प्रतीकात्मक फोटो
आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा आज सुबह 10 बजे प्रमुख ब्याज दर को लेकर बड़ा ऐलान करेंगे. मल्होत्रा का संबोधन आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है. तीन दिवसीय मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) बैठक का आज आखिरी दिन है. 7 अप्रैल को ये बैठक शुरू हुई थी. यह वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली और कैलेंडर वर्ष में दूसरी बैठक है. संभावना जताई जा रही है कि केंद्रीय बैंक रेपो रेट में 25 आधार अंक की कटौती कर सकता है. इसमें अर्थव्यवस्था की स्थिति की बारे में भी जानकारी दी जाएगी.
इससे पहले चालू वित्त वर्ष यानी 2024-25 की आखिरी मीटिंग में आरबीआई ने ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती की थी. फरवरी में हुई मीटिंग में ब्याज दरों को 6.5 फीसदी से घटाकर 6.25 फीसदी कर दिया. ये कटौती करीब 5 साल बाद की गई थी.
केंद्रीय बैंक जिस ब्याज दर पर बैंकों को लोन देता है उसे रेपो रेट कहते हैं. रेपो रेट घटने से बैंक को कम ब्याज पर लोन मिलेगा. बैंकों के लोन सस्ता मिलता है, तो वो इसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिलता है, वो इसलिए क्योंकि बैंक भी अपनी ब्याज दरें घटा देते हैं.
बता दें, गवर्नर संजय मल्होत्रा की अध्यक्षता वाली आरबीआई की एमपीसी में छह सदस्य हैं जिनमें से तीन बाहरी सदस्य शामिल हैं. इससे पहले अक्टूबर में केंद्र ने तीन बाहरी सदस्यों की नियुक्ति की थी. नए सदस्य सौगत भट्टाचार्य, अर्थशास्त्री हैं; डॉ. नागेश कुमार, निदेशक और मुख्य कार्यकारी, औद्योगिक विकास अध्ययन संस्थान; और प्रोफेसर राम सिंह, निदेशक, दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, दिल्ली विश्वविद्यालय. तीन आंतरिक सदस्य चेयरपर्सन संजय मल्होत्रा, आरबीआई के कार्यकारी निदेशक डॉ राजीव रंजन और डिप्टी गवर्नर एम राजेश्वर राव हैं.
यह भी पढ़ें- भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 5 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा, 6.6 अरब डॉलर बढ़कर 665.4 अरब डॉलर हुआ
बता दें, मार्च में ही आरबीआई ने बैठक का शेड्यूल जारी किया था. इसमें स्पष्ट किया गया कि छह बैठकें होंगी. पहली 7-9 अप्रैल, दूसरी 4 से 6 जून, तीसरी 5 से 7 अगस्त, चौथी 29 सितंबर से 1 अक्टूबर, पांचवीं 3 से 5 दिसंबर और छठी बैठक 4 से 6 फरवरी, 2026 को निर्धारित है.
-भारत एक्सप्रेस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' के 121वें एपिसोड में पहलगाम आतंकी हमले, भारतीय…
chardham yatra 2025: 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा की शुरुआत होने जा रही है. इस…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम के 121वें एपिसोड में भारत के युवाओं…
Pharmaceutical Emergency Pakistan: भारत से व्यापार बंद करने के फैसले के बाद पाकिस्तान में दवाइयों…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 121वें एपिसोड में 22 अप्रैल को…
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में आतंकियों से बचे मैसूर के प्रसन्न कुमार ने बताया- एक…