देश

Mann ki baat: पीएम मोदी ने 110वीं बार किया संबोधित बोले- आज गांव-गांव में ड्रोन दीदी की चर्चा, हर कोई उनकी बात कर रहा

PM Narendra Modi Mann Ki Baat Speech: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज 110वीं बार देश के लोगों को रेडियो प्रोग्राम मन की बात कार्यक्रम के जरिए संबोधित किया. ये इस साल का दूसरा मन की बात कार्यक्रम था. इससे पिछले संस्करण में पीएम मोदी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर चर्चा की थी. इसके अलावा लोकसभा चुनावों को देखते हुए पीएम ने पहली बार वोट डालने जा रहे युवा वोटर को अपना वोटर कार्ड बनवाने के लिए भी कहा था.

पीएम ने 110वें एपिसोड की शुरुआत महिला दिवस के जिक्र से की. पीएम ने कहा कि कुछ दिन बाद 8 मार्च को हम महिला दिवस मनाएंगे. यह विशेष दिन देश की विकास यात्रा में नारी शक्ति के योगदान को सलाम करने का अवसर है. महान कवि भरतियार जी ने कहा है कि दुनिया तभी समृद्ध होगी जब महिलाओं को समान अवसर मिलेंगे. कुछ साल पहले तक किसने सोचा था कि हमारे देश में गांवों में रहने वाली महिलाएं भी ड्रोन उड़ाएंगी. लेकिन आज ये संभव हो रहा है. आज गांव-गांव में ड्रोन दीदी की इतनी चर्चा है, हर किसी की जुबान पर ‘नमो ड्रोन दीदी, नमो ड्रोन दीदी’ है. हर कोई उनके बारे में बात कर रहा है.

पीएम ने आगे कहा कि कुछ दिनों बाद 3 मार्च को विश्व वन्यजीव दिवस है. यह दिन वन्यजीवों के संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है. इस वर्ष विश्व वन्यजीव दिवस की थीम में डिजिटल नवाचार को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है. पीएम मोदी ने कहा कि बेंगलुरु की एक कंपनी ने ‘बघीरा’ और ‘गरुड़’ नाम से ऐप तैयार किया है. ‘बघीरा’ ऐप से जंगल सफारी के दौरान वाहनों की गति और अन्य गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी.

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले कुछ सालों में सरकार के प्रयासों से देश में बाघों की संख्या बढ़ी है. महाराष्ट्र के चंद्रपुर के टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या 250 के आंकड़े को पार कर गई है. यहां कैमरे लगे हैं जिन्हें गांव और जंगल की सीमा पर स्थापित किया गया है. जब भी कोई बाघ गांव के करीब आता है तो स्थानीय लोगों को एआई की मदद से उनके मोबाइल फोन पर अलर्ट मिल जाता है.

पीएम मोदी ने पशुपालन पर बात करते हुए कहा कि हम अक्सर बात को गाय और भैंस तक ही सीमित रखते हैं लेकिन बकरियां भी एक महत्वपूर्ण पशुधन है जिसके बारे में ज्यादा चर्चा नहीं होती है. देश के अलग-अलग इलाकों में भी कई लोग बकरी पालन से जुड़े हुए हैं. ओडिशा के कालाहांडी में, बकरी पालन ग्रामीणों की आजीविका का एक प्रमुख स्रोत बन रहा है और उनके जीवन स्तर को भी बढ़ा रहा है.

हम हजारों वर्षों से प्रकृति और वन्य जीवन के साथ सह-अस्तित्व की भावना से रह रहे हैं. इसका अनुभव आप स्वयं कर सकेंगे. अगर आप कभी महाराष्ट्र के मेलघाट टाइगर रिजर्व जाएं. इस बाघ अभ्यारण्य के पास खटकाली गांव में रहने वाले आदिवासी परिवारों ने सरकार की मदद से अपने घरों को होमस्टे में बदल दिया है.

 

Rakesh Choudhary

राकेश चौधरी भारत एक्सप्रेस वेबसाइट में सीनियर कंटेट राइटर के पद कार्यरत हैं। पिछले 6 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में काम कर रहे हैं। मूलरूप से जोधपुर (राजस्थान) के रहने वाले हैं। दिल्ली से पत्रकारिता और पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2018 में अमर उजाला डिजिटल (नोएडा) से की। इसके बाद समाचार प्लस, दैनिक जागरण, Inshorts मीडिया, News 24 और डीडी स्पोर्ट्स में भी अपनी सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया में रहने हुए पाॅलिटिकल बीट पर काम किया।

Recent Posts

25 नवंबर से शुरू होने जा रहा संसद का शीतकालीन सत्र, वक्फ बिल और ‘One Nation One Election’ बिल हो सकता है पास

संसदीय कार्य मंत्री ने एक्स पर पोस्ट कर बताया, "भारत सरकार की सिफारिश पर, माननीय…

34 mins ago

Bangladesh Electricity Crisis: अडानी भरोसे बांग्लादेश! अगर नहीं किया भुगतान तो अंधेरे में आ जाएगा देश

बांग्लादेश की ऊर्जा जरूरत का बड़ा हिस्सा अडानी पावर झारखंड लिमिटेड (APJL) से आता है,…

51 mins ago

Mahakumbh 2025: क्या है भीष्म क्यूब? जिसे आपात स्थितियों से निपटने के लिए मेला क्षेत्र में तैनात करेगी योगी सरकार

गौरतलब है कि इसी साल अगस्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी यूक्रेन यात्रा के…

1 hour ago

भारत की WTC फाइनल की डगर हुई कठिन, ऑस्‍ट्रेलिया को 4-0 से देना होगा मात

विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र में अभी 18 टेस्‍ट बचे हैं और पांच टीम अभी…

1 hour ago

Telangana: हैदराबाद में एक बार फिर मंदिर में हुई तोड़फोड़, एक संदिग्ध हिरासत में लिया गया

सुबह जब एयरपोर्ट कॉलोनी स्थित मंदिर के पुजारी दैनिक अनुष्ठान के लिए आए तो उन्हें…

2 hours ago

Fitistan Ek Fit Bharat: 17 नवंबर को 244वें सैपर्स दिवस पर SBI सीएमई सोल्जरथॉन का होगा आयोजन

फिटिस्तान –एक फिट भारत, भारत की सबसे बड़ी समुदाय-संचालित फिटनेस पहल है, जिसकी स्थापना मेजर…

2 hours ago