छत्तीसगढ़ के एक किसान को बैंक से लोन लेने के लिए इतने पापड़ बेलने पड़ेंगे, ये उसने सपने में भी नहीं सोचा था. खबर ये है कि मोटी रकम खर्च करने के बाद भी किसान को लोन नसीब नहीं हो सका है. इस मामले में किसान ने एसडीएम कार्यालय में शिकायत दर्ज कराकर बैंक मैनजर के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है.
ये मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मस्तूरी इलाके का है. पीड़ित किसान की पहचान मस्तूरी के सरगंवा गांव के निवासी रूपचंद मनहर के रूप में रूप में हुई है. किसान ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के मैनेजर पर लोन के लिए रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. मैनेजर की पहचार सुमन कुमार चौधरी के रूप में हुई है. किसान का आरोप है कि बैंक मैनेजर ने लोन पास करने के बदले 10 प्रतिशत कमीशन की मांग की थी.
12 लाख रुपये का लोन
नई दुनिया की रिपोर्ट के अनुसार, किसान को अपने पोल्ट्री व्यवसाय के लिए 12 लाख रुपये के लोन की जरूरत थी तो उसने बैंक मैनेजर से संपर्क किया. आरोप है कि उन्होंने लोन पास करने के एवज में 12 लाख रुपये का 10 प्रतिशत रिश्वत के रूप में मांगा. इस रकम के अलावा बैंक मैनेजर ने हर हफ्ते देशी मुर्गा खिलाने की भी डिमांड रखी थी. शर्त के अनुसार, हर शनिवार को बैंक मैनेजर को देशी मुर्गे का भोज कराया जाता था. इतना करने के बाद किसान को धीरे-धीरे समझ में आ गया है कि उसे बैंक मैनेजर लोन नहीं देगा, तो उसने एसडीएम से न्याय की गुहार लगाई है.
किसान का आरोप है कि उसने कमीशन की रकम अपनी मुर्गियों को बेचकर बैंक मैनेजर को चुका दिया था. इसके अलावा हर शनिवार मैनेजर को देशी मुर्गा खिलाने के चक्कर में उसके 38,900 रुपये भी खर्च हो गए हैं, लेकिन उसे लोन नहीं मिल सका. किसान ने कहा कि बैंक मैनजर को जितना मुर्गा खिलाया, उसका बिल उसके पास है.
रिपोर्ट के अनुसार, आखिरकार परेशान किसान ने बैंक मैनेजर की शिकायत एसडीएम से कर दी है. जिला कलेक्टर के नाम से एसडीएम कार्यालय में सौंपी गई अपनी शिकायत में किसान ने बैंक मैनेजर से उसके सारे पैसे वापस दिलाने और उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. ऐसा न होने पर किसान ने आत्मदाह की चेतावनी दी है.
-भारत एक्सप्रेस
BJP Third Candidate List:भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) के…
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने महाकुंभ 2025 के परिप्रेक्ष्य में प्रयागराज क्षेत्र के 9 …
प्रयागराज महाकुम्भ में सनातन के ध्वज वाहक 13 अखाड़ों की छावनी क्षेत्र में मौजूदगी दर्ज…
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आज महाकुंभ मेले के नागवासुकी…
महाकुम्भ-2025 में हेलीकाप्टर जॉयराइड करने वालों को 1296 रूपये प्रति व्यक्ति किराया देना होगा. पहले…
पृथ्वी के घूमने की धीमी रफ्तार के पीछे एक महत्वपूर्ण कारण चंद्रमा है, जो अपने…