Deoria Murder Case: उत्तर प्रदेश के देवरिया हत्याकांड मामले में राजनीति जारी है. अब इस मामले को यादव बनाम ब्राह्मण किया जा रहा है. इस बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी हत्याकांड के पीड़ितों से मिलने के लिए 16 अक्टूबर को देवरिया जा रहे हैं. जानकारी सामने आ रही है कि वह केवल यादव परिवार से ही मिलेंगे. ऐसे में भाजपा सांसद रवि किशन ने अखिलेश यादव पर हमला बोला है और कहा है, “इस घटना को लेकर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए.” बीजेपी सांसद ने कहा है कि अखिलेश यादव के यहां आने में कोई दिक्कत नहीं है. सभी को आना चाहिए, लेकिन जब यादव समुदाय से मिलने जा रहे हैं तो उन्हें दुबे परिवार से भी मिलना चाहिए.
भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि इस घटना में दुबे परिवार खत्म हो गया. एक बच्चे के सिर से उसके माता-पिता का साया एक साथ उठ गया. सत्य प्रकाश दुबे के परिवार में अगर उनका बड़ा बेटा बाहर न गया होता तो शायद वो भी नहीं बचता. अखिलेश को वहां जाकर देखना चाहिए कि कैसे पूरा परिवार खत्म हो गया है. रवि किशन ने भरोसा जताया है और कहा है कि, मुझे उम्मीद है कि इस बार अखिलेश इस पर राजनीति नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि घटना को लेकर पूरे गांव में गम और दुख का माहौल है. इस घटना को लेकर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. बता दें कि अखिलेश यादव का 16 अक्टूबर को देवरिया जिले के फतेहपुर गांव जाने का प्लान है और जानकारी सामने आई है कि वह पीड़ित परिवार से मिलेंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन भी तैयारी में जुट गया है.
ये भी पढ़ें- Watch: बिना हेलमेट पहने अधीर रंजन चौधरी ने चलाई बाइक, नेटिजन्स ने घेरा तो दिया उलूल जुलूल तर्क
गौरतलब है कि 2 अक्टूबर को जमीन के विवाद में देवरिया के फतेहपुर गांव में प्रेम चंद यादव की मौत हुई और फिर यादव पक्ष के लोगों ने सत्य प्रकाश दुबे और उनकी पत्नी के साथ ही उनके तीन बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी थी. इस पूरे मामले में पुलिस जांच में जुटी है और हमलावरों को तलाश रही है. 21 आरोपियों को गिरफ्तारी इस मामले में की जा चुकी है. वहीं सत्य प्रकाश दुबे के बेटे देवेश ने प्रेम चंद यादव सहित कई हमलावरों के घरों को बुलडोजर से गिराने की मांग की है और हत्यारोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है.
-भारत एक्सप्रेस
ट्रांसफर आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को स्थानांतरित किया…
लीडिंग कंसल्टिंग फर्म मेरसर (Mercer) द्वारा वर्ष 2024 के लिए जारी किए गए कॉस्ट ऑफ…
Maha Kumbh 2025 को दिव्य और भव्य बनाने के लिए प्रयागराज में रविवार को एक…
बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत के मंदिर-मस्जिद विवाद पर दिए गए…
भारत का GCC देशों के साथ व्यापार 2022-23 में $184.46 बिलियन तक पहुंचा, जो मजबूत…
प्रयागराज का श्रृंगवेरपुर धाम, जहां श्रीराम ने अपने वनवास यात्रा के दौरान निषादराज से मुलाकात…