सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने बुधवार को राजधानी लखनऊ के गोमती नगर क्षेत्र में सीए फर्म ‘G Tewari & Associates’ के नए ऑफिस का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उनके साथ उनके बड़े भाई और उत्तर प्रदेश रेरा अपीलीय ट्रिब्यूनल के सदस्य रामेश्वर सिंह भी मौजूद थे. डॉ. सिंह ने उद्घाटन समारोह को अपने लिए एक सम्मान का क्षण बताया और इस महत्वपूर्ण मौके पर अपने विचार व्यक्त किए.
डॉ. राजेश्वर सिंह ने इस अवसर पर चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) पेशे के महत्व और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका पर जोर देते हुए कहा –
सीए अपने कार्यों से वित्तीय रिपोर्टिंग में पारदर्शिता बनाए रखते हैं और सुनिश्चित करते हैं कि सभी नियामक मानकों का पालन हो. यही कारण है कि निवेशकों और अन्य हितधारकों का विश्वास बनाए रखने में उनका योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है.
सीए व्यवसायों के लिए मार्गदर्शन प्रदान करते हैं, चाहे वह वित्तीय योजना हो, कर प्रबंधन हो या नियामक अनुपालन. यही कारण है कि वे आर्थिक विकास में एक अहम भूमिका निभाते हैं, और उनके सहयोग से देश के व्यवसायों को सफलता मिलती है.
संघर्ष और परिश्रम का प्रतीक पेशा
भारत में सीए बनने का मार्ग अत्यंत कठिन है. सीए परीक्षा का पास प्रतिशत केवल 10-20% होता है. उदाहरण के तौर पर, नवंबर 2023 में 32,907 उम्मीदवारों में से केवल 3,009 ही सफलता प्राप्त कर सके. यह इस पेशे में आने वाले कठिन संघर्ष और समर्पण का प्रमाण है.
भारत की आर्थिक आवश्यकताओं को पूरा करना
वर्तमान में भारत में लगभग 4 लाख पंजीकृत सीए हैं, लेकिन 2047 तक देश को बढ़ती हुई आर्थिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कम से कम 30 लाख सीए की आवश्यकता होगी. यह संख्या केवल एक आंकड़ा नहीं, बल्कि हमारे आर्थिक लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में एक अहम आवश्यकता है.
सीए भारत की कर प्रणाली को सशक्त और मजबूत बनाते हैं. 2024 में, GST संग्रह ₹20 लाख करोड़ और आयकर संग्रह ₹18.90 लाख करोड़ तक पहुँचने में सीए की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है. यह उनके निरंतर समर्पण और मेहनत का परिणाम है.
भारत में 63 मिलियन MSMEs हैं, जो देश की GDP में 30% योगदान करते हैं. सीए छोटे और मझोले उद्यमों के लिए एक मार्गदर्शक के रूप में कार्य करते हैं, जिससे वे अपनी वित्तीय स्थिति को बेहतर ढंग से समझते हैं और विकास की दिशा में अग्रसर होते हैं.
सीए अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुपालन को सुनिश्चित करते हुए वैश्विक निवेशकों का विश्वास जीतते हैं. यही कारण है कि 2023 में भारत को $85 बिलियन का एफडीआई प्राप्त हुआ, जो सीए के प्रयासों का ही परिणाम है.
सरोजनीनगर विधायक ने सीए गौरव तिवारी, स्वेता दुबे, एकांश तिवारी और आर सी शर्मा को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी. डॉ. सिंह ने कहा, “यह नया ऑफिस एक मील का पत्थर है, और मुझे विश्वास है कि यह आने वाले समय में और भी बड़ी सफलता की ओर अग्रसर होगा.”
इस उद्घाटन समारोह में उपस्थित प्रमुख अतिथियों में आर.के. तिवारी, पूर्व अध्यक्ष केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड और ICAI बोर्ड ऑफ डिसिप्लिन के सदस्य, अंजली तिवारी, पूर्व प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, हिमांशु भट्ट, मदन मोहन तिवारी, और अन्य विशिष्ट अतिथि शामिल थे. डॉ. सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम देश की वित्तीय प्रणाली और राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान करते हैं.
Attacks on Hindus in Bangladesh: चिन्मय दास संत होने के साथ-साथ बांग्लादेश सम्मिलित सनातन जागरण…
कोर्ट ने यह भी कहा कि याचिका सही भावना से दाखिल की गई नहीं लगती…
उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में 22 प्रस्तावों को मंजूरी…
चर्चा हैं कि सभी नाराज विधायकों नें एकजुट होकर केजरीवाल से मिलकर दबाव बनाने की…
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में NIA से जुड़ी उपलब्धियां के बारे में…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह किस्सा दिग्गज कलाकार राज कपूर के परिवार के साथ एक…