Categories: देश

राजस्थान: Kota में NEET की तैयारी कर रहे उत्तर प्रदेश के छात्र ने की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के एक NEET अभ्यर्थी ने राजस्थान के कोटा जिले में आत्महत्या कर ली. अधिकारियों ने गुरुवार को इस बात की पुष्टि की. छात्र कोटा के पुराने जवाहर नगर इलाके में किराये के मकान में रहता था और 30 अगस्त को घर से कोटा पहुंचा था.

मकान मालिक अनूप कुमार ने बताया कि बुधवार शाम को उन्होंने परशुराम को कपड़े सुखाते हुए देखा था, लेकिन रात में जब वह फिर नहीं दिखा तो उन्हें शक हुआ. जब उन्होंने जाकर छात्र के कमरे का दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला. मकान मालिक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और पाया कि छात्र पंखे से लटका हुआ है.

कोटा पहुंचे परिजन

कोटा के जवाहर नगर एसएचओ हरिनारायण शर्मा ने बताया, ‘मृतक छात्र की पहचान परशुराम (21 वर्ष) के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के बरसाना के मानपुर का रहने वाला था. बुधवार रात उसके मकान मालिक ने उसे फांसी के फंदे से लटका देखा और कंट्रोल रूम को सूचना दी. रात करीब 11:30 बजे पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पंखे से लटके छात्र के शव को नीचे उतारा. शव को एमबीएस अस्पताल ले जाया गया. इस बीच गुरुवार को उसके परिजन जब कोटा पहुंचे तब पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू हुई.’

पिता ने क्या कहा

परशुराम के पिता ने बताया कि वह तीन साल से कोटा में राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (NEET) की तैयारी कर रहा था. उसने पहले प्रयास में 490 अंक हासिल किए थे. हाल ही में उसने परीक्षा में 647 अंक हासिल किए हैं. हाल ही में नीट विवाद के बाद वह तनाव में था, लेकिन वह पढ़ाई में अच्छा था.

उसके चाचा चतर सिंह ने बताया कि कोटा में उनके भतीजे का तीसरा साल था. पिछले दिनों वह घर से कोटा आया था. वह रोजाना अपने पिता और भाई से बात करता था.

मामले की जांच जारी

उन्होंने कहा, ‘बुधवार रात 12 बजे उसकी मौत की सूचना मिलने से स्तब्ध हूं.’ मृतक छात्र ने आखिरी बार अपने भाई और पिता से बात की थी. उसने अपने पिता से कहा था, ‘मेरी तबियत ठीक नहीं है, मैं आना चाहता हूं,’ और उसने फोन काट दिया.

पुलिस ने बताया कि उसके पिता ने उसे फोन करने की कोशिश की, लेकिन उसने फोन रिसीव नहीं किया और बुधवार रात उसने अपने कमरे में फांसी लगा ली. फिलहाल जांच जारी है.

इस हालिया घटना के साथ ही 2024 में कोटा में संदिग्ध छात्र आत्महत्याओं की संख्या बढ़कर 15 हो गई है. पिछले साल 29 छात्रों ने आत्महत्या की थी. कोटा को देश के ‘कोचिंग हब’ के रूप में जाना जाता है.

(समाचार एजेंसी आईएएनएस से इनपुट के साथ)

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express

Recent Posts

दिल्ली कोर्ट ने अमानतुल्ला खान की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर ED को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

आप विधायक अमानतुल्ला खान को ओखला स्थित उनके आवास पर ईडी की छापेमारी के बाद…

4 hours ago

पूजा खेडकर की मुश्किलें बढ़ीं, दिल्ली हाईकोर्ट ने झूठे हलफनामे के मामले में जारी किया नोटिस

यूपीएससी ने अपने आवेदन में आरोप लगाया है कि खेडकर ने अग्रिम जमानत याचिका में…

4 hours ago

बिहार में शराबबंदी हटाना चाहिए या नहीं? PK ने कराया सर्वे, रिजल्ट ने किया हैरान

पार्टी के बनने से पहले प्रशांत किशोर लगातार घोषणाएं भी कर रहे हैं. ऐसा ही…

4 hours ago

झारखंड के सभी पूर्व CM मिलकर मुझे पद से हटाने में जुटे हैं: हेमंत सोरेन

हेमंत सोरेन ने कहा कि अगले 5 वर्ष में हर घर को मजबूत करने का…

5 hours ago

IND vs BAN, 1st Test: अश्विन के शतक और जडेजा के साहस से भारत मजबूत

IND vs BAN, 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज हो…

6 hours ago

Ernst & Young: 26 वर्षीय CA की मौत की जांच कराएगी केंद्र सरकार, मां का पत्र- कंपनी के ‘वर्कलोड’ से गई मेरी बेटी की जान

अर्नस्ट एंड यंग (EY) में काम करने वाली CA अन्ना सेबास्टियन की हाल ही में…

7 hours ago