देश

Rajkot TRP Game Zone Fire Accident: “कोई वकील नहीं लड़ेगा दोषियों का केस…” राजकोट बार एसोसिएशन का ऐलान, मृतक परिवारों के लिए कही ये बात

Rajkot TRP Game Zone Fire Accident: गुजरात के राजकोट में टीआरपी गेम ज़ोन में हुए भीषण अग्निकांड में 12 बच्चों सहित 35 लोगों की जान जाने के बाद राजकोट के वकीलों में भी उबाल है. राजकोट बार एसोसिएशन ने एक बड़ा फैसला करते हुए घोषणा की है कि हादसे के दोषियों की ओर से कोई भी वकील केस नहीं लड़ेगा. दूसरी ओर एसोसिएशन ने ये भी फैसला किया है कि मृतक के परिवार की ओर से केस मुफ्त में लड़ा जाएगा.

बता दें कि शनिवार को राजकोट के TRP गेम ज़ोन में भीषण आग लगने की घटना ने न केवल गुजरात बल्कि पूरे देश को हिला कर रख दिया है. वहीं इस घटना के बाद राज्य के पुलिस महानिदेशक ने पुलिस आयुक्तों और जिला पुलिस अधीक्षकों को राज्य के सभी गेम जोन का निरीक्षण करने और अग्नि सुरक्षा अनुमति के बिना चल रहे गेम जोन को बंद करने का निर्देश दिया है. उन्होंने नगर पालिकाओं एवं नगर पालिकाओं के अग्निशमन अधिकारियों एवं स्थानीय व्यवस्था के समन्वय से ये कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें-Rajkot TRP Game Zone Fire Accident: वडोदरा में सभी गेम जोन का किया गया निरीक्षण, जानें कब तक बंद रहने का दिया गया है आदेश

राजकोट बार एसोसिएशन ने कही ये बात

राजकोट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि टीआरपी गेम जोन में लगी आग के बाद एसोसिएशन ने ये निर्णय किया है कि राजकोट में एक भी वकील दोषियों का केस नहीं लड़ेगा तो वहीं अगर मृतक के परिवार वालों को कोई वकील नियुक्त करना हो तो पीड़ित परिवारों के केस के लिए कोई पैसा नहीं लिया जाएगा.

राज्य सरकार ने मुआवजे की घोषणा की

दूसरी ओर घटना के बाद राज्य सरकार ने मृतकों के परिवार वालों को 4-4 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. बता दें कि घटना की जांच के लिए राज्य सरकार ने एसआईटी गठित कर दी है. राज्य सरकार ने ये भी कहा है कि इस तरह की लापरवाही जरा भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि रविवार को गेम ज़ोन के मैनेजर नितिन जैन और पार्टनर युवराज सिंह सोलंकी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई जारी है. सूत्रों की मानें तो गेम ज़ोन में प्रकाश जैन, युवराज सिंह सोलंकी और राहुल राठौड़, तीन पार्टनर हैं.

6 के खिलाफ दर्ज की गई है रिपोर्ट

बता दें कि इस हादसे में पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304, 308, 336, 338, 114 के तहत रिपोर्ट दर्ज की है, जिसमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि आग लगने की घटना को लेकर एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें भयानक आग लगते हुए दिखाई दे रही है.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

दिल्ली हाईकोर्ट ने RSS सदस्य शांतनु सिन्हा पर दर्ज मानहानि के मामले में BJP नेता अमित मालवीय को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…

6 hours ago

अफगानिस्तान में महिलाएं क्यों नारकीय जीवन जीने के लिए अभिशप्त हैं?

महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…

6 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने चांदनी चौक के आसपास के क्षेत्रों से अवैध गतिविधियों को हटाने का दिया निर्देश

पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…

6 hours ago

PM Modi’s Gifts: Global Diplomacy में भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक, राज्यों से भेजे गए ये उपहार

देश के विभिन्‍न राज्‍यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…

8 hours ago

जब एक हाथी को भीड़ के सामने दे दी गई थी फांसी, अमेरिका का ये काला इतिहास आपको झकझोर देगा

एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…

9 hours ago