Pannun Assassination Conspiracy: भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता पर अमेरिका की ओर से लगाए गए आरोपों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है. पीएम मोदी ने कहा कि अगर कोई भी देश हमें जानकारी देता है तो हम उसपर गौर करेंगे. भारत के किसी भी नागरिकों ने कुछ सही या गलत किया है तो उसपर ध्यान देने के लिए तैयार हैं. हमारी प्रतिबद्धता कानून के शासन के प्रति है.
बता दें कि हाल ही में निखिल गुप्ता पर खालिस्तानी आतंकी और अलगाववादी संगठन सिख फॉर जस्टिस के जनरल काउंसिल गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश रचने का आरोप अमेरिका ने लगाया था. जिसको लेकर भारत से अमेरिका तक हड़कंप मच गया था. माना जा रहा था इन आरोपों के बाद दोनों देशों के रिश्तों में दरार आ सकती है.
पीएम ने ब्रिटिश अखबर फाइनेंशियल टाइम्स को इंटरव्यू दिया था. जिसमें पीएम मोदी ने कहा था कि विदेशों में छिपे कुछ चरमपंथी समूह अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर डराने-धमकाने और हिंसा भड़काने में लगे हुए हैं. पीएम मोदी ने इंटरव्यू के दौरान ये भी कहा था कि सुरक्षा और आतंकवाद विरोधी सहयोग दोनों देशों के बीच साझेदारी का प्रमुख अंग रहा है. इसलिए मुझे नहीं लगता है कि कुछ घटनाओं को दोनों देशों के राजनयिक संबंधों से जोड़ना ठीक है.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि “हमें इस बात को स्वीकार करने की जरूरत है कि हम बहुपक्षवाद के युग में रह रहे हैं, दुनिया एकदूसरे से जुड़ी होने के साथ ही दूसरे पर निर्भर भी है. यही वास्तविकता हमें मजबूर करती है कि दूसरे के प्रति सहयोग के लिए सभी मामलों में पूर्ण सहमति नहीं हो सकती है.”
बता दें कि अमेरिका के न्याय विभाग ने आरोप लगाया था कि 52 साल के एक भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता, जो भारत सरकार का एक कर्मचारी है, उसने न्यूयॉर्क शहर के निवासी की हत्या की साजिश रची थी. हालांकि अमेरिका के न्याय विभाग ने खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के नाम का कहीं भी जिक्र नहीं किया था.
-भारत एक्सप्रेस
Delhi High Court: हाई कोर्ट ने यह टिप्पणी प्रतिबंधित इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (ISKP) से…
Jhansi Hospital Fire: झांसी के मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में हुए हादसे पर प्रधानमंत्री…
Surya Gochar in Scorpio: सूर्य का वृश्चिक राशि में प्रवेश हो चुका है. सूर्य के…
IND vs SA T20: संजू सैमसन और तिलक वर्मा की रिकॉर्ड साझेदारी और अर्शदीप सिंह…
Jhansi Hospital Fire: झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू, पीएम मोदी…
Lakshmir Bhandar Scheme: पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार की ओर से लक्ष्मी भंडार स्कीम…