देश

कबीर की धरती पर अंगारों पर क्यों चले दुसाध जाति के लोग?

Santkabeer Nagar: एक ओर जहां भारत चांद तक पहुंच गया है और स्पेस साइंस में विश्व में अग्रणी भूमिका निभा रहा है. वहीं दूसरी तरफ भारत के ही कुछ हिस्से में लोग खुद को पिछड़ा और कमजोर बताने के लिए संघर्ष करते नज़र आते हैं.

भारत के विभिन्न राज्यों में कई जाति समूहों द्वारा खुद को कमजोर बताते हुए समय-समय पर आरक्षण की मांग करते हुए देखा गया है. कुछ ऐसा ही वाकया उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में देखने को मिला है जहां पिछले 12 -13 दिनों से अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दुसाध समाज के सैकड़ों लोग अनिश्चित कालीन धरने पर हैं.

जब दुसाध जाति के धरनारत लोगों को लगा की स्थानीय प्रशासन और सरकार पर प्रेशर नहीं बन पा रहा है तो इससे नाराज दुसाध समाज के सैकड़ों लोगों ने जलते अंगारों और तलवार की धार पर चलकर जिला प्रशासन की नींद उड़ा दी है. वहीं, इन्होंने जिला प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए पूजा पाठ करके खुद को अनुसूचित जाति होने का प्रमाण भी दे रहे हैं.

दरअसल संतकबीरनगर का यह पूरा मामला दुसाध समाज को अनुसूचित जाति की श्रेणी में घोषित कराने से जुड़ा हुआ है. आपको बताते दें कि दुसाध समाज के सैकड़ों महिला और पुरुष डीएम कार्यालय के पीछे धरना स्थल पर पिछले 12 -13 दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर है. धरनारत लोगों का आरोप है कि शासन स्तर से दुसाध समाज को अनुसूचित जाति की श्रेणी में घोषित होने का निर्देश जारी कर दिया गया है लेकिन संतकबीरनगर जिला प्रशासन दुसाध समाज का न रिपोर्ट लगा रहा है और न ही अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी कर रहा है. इससे ही नाराज होकर दुसाध समाज के सैकड़ों लोग अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हैं लेकिन इस धरने का जिला प्रशासन पर कोई फर्क नहीं पड़ा तो दुसाध समाज के लोगों ने धरने के 13 वें दिन प्रशासन से नाराज होकर उनकी बुद्धि शुद्धि के लिए अपने इष्ट देवता राह बाबा की पूजा की और जलते हुए अंगारों पर चलकर खुद को अनुसूचित जाति का होने की बात कही.

इसके बाद दुसाध समाज के लोग तलवार की धार पर खड़े होकरअपने पूजा के तरीकों से खतरनाक करतब भी दिखाना चाहते थे लेकिन इसकी भनक जिला प्रशासन को लगते ही सदर एसडीएम शैलेश दुबे और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और जिला प्रशासन तथा पुलिस वालों ने उन्हें तलवार पर खड़े होने से रोक लिया. फिलहाल, दुसाध समाज के लोगों ने चेतावनी दी है कि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो उनका आंदोलन और भी आगे तक जाएगा.

Divyendu Rai

Recent Posts

Neet Exam पास कराने के लिए 10 लाख रुपये की ठगी के मामले में कार्रवाई तेज, CBI ने स्कूल के चेयरमैन को पकड़ा

नीट (यूजी) पेपर लीक मामले में सीबीआई ने कई छात्रों के परिजनों के बयान दर्ज…

2 hours ago

लोकसभा चुनाव के बाद BJP फिर सक्रिय, इस तारीख को होगी कार्यसमिति की बैठक, लखनऊ आएंगे भाजपाध्यक्ष जेपी नड्डा

लोकसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नए अभियानों पर चर्चा होगी. अब…

2 hours ago

दिल्‍ली में जिन लोगों की मौत बारिश के कारण हुई, उनके परिजनों को सरकार देगी 10-10 लाख रुपए का मुआवजा

भारी बारिश और हादसों की खबरों के बीच आज केजरीवाल सरकार ने कहा कि दिल्ली…

3 hours ago

Amarnath Yatra: बाबा बर्फानी के दर्शन को आतुर भक्त, एक दिन में 13 हजार से ज्‍यादा तीर्थयात्री पवित्र गुफा में पहुंचे

पवित्र अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए रोजाना हजारों तीर्थयात्री जम्मू-कश्मीर जा…

5 hours ago

श्रद्धा कपूर की तबीयत हुई खराब, फिर भी किया ये काम, पोस्ट शेयर कर बोली- ‘मेरी तबीयत डाउन है लेकिन….’

Shraddha Kapoor Unwell: श्रद्धा कपूर की एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है,…

7 hours ago