सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि मैं रोजाना भगवान की पूजा करता हूं और साल 2019 में मैंने अयोध्या विवाद (Ayodhya Dispute) का समाधान निकालने के लिए भगवान से प्रार्थना की थी. उन्होंने कहा कि अगर किसी में आस्था है तो भगवान (God) हमेशा कोई रास्ता निकाल लेंगे.
सीजेआई चंद्रचूड़ उस पांच सदस्यीय पीठ का हिस्सा थे, जिसने दशकों पुराने राम मंदिर और बाबरी मस्जिद विवाद को सुलझाया था. अयोध्या में राम मंदिर का शुभारंग इस वर्ष जनवरी में हुआ था. सीजेआई चंद्रचूड़ ने इसी साल मंदिर का दौरा कर रामलला के दर्शन किए थे.
सीजेआई चंद्रचूड़ ने महाराष्ट्र में पुणे जिले के खेड़ तालुका में स्थित अपने पैतृक गांव में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘कई बार ऐसा होता है कि हमारे पास केस है, मगर उसका समाधान नहीं मिल पाता है. अयोध्या विवाद में भी कुछ ऐसा ही हुआ है, यह मामला लगभग तीन महीनों तक मेरे पास था. मैं भगवान के सामने बैठा और उनसे कहा कि उन्हें इसका समाधान ढूंढना होगा.’
उन्होंने कहा, ‘मैं रोजाना भगवान की पूजा करता हूं और उस दिन भी मैंने ऐसा ही किया. मैं परमेश्वर के सामने बैठ गया और उनसे कहा कि अब आप मेरे लिए रास्ता ढूंढें. अगर आपको उनमें विश्वास है, तो भगवान आपके लिए एक रास्ता खोज देंगे. उनके सामने मैंने एक सवाल किया कि इससे बाहर निकलने का रास्ता कैसे खोजा जाए? मैंने भगवान से प्रार्थना की और मामले का फैसला करने से पहले उनसे मदद मांगी.’
सीजेआई ने कहा, ‘भगवान ने मेरे लिए भी एक रास्ता ढूंढ लिया. मैं हर जगह घूम चुका हूं. अनेक स्थानों के मंदिर देखे हैं. मुझे कन्हेरसर का श्री यामी देवी मंदिर बहुत पसंद है. श्री यामी देवी की कृपा से मैं भारत का मुख्य न्यायाधीश बन पाया. मुझे सम्मान देने के लिए मैं यहां के लोगों का आभारी हूं.’
ये भी पढ़ें: Supreme Court ने RTE Act का पालन न करने वाले मदरसों को बंद करने की NCPCR की सिफारिश पर लगाई रोक
बता दें कि 9 नवंबर 2019 को तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई, जस्टिस शरद बोबडे, जस्टिस डीवाई धनंजय चंद्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एस. अब्दुल नजीर की पांच जजों की बेंच ने अयोध्या विवाद पर ऐतिहासिक फैसला सुनाया था. पीठ ने विवादित भूमि हिंदू पक्ष को देकर मामले को सुलझा लिया. पीठ ने यह भी फैसला सुनाया था कि अयोध्या में किसी अन्य जगह पांच एकड़ जमीन पर मस्जिद बनाई जाएगी, जिसे मुस्लिम पक्ष को आवंटित किया जाएगा.
कांग्रेस नेता उदित राज (Udit Raj) ने सोमवार को मुख्य न्यायाधीश पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर मुख्य न्यायाधीश ने इसके लिए प्रार्थना की होती तो कई अन्य मुद्दे भी सुलझ गए होते और आम आदमी को न्याय मिल जाता.
पूर्व सांसद और असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज ने एक पोस्ट में कहा, ‘मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ जी ने कहा कि उन्होंने अयोध्या मुद्दे के समाधान को लेकर भगवान से प्रार्थना की थी. कुछ और मुद्दों पर प्रार्थना करते तो उसका भी समाधान हो जाता जैसे एक आम आदमी हाईकोर्ट (High Court) और सुप्रीम कोर्ट से बिना पैसे के न्याय ले पाता. ED, CBI और आयकर विभाग (IT) का दुरुपयोग बंद हो जाता.’
(समाचार एजेंसी आईएएनएस से इनपुट के साथ)
-भारत एक्सप्रेस
देशभर में नववर्ष पर 600 करोड़ की शराब बिकी, जिसमें उत्तर प्रदेश अव्वल रहा. दिल्ली-एनसीआर…
महाकुम्भ 2025 के आयोजन को लेकर सीएम योगी के निर्देश पर 550 शटल बसें चलेंगी.…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर डिजिटल तकनीक का उपयोग किया गया है, जिसमें…
Mahakumbh 2025: महानिर्वाणी अखाड़े की छावनी प्रवेश यात्रा में नारी शक्ति का भी विशेष स्थान…
लालू यादव के INDIA गठबंधन में फिर से शामिल होने के "दरवाजे खुले हैं" वाले…
दिल्ली हाईकोर्ट ने एम्स के चिकित्सा अधीक्षक और पुलिस आयुक्त को आदेश दिया कि यौन…