Ali Ahmad: मारे गए माफिया अतीक अहमद के बेटे अली से जेल में किसी के भी मिलने पर अब बैन लगा दिया गया है. जानकारी सामने आ रही है कि हाल ही में अली अहमद के नाम से सोशल मीडिया पर एक पर्चा वायरल हुआ था. इसी के बाद नैनी सेंट्रल जेल प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. जेल प्रशासन ने अली अहमद की गतिविधियों पर भी निगरानी और बढ़ा दी है.
सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में नैनी सेंट्रल जेल में बंद अतीक अहमद के बेटे अली अहमद के नाम से एक पर्चा सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें किसी दल का इसमें नाम तो नहीं लिखा गया था, लेकिन सपा और भाजपा के विरोध का जिक्र हुआ था. माना जा रहा है कि इस पत्र के जरिए बसपा के समर्थन में लोगों से मतदान करने का आह्वान किया गया था. पत्र में कहा गया था, “पुलिस मेरे भाई, पिता और चाचा को पहले ही मुठभेड़ में मार चुकी है और अब वे मुझे मारने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस एनकाउंटर के लिए मेरी मां शाइस्ता परवीन की तलाश कर रही है. कृपया किसी के बहकावे में न आएं और मैंने जो लिखा है उस पर ध्यान दें. मैं अतीक अहमद का बेटा आपका समर्थन चाहता हूं.”
ये भी पढ़ें- Guddu Muslim: बमबाज गुड्डू मुस्लिम बचपन से ही था खूंखार, बहन नसरीन ने खोली उसकी कुंडली
गौरतलब है कि बीते वर्ष 5 करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में अली अहमद ने खुद को पुलिस के हवाले किया था. इसी के बाद उसे जेल भेज दिया गया था. तब से वह जेल में ही बंद है, लेकिन 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या होने के बाद अतीक का नाम सामने आने पर जेल में उसकी निगरानी बढ़ा दी गई थी. अब पर्चे वाली बात सामने आने के बाद उसकी सिक्योरिटी और कड़ी कर दी गई है. अली अहमद को हाई सिक्योरिटी सेल में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखा गया है.
बता दें कि 24 फरवरी को दिन-दहाड़े उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में अतीक अहमद के साथ ही उसके पूरे परिवार पर मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले में ही गुड्ड़ू मुस्लिम के साथ ही अतीक की बीवी शाइस्ता, अशरफ की बीवी जैनब और अतीक की बहन आयशा नूरी फरार हैं.
-भारत एक्सप्रेस
सीएम योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट पर तैयारियों का जायजा लिया. जनवरी के प्रथम सप्ताह तक…
पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली की तबीयत अचानक खराब हो गई है. उनकी हालत काफी…
मकोका मामले में गिरफ्तार आप विधायक नरेश बालियान की जमानत याचिका पर राऊज एवेन्यु कोर्ट…
प्रख्यात फिल्म कलाकार संजय मिश्र सोमवार को संगम की सैर पर थे. उन्होंने महाकुम्भ की…
इस कार्यक्रम में दिल्ली के ट्रांस यमुनावर्ती क्षेत्र से लगभग 247 शिक्षक शामिल हुए. इस…
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में समीक्षा बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में सभी से…