Shakuni Choudhary Reaction on son Samrat Choudhary: नीतीश कुमार रविवार को एनडीए में शामिल हो गए हैं. इसके साथ ही बिहार में नई एनडीए की सरकार अस्तित्व में आ चुकी है. नीतीश कुमार ने सीएम के तौर पर 9वीं बार शपथ ली. नीतीश कुमार के साथ ही सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. सम्राट चौधरी के डिप्टी सीएम बनने के बाद से ही उनके परिवार में हर कोई खुश है. उनके घर के बाहर ग्रामीणों ने पटाखे जलाए. इस बीच सम्राट चौधरी के पिता शकुनी चौधरी का बयान भी सामने आया है.
यह भी पढ़ेंः Delhi News: दिल्ली पुलिस के मालखाने में लगी भीषण आग, 200 कारें और करीब 250 दोपहिया वाहन जलकर राख
शकुनी चौधरी ने कहा कि ये 20 साल की तपस्या का परिणाम है. जनता चाहेगी तो वे एक दिन सीएम भी बनेंगे. सम्राट चौधरी के गांव लखनपुर में लोगों ने खुशियां मनाई और पटाखे जलाए. वहीं भाजपा से पूर्व विधायक गणेश पासवान ने कहा कि सम्राट चौधरी के डिप्टी सीएम बनने से बीजेपी और मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी.
बता दें कि सम्राट चौधरी के पिता शकुनी चौधरी समता पार्टी के संस्थापक सदस्य रह चुके हैं. इसके अलावा वे बिहार विधानसभा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. शकुनी चौधरी ने राजनीति की शुरुआत 1980 से की. उन्होंने 1980 में राज्य की तारापुर सीट से पहला चुनाव लड़ा और विधायक बने। इसके बाद लगातार 7 बार वे इस सीट से विधायक रहे. वहीं वे खगड़िया से सांसद भी रह चुके हैं. गौरतलब है कि राजनीति में आने से शकुनी चौधरी सेना में थे। सेना में 15 साल की नौकरी करने के बाद वे राजनीति में आए थे.
यह भी पढ़ेंः ‘जनता सबक सिखाएगी…’ नीतीश कुमार के NDA में शामिल होने पर बोले शरद पवार, जानें किसने क्या कहा?
इस मामले में लालू प्रसाद यादव सहित उनके परिवार के पांच सदस्य आरोपी है. इसमें…
राजयोगी ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश 'भाईजी' ब्रह्माकुमारीज संस्था के मीडिया प्रभाग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं इंदौर…
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में ‘महतारी वंदन योजना’ के तहत सनी लियोनी को हर महीने…
winter care for pregnant women: सर्दी में प्रेग्नेंसी के दौरान विटामिन डी की कमी हो…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को करनी है लेकिन BCCI ने टीम को सुरक्षा…
बाजार का रुख सकारात्मक रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,223 शेयर हरे निशान में…