प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदी सिनेमा के दिग्गज कपूर परिवार से मुलाकात के दौरान महान फिल्म निर्माता राज कपूर और उनके प्रतिष्ठित सिनेमा से जुड़े एक प्यारे पल को याद किया. पीएम मोदी ने याद किया कि कैसे दिल्ली चुनाव में हार के बाद लालकृष्ण आडवाणी और अटल बिहारी वाजपेयी ने फिल्म देखने का फैसला किया था और पीएम उनके साथ राज कपूर की फिल्म ‘फिर सुबह होगी’ (1958) देखने गए थे.
प्रधानमंत्री ने यह किस्सा राज कपूर के परिवार के साथ एक भावपूर्ण बातचीत के दौरान शेयर किया, जिन्होंने उन्हें आगामी आरके फिल्म फेस्टिवल में आमंत्रित करने के लिए मंगलवार (10 दिसंबर) को उनसे मुलाकात की थी. राज कपूर की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में आयोजित इस बैठक में भारतीय सिनेमा में उनके अप्रतिम योगदान और घरेलू और वैश्विक स्तर पर उनके स्थायी प्रभाव का जश्न मनाया गया.
कपूर परिवार की इस मुलाकात का एक वीडियो प्रधानमंत्री मोदी के यूट्यूब पेज पर शेयर किया गया. इसके साथ लिखा गया है, ‘जैसा कि हम महान राज कपूर के 100 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं. कपूर परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भावपूर्ण बातचीत की. इस विशेष बैठक में भारतीय सिनेमा में राज कपूर के अद्वितीय योगदान और उनकी स्थायी विरासत को सम्मानित किया गया. उन्होंने साझा किया कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी मुलाकात एक शानदार अनुभव था.
बातचीत की शुरुआत में रणबीर कपूर ने पीएम मोदी से कहा, ‘पिछले हफ्ते से हम अपने पारिवारिक वॉट्सऐप ग्रुप में तय कर रहे हैं कि आपको कैसे संबोधित किया जाए. क्या हमें आपको पीएम मोदी जी, प्रधानमंत्री जी या कुछ और कहना चाहिए?’ नरेंद्र मोदी ने जवाब दिया, ‘मैं भी आपके परिवार का सदस्य हूं. आप मुझे जो चाहें कह सकते हैं.’
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘हमारे कूटनीतिक जगत में हम सॉफ्ट पावर के बारे में बहुत चर्चा करते हैं. और ऐसे समय में जब यह शब्द शायद ही अस्तित्व में था, श्री राज कपूर ने अपनी विविधतापूर्ण सिनेमा के माध्यम से इसकी ताकत स्थापित की थी. यह देश के लिए एक बड़ी सेवा है. वह मध्य एशिया के लिए एक बड़ी ताकत हैं और हमें उस ताकत को याद रखना चाहिए और उसकी ताकत को वापस लाना चाहिए. हमें उनकी फिल्मों को युवा पीढ़ी तक पहुंचाने की कोशिश करनी चाहिए.’
अटल-आडवाणी के साथ देखी फिल्म
उन्होंने आगे कहा, ‘यह दिल्ली का चुनाव था और जनसंघ हार चुका था. आडवाणी (पूर्व उप-प्रधानमंत्री, लालकृष्ण आडवाणी) और अटल जी (अटल बिहारी वाजपेयी) ने कहा, ‘अब, हमें क्या करना चाहिए?’ उन्होंने एक फिल्म देखने जाने का फैसला किया. हम राज कपूर की फिल्म, फिर सुबह होगी देखने गए.’ पीएम मोदी ने कहा, ‘मुझे याद है कि जब मैं चीन में था, तो बैकग्राउंड में ऋषि कपूर की एक फिल्म चल रही थी. मुझे लगता है कि मैंने वह क्लिप उन्हें भेजी थी और इसे देखने के बाद वह बहुत खुश हुए थे.’
इस दौरान रणबीर कपूर की पत्नी एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने पीएम मोदी से पूछा कि क्या उन्हें संगीत सुनने का मौका मिलता है. इस पर पीएम मोदी ने जवाब दिया कि जब उन्हें अपने व्यस्त शेड्यूल से ब्रेक लेने का मौका मिलता है तो वह गाने जरूर सुनते हैं.
वीडियो में रणबीर कपूर ने बताते हैं कि वे सभी प्रधानमंत्री से मिलने को लेकर काफी नर्वस थे, लेकिन उनके गर्मजोशी भरे और उदार व्यवहार ने उन्हें सहज बना दिया. उन्होंने कहा, ‘हमें उनसे बात करके बहुत अच्छा लगा. हम उनसे कई निजी सवाल पूछ पाए. उन्होंने हमसे बहुत दोस्ताना तरीके से बात की. हम सबकी हवा टाइट थी, हम बहुत नर्वस थे, लेकिन उन्होंने हमें बहुत सहज महसूस कराया, और मैं उनका बहुत शुक्रिया अदा करता हूं.’
सैफ अली खान ने पत्नी करीना कपूर के साथ पीएम मोदी से मुलाकात की. पीएम को संबोधित करते हुए उन्होंने लिखा, ‘आप पहले पीएम हैं, जिनसे मैं व्यक्तिगत रूप से मिला हूं. ऐसा करने के लिए समय निकालने के लिए आपका धन्यवाद. आप शानदार काम कर रहे हैं और मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि आप सभी की तरफ से इतने गर्मजोशी और सुलभ होने के लिए धन्यवाद.’ पीएम मोदी ने जवाब दिया, ‘मैं आपके पिता (मंसूर अली खान पटौदी) से मिल चुका हूं और मैं सोच रहा था कि शायद मैं तीनों पीढ़ियों से मिल पाऊंगा, लेकिन आप अपने बच्चों को नहीं लाए.’
पीएम मोदी को आमंत्रित करते हुए रणबीर ने कहा, ‘हम 13, 14 और 15 दिसंबर को राज कपूर पर एक रेट्रोस्पेक्टिव कर रहे हैं. भारत सरकार ने हमारी बहुत मदद की, पूरा मुंबई फिल्म उद्योग वहां मौजूद रहेगा.’ 13 दिसंबर से शुरू होने वाला राज कपूर फिल्म फेस्टिवल, राज कपूर की 100 साल की विरासत को उनकी जन्म शताब्दी पर मनाने जा रहा है.
-भारत एक्सप्रेस
महाकुंभ 2025 में प्रतापगढ़ के चायवाले बाबा (ChaiWale Baba) भी चर्चा में हैं. इनकी खास…
Sharpshooters Arrest: दिल्ली पुलिस ने नंदू गैंग के शार्प शूटर साहिल और विजय गहलोत को…
Mark Zuckerberg Controversy: Meta पर आरोप है कि लेखकों, कलाकारों और अन्य लोगों द्वारा कॉपीराइट…
यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने 159 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 11…
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को संगम स्नान के लिए प्रदेश के सभी जिलों से…
महाकुंभ में दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार द्वारा आयोजित व्याख्यान की श्रृंखला में 'वन नेशन…