारत ने बढ़ाई अपनी सतर्कता, स्वास्थ्य मंत्रालय ने की उच्च स्तरीय बैठक

चीन में श्वसन रोगों के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र, भारत ने अपनी सतर्कता बढ़ा दी…

43 mins ago

पीएम मोदी ने नमो भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, बच्चों के साथ साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक किया सफर

पीएम मोदी ने आज (5 जनवरी) दिल्ली में हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का…

1 hour ago

दिल्ली में पोस्टर वार, ‘AAP’ ने BJP से पूछा दूल्हा कौन? भाजपा ने दिया ये जवाब

आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया. 14 सेकंड…

2 hours ago