राज्यसभा की 10 सीटों के लिए उत्तर प्रदेश विधानभवन में मंगलवार को मतदान हुआ. अब विजेताओं की घोषणा हो गई है. भाजपा को आठ तो सपा को दो सीटें मिली हैं. सपा के एक विधायक का वोट अवैध घोषित. बरेली से सपा विधायक शजिल इस्लाम का वोट अवैध घोषित कर दिया गया. नाव परिणाम आते ही उत्तर प्रदेश भाजपा के नेता और कार्यकर्ता लखनऊ में जश्न मना रहे हैं.
बसपा विधायक ने भाजपा प्रत्याशी को किया वोट
यूपी के एकमात्र बसपा विधायक उमा शंकर पांडेय ने राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को वोट किया है. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोगों ने मुझसे वोट देने के लिए नहीं कहा इसलिए मैंने भाजपा प्रत्याशी को वोट किया. भाजप प्रत्याशी संजय सेठ ने मुझसे समर्थन मांगा था.
सपा मे इन्होंने किया क्रास वोटिंग!
सपा विधायक मनोज पांडे के साथ ही राकेश पांडे, राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह, विनोद चतुर्वेदी, महाराजी देवी, पूजा पाल और आशुतोष मौर्य ने भाजपा प्रत्याशी को वोट दिया है. भाजपा ने आठवीं और सपा ने तीसरी सीट जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी. तो वहीं सपा में टूट को लेकर अखिलेश ने भाजपा पर तमाम आरोप लगाए हैं.
अखिलेश यादव का दावा
यूपी में राज्यसभा में तीसरी सीट को लेकर अखिलेश यादव ने बड़ा दावा किया था. उन्होंने कहा था कि “हमारी राज्यसभा की तीसरी सीट दरअसल सच्चे साथियों की पहचान करने की परीक्षा थी और ये जानने की कि कौन-कौन दिल से PDA के साथ और कौन अंतरात्मा से पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ है. अब सब कुछ साफ है, यही तीसरी सीट की जीत है.” हालांकि परिणामों के बाद उनका यह दावा फुस्स होता दिखा.
इसे भी पढ़ें: Rajya Sabha Election: यूपी में भाजपा ने जीती 10 में से 8 सीटें, सपा उम्मीदवार जया बच्चन और रामजी लाल भी जीते
RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…
गुयाना से भारत लौटने के बाद पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट…
महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…
पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…
देश के विभिन्न राज्यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…
एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…