Categories: देश

Ayodhya विवाद का समाधान निकालने के लिए मैंने भगवान से की थी प्रार्थना: CJI DY Chandrachud

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि मैं रोजाना भगवान की पूजा करता हूं और साल 2019 में मैंने अयोध्या विवाद (Ayodhya Dispute) का समाधान निकालने के लिए भगवान से प्रार्थना की थी. उन्होंने कहा कि अगर किसी में आस्था है तो भगवान (God) हमेशा कोई रास्ता निकाल लेंगे.

सीजेआई चंद्रचूड़ उस पांच सदस्यीय पीठ का हिस्सा थे, जिसने दशकों पुराने राम मंदिर और बाबरी मस्जिद विवाद को सुलझाया था. अयोध्या में राम मंदिर का शुभारंग इस वर्ष जनवरी में हुआ था. सीजेआई चंद्रचूड़ ने इसी साल मंदिर का दौरा कर रामलला के दर्शन किए थे.

रोजाना पूजा करता हूं: CJI

सीजेआई चंद्रचूड़ ने महाराष्ट्र में पुणे जिले के खेड़ तालुका में स्थित अपने पैतृक गांव में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘कई बार ऐसा होता है कि हमारे पास केस है, मगर उसका समाधान नहीं मिल पाता है. अयोध्या विवाद में भी कुछ ऐसा ही हुआ है, यह मामला लगभग तीन महीनों तक मेरे पास था. मैं भगवान के सामने बैठा और उनसे कहा कि उन्हें इसका समाधान ढूंढना होगा.’

उन्होंने कहा, ‘मैं रोजाना भगवान की पूजा करता हूं और उस दिन भी मैंने ऐसा ही किया. मैं परमेश्वर के सामने बैठ गया और उनसे कहा कि अब आप मेरे लिए रास्ता ढूंढें. अगर आपको उनमें विश्वास है, तो भगवान आपके लिए एक रास्ता खोज देंगे. उनके सामने मैंने एक सवाल किया कि इससे बाहर निकलने का रास्ता कैसे खोजा जाए? मैंने भगवान से प्रार्थना की और मामले का फैसला करने से पहले उनसे मदद मांगी.’

देवी यामी की कृपा से CJI बना

सीजेआई ने कहा, ‘भगवान ने मेरे लिए भी एक रास्ता ढूंढ लिया. मैं हर जगह घूम चुका हूं. अनेक स्थानों के मंदिर देखे हैं. मुझे कन्हेरसर का श्री यामी देवी मंदिर बहुत पसंद है. श्री यामी देवी की कृपा से मैं भारत का मुख्य न्यायाधीश बन पाया. मुझे सम्मान देने के लिए मैं यहां के लोगों का आभारी हूं.’


ये भी पढ़ें: Supreme Court ने RTE Act का पालन न करने वाले मदरसों को बंद करने की NCPCR की सिफारिश पर लगाई रोक


बता दें कि 9 नवंबर 2019 को तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई, जस्टिस शरद बोबडे, जस्टिस डीवाई धनंजय चंद्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एस. अब्दुल नजीर की पांच जजों की बेंच ने अयोध्या विवाद पर ऐतिहासिक फैसला सुनाया था. पीठ ने विवादित भूमि हिंदू पक्ष को देकर मामले को सुलझा लिया. पीठ ने यह भी फैसला सुनाया था कि अयोध्या में किसी अन्य जगह पांच एकड़ जमीन पर मस्जिद बनाई जाएगी, जिसे मुस्लिम पक्ष को आवंटित किया जाएगा.

Congress नेता ने उठाए सवाल

कांग्रेस नेता उदित राज (Udit Raj) ने सोमवार को मुख्य न्यायाधीश पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर मुख्य न्यायाधीश ने इसके लिए प्रार्थना की होती तो कई अन्य मुद्दे भी सुलझ गए होते और आम आदमी को न्याय मिल जाता.

पूर्व सांसद और असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज ने एक पोस्ट में कहा, ‘मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ जी ने कहा कि उन्होंने अयोध्या मुद्दे के समाधान को लेकर भगवान से प्रार्थना की थी. कुछ और मुद्दों पर प्रार्थना करते तो उसका भी समाधान हो जाता जैसे एक आम आदमी हाईकोर्ट (High Court) और सुप्रीम कोर्ट से बिना पैसे के न्याय ले पाता. ED, CBI और आयकर विभाग (IT) का दुरुपयोग बंद हो जाता.’

(समाचार एजेंसी आईएएनएस से इनपुट के साथ)

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express

Recent Posts

Delhi: यमुना में झाग को लेकर गर्मायी Politics, AAP ने BJP पर लगाया आरोप तो कांग्रेस ने कहा- डुबकी लगाएं Kejriwal

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सवाल उठाया कि जब छठ पूजा पास आती…

6 mins ago

JNU के छात्र शरजील इमाम की जमानत याचिका पर 25 अक्टूबर को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

शरजील इमाम पर देशद्रोह और UAPA के तहत मामला चल रहा है. वह 2019- 20…

27 mins ago

Pollution को लेकर हरकत में आई NGT, नोटिस जारी कर UP समेत 9 राज्यों के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से मांगा जवाब

दिल्ली एनसीआर में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण में मामले में राष्ट्रीय हरित क्रांति (एनजीटी) ने…

37 mins ago

Commonwealth Games 2026: ग्लासगो में नहीं खेले जाएंगे क्रिकेट, हॉकी और कुश्ती समेत ये खेल

Commonwealth Games 2026: 2026 में ब्रिटेन के ग्लासगो में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स से कई…

1 hour ago

Uttar Pradesh: CM योगी ने SGPGI लखनऊ में कई परियोजनाओं का किया शिलान्यास और लोकार्पण

सीएम योगी ने एसजीपीजीआई में 1147 करोड़ रुपये की एडवांस डायबिटीज सेंटर, टेली आईसीयू, सलोनी…

1 hour ago

यूपी मदरसा बोर्ड पर Supreme Court ने सुरक्षित रखा फैसला, कहा- ‘धर्मनिरपेक्षता का अर्थ है जियो और जीने दो’

यूपी मदरसा बोर्ड शिक्षा अधिनियम 2004 को असंवैधानिक घोषित करने के इलाहाबाद हाई कोर्ट के…

1 hour ago