उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यसभा चुनाव जीतने वाले सभी आठ भाजपा उम्मीदवारों को सम्मानित किया. राज्य की 10 राज्यसभा सीटों में से भाजपा ने 8 और एसपी ने 2 सीटें जीतीं. यूपी में भारतीय जनता पार्टी ने राज्य की 10 राज्यसभा सीटों में से 8 सीटें जीत ली हैं. जीत के बाद से ही सूबे की राजधानी लखनऊ में जश्न का माहौल है.
पीएम मोदी को मिलेंगी सभी 80 लोकसभा सीटें
बीजेपी के विजयी उम्मीदवार आरपीएन सिंह ने कहा, ”यह संकेत है कि उत्तर प्रदेश पीएम मोदी को सभी 80 लोकसभा सीटें देने और उन्हें तीसरी बार पीएम बनाने के लिए तैयार है. लोगों ने समाजवादी पार्टी के शासनकाल के दौरान देखा था, कैसे डर पैदा किया गया, कैसे लोगों को डराया गया और कैसे लूटपाट होती थी, कैसे भ्रष्टाचार हुआ. पीएम मोदी के शासन में और सीएम के तहत, लोग सुरक्षित महसूस करते हैं और देश विकास के लिए तैयार है.” वहीं भाजपा की विजयी प्रत्याशी प्रत्याशी साधना सिंह ने कहा, ‘बहुत बड़ी जीत’.
सपा खेमे के 9 विधायको ने क्रॉस वोटिंग करके अखिलेश यादव के प्लान-3 यानी तीन प्रत्याशियों को राज्यसभा में ले जाने की योजना पर पानी फेर दिया. क्रॉस वोटिंग को लेकर यूपी के सियासी गलियारों में चर्चा जोरों पर हो रही है.
AMU छात्र नेता सलमान गौरी ने कहा, जिन बच्चों का सस्पेंशन किया है उन्हें बहाल…
Gautam Adani Indictment In US: दिल्ली में नामचीन क्रिमिनल लॉयर एडवोकेट विजय अग्रवाल ने उद्योगपति…
Border-Gavaskar Trophy: भारतीय टीम पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल 150 रन बनाकर ऑल-आउट…
गवाह ने कोर्ट में कहा, "रवींद्रन ने गवाही से बचने और गवाही देने की आवश्यकता…
नॉर्वे की राजकुमारी मेटे-मैरिट के बेटे मैरियस बोर्ग होइबी पर यौन उत्पीड़न और रेप के…
Border-Gavaskar Trophy: पर्थ में विराट कोहली ने 12 गेंदों पर 5 रनों की पारी खेली…