आरबीआई ने कर्नाटक की महालक्ष्मी को-ऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है. अब ये सिर्फ नॉन बैंकिंग संस्थान के रूप में कार्य कर सकती है. बैंकिंग रेगुलेटर ने अपने एक बयान में कहा है कि आरबीआई ने महालक्ष्मी सहकारी बैंक जिसे 23 मार्च 1994 को बैंकिंग लाइसेंस दिया गया था. उसे रद्द कर दिया गया है. अब आरबीआई ने इसे नॉन बैंकिंग संस्थान की तरह कार्य करने के निर्देश दिए हैं.
जारी की गई प्रेस रिलीज के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि महालक्ष्मी सहकारी बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. जिसे 27 जून 2023 से लागू किया गया है. RBI ने कहा कि महालक्ष्मी को-ऑपरेटिव लिमिटेड धारवाड़ को बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट की सेक्शन 5 (बी) के तहत बैंकिंग व्यवसाय का संचालन बंद करने का आदेश दिया गया है. जिसमें तत्काल प्रभाव से नॉन मेंबर्स से जमा स्वीकार करना भी शामिल है.
इससे पहले 26 जून को आरबीआई ने नियमों का सही से पालन न करने पर 7 बैंकों पर भी भारी जुर्माना लगाया था. जिन बैंकों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई थी, उनमें टेक्सटाइल ट्रेडर्स को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, उज्जैन नागरिक हकारी बैंक मर्यादित, पानीहाटी को-ऑपरेटिव बैंक, द बेरहामपुर को-ऑपरेटिव अर्बन बैंक, सोलापुर सिद्धेश्वर सहकारी बैंक, उत्तर प्रदेश को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड और उत्तरपारा को-ऑपरेटिव बैंक शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- UP News: दिव्यांगों को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, अब हर महीने मिलेगी 1500 रुपये की पेंशन और लोन की सुविधा
गौरतलब है कि आरबीआई ने अप्रैल 2023 में अडूर को-ऑपरेटिव अर्बन बैंक का बैंकिंग लाइसेंस रद्द कर दिया था. इसे सिर्फ एनबीएफसी के रूप में कार्य करने की अनुमति दी गई थी. संकटों से जूझ रहे को-ऑपरेटिव को भारतीय रिजर्व बैंक की कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है. जिसने इस वित्त वर्ष में अबतक 9 बैंकों के लाइसेंस को रद्द कर दिया है.
-भारत एक्सप्रेस
Kartik Purnima 2024 Upay: कार्तिक पूर्णिमा का दिन भगवान विष्णु के साथ-साथ धन की देवी…
लगातार दो दिनों से दिल्ली की हवा गंभीर श्रेणी में बनी हुई है, जिससे सुबह-सुबह…
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन स्क्रीन के साथ-साथ रियल लाइफ में भी काफी चुलबुले हैं. हाल…
Dev Deepawali 2024: आज पूरे देश दीपावली मनाई जा रही है. इस दिन देवताओं के…
प्रधानमंत्री ने कहा कि मुंबई शहर ने लंबे समय तक आतंकवाद की पीड़ा झेली है.…
एनसी प्रमुख ने कहा, “हमारा उद्देश्य यही है कि यहां के लोगों को सही तरीके…