Rajasthan: राजस्थान में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने बंपर जीत हासिल की है और पार्टी ने भजनलाल शर्मा को राज्य का नया सीएम बनाया है. शपथग्रहण के बाद से अब तक मुख्यमंत्री लगातार ताबड़तोड़ फैसले ले रहे हैं. इतना ही नहीं, सीएम भजनलाल शर्मा पूर्ववर्ती राज्य सरकार के फैसलों को पलट रहा है. राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कांग्रेस पार्टी की सोच के आधार पर योजनाएं तय की थीं, उन्हें लगातार सीएम भजनलाल रद्द कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही कांग्रेस की महात्मा गांधी सेवा प्रेरक भर्ती 2023 को बंद करने का ऐलान किया है.
सीएम भजनलाल शर्मा ने इसको लेकर गहलोत सरकार की योजना पलटने के आदेश जारी कर दिए हैं. राजस्थान की भजनलाल सरकार ने इस भर्ती प्रक्रिया को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं. इस भर्ती के तहत कुल 50,000 पदों पर भर्तियां की जानी थी. सरकार ने महात्मा गांधी सेवा प्रेरक की भर्ती की 13 अगस्त की विज्ञप्ति को भी वापस ले लिया है.
शांति एवं अहिंसा विभाग की तरफ से राजस्थान के सभी जिलों के सभी राजस्व ग्रामों एवं शहरी क्षेत्र के सभी वार्डों के लिए यह भर्ती की जानी थी. बता दें कि महात्मा गांधी सेवा प्रेरक भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन कुछ महीने पहले ही जारी हुआ था. इस भर्ती के तहत कुल 50 पदों पर भर्तियां होनी थी. वर्तमान में इस भर्ती पर हाईकोर्ट की रोक लगी हुई थी.
यह भी पढ़ें-अयोध्या में राम मंदिर बनवाकर PM मोदी ने पूरा किया बालासाहेब ठाकरे का सपना: CM एकनाथ शिंदे
इसके लिए इसी वर्ष 29 अगस्त तक ऑनलाइन आवदेन लिए गए थे. शांति एवं अहिंसा विभाग ने इसके आदेश जारी किए गए थे, लेकिन अब यह सब रोक दिए हैं. इससे पहले भजनलाल सरकार ने राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप योजना को 31 दिसंबर तक बंद करने के आदेश जारी किए थे.
-भारत एक्सप्रेस
भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत की अपनी दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा समाप्त की, जिसे कुवैत…
वाल्टर जे. लिंडनर के अनुसार, भारत ने अपनी 'सॉफ्ट पावर' से एक अधिक आक्रामक विदेश…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार के महाकुंभ को हर बार के कुंभ…
ट्रांसफर आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को स्थानांतरित किया…
लीडिंग कंसल्टिंग फर्म मेरसर (Mercer) द्वारा वर्ष 2024 के लिए जारी किए गए कॉस्ट ऑफ…