देश

PM Modi In US: प्रधानमंत्री ने जिल बाइडेन को भेंट किया 7.5 कैरेट का ग्रीन डायमंड, राष्ट्रपति को तोहफे में दी ये चीजें…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राजकीय दौरे पर हैं. बीते बुधवार को पीएम मोदी ने योग दिवस के मौके पर न्यूयॉर्क में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. वहीं पीएम मोदी ने व्हाइट हाउस में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और यूएस की फर्स्ट लेडी डॉ. जिल बाइडेन से मुलाकात की. इस दौरान एकदूसरे से गिफ्ट एक्सचेंज किए गए. पीएम मोदी ने डॉ. जिल बाइडेन को 7.5 कैरेट का ग्रीन डायमंड भेंट किया तो वहीं राष्ट्रपति बाइडेन को एक चंदन का डिब्बा दिया.

 

राष्ट्रपति को तोहफे में दिया मैसूर चंदन की लकड़ी का डिब्बा

पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को जितने भी तोहफे दिए हैं, उनमें भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई देने के साथ ही अलग-अलग राज्यों से जुड़ी चीजें भी शामिल हैं. पीएम ने जिस चंदन के डिब्बे को राष्ट्रपति को भेंट किया है, उसे जयपुर के एक शिल्पकार ने हाथ से बनाया था. इस डिब्बे को मैसूर चंदन की लड़की से बनाया गया है. डिब्बे में भगवान गणेश की एक मूर्ति रखी हुई है. जिसे कोलकाता के पांचवीं पीढ़ी के चांदी कारीगरों के एक परिवार ने बनाया था.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस को घेरने के लिए बीजेपी का मेगा प्लान तैयार, आपातकाल के बारे में युवा पीढ़ी को बताएगी भाजपा

पीएम मोदी ने डिब्बे में 10 चांदी के सिक्के भी दिए हैं. इन सिक्कों को भारतीय संस्कृति के अनुरूप 10 दानों को बताते हैं. जिसमें पहला गौ दान, भूमि दान, तिल दान, हिरण्यदान (सोने का दान), रौप्यदान (चांदी का दान) और लवणदान यानी कि नमक का दान शामिल है.

पीएम मोदी के सम्मान में होगा राजकीय भोज

गौरतलब है कि पीएम मोदी विशेष निमंत्रण पर अमेरिका के दौरे पर हैं. जहां पीएम मोदी के सम्मान में आज राजकीय भोज का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा उन्हें 21 तोपों की सलामी दी जाएगी. पीएम मोदी इस दौरे में अमेरिका के तमाम उद्योगपतियों, थिंकटैंक के सदस्यों और ट्विटर के सीईओ एलन मस्क से मुलाकात की थी.

-भारत एक्सप्रेस

Shailendra Verma

Recent Posts

Stock Market: शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुला, 600 अंक उछला Sensex

बाजार का रुख सकारात्मक रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,223 शेयर हरे निशान में…

12 mins ago

खाड़ी के कई देश पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा देने से क्यों कर रहे इनकार?

पिछले कुछ वर्षों में, पाकिस्तान से बड़ी संख्या में संदिग्ध यात्री विदेश गए हैं जो…

1 hour ago

बड़ी खबर! खालिस्तानी कमांडो फोर्स के तीन आतंकियों को यूपी और पंजाब पुलिस ने किया ढेर, दो AK-47 बरामद

उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस ने पीलीभीत में संयुक्त कार्रवाई में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के…

1 hour ago

Delhi Air Pollution: शीतलहर के बीच दिल्ली में फिर से होने लगी घुटन, AQI ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंचा

प्रदूषण की स्थिति बिगड़ने के बाद 16 दिसंबर से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ग्रेडेड…

2 hours ago