Pannun Assassination Conspiracy: भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता पर अमेरिका की ओर से लगाए गए आरोपों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है. पीएम मोदी ने कहा कि अगर कोई भी देश हमें जानकारी देता है तो हम उसपर गौर करेंगे. भारत के किसी भी नागरिकों ने कुछ सही या गलत किया है तो उसपर ध्यान देने के लिए तैयार हैं. हमारी प्रतिबद्धता कानून के शासन के प्रति है.
बता दें कि हाल ही में निखिल गुप्ता पर खालिस्तानी आतंकी और अलगाववादी संगठन सिख फॉर जस्टिस के जनरल काउंसिल गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश रचने का आरोप अमेरिका ने लगाया था. जिसको लेकर भारत से अमेरिका तक हड़कंप मच गया था. माना जा रहा था इन आरोपों के बाद दोनों देशों के रिश्तों में दरार आ सकती है.
पीएम ने ब्रिटिश अखबर फाइनेंशियल टाइम्स को इंटरव्यू दिया था. जिसमें पीएम मोदी ने कहा था कि विदेशों में छिपे कुछ चरमपंथी समूह अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर डराने-धमकाने और हिंसा भड़काने में लगे हुए हैं. पीएम मोदी ने इंटरव्यू के दौरान ये भी कहा था कि सुरक्षा और आतंकवाद विरोधी सहयोग दोनों देशों के बीच साझेदारी का प्रमुख अंग रहा है. इसलिए मुझे नहीं लगता है कि कुछ घटनाओं को दोनों देशों के राजनयिक संबंधों से जोड़ना ठीक है.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि “हमें इस बात को स्वीकार करने की जरूरत है कि हम बहुपक्षवाद के युग में रह रहे हैं, दुनिया एकदूसरे से जुड़ी होने के साथ ही दूसरे पर निर्भर भी है. यही वास्तविकता हमें मजबूर करती है कि दूसरे के प्रति सहयोग के लिए सभी मामलों में पूर्ण सहमति नहीं हो सकती है.”
बता दें कि अमेरिका के न्याय विभाग ने आरोप लगाया था कि 52 साल के एक भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता, जो भारत सरकार का एक कर्मचारी है, उसने न्यूयॉर्क शहर के निवासी की हत्या की साजिश रची थी. हालांकि अमेरिका के न्याय विभाग ने खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के नाम का कहीं भी जिक्र नहीं किया था.
-भारत एक्सप्रेस
कुवैत के उत्तरी इलाके में पुरातत्वविदों ने एक चौंकाने वाली खोज की है. यहां 7,000…
कॉन्सर्ट के दौरान अपने फैंस को संबोंधित करते हुए उन्होंने सरकार की ओर से जारी…
भारत, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका WTC में फाइनल में क्वालिफाई करने के लिए मजबूत दावेदारी…
रुद्राक्ष वाले बाबा गीतानंद गिरी ने कहा कि हिन्दू सनातन धर्म के लिए तपस्या हमारा…
Farhan Akhtar Film: बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में देने वाले स्टार फरहान अख्तर तीन साल से…
ट्राई के नेतृत्व में इन संयुक्त प्रयासों के परिणामस्वरूप सभी प्रमुख पीई ने अब एक्सेस…