Shakuni Choudhary Reaction on son Samrat Choudhary: नीतीश कुमार रविवार को एनडीए में शामिल हो गए हैं. इसके साथ ही बिहार में नई एनडीए की सरकार अस्तित्व में आ चुकी है. नीतीश कुमार ने सीएम के तौर पर 9वीं बार शपथ ली. नीतीश कुमार के साथ ही सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. सम्राट चौधरी के डिप्टी सीएम बनने के बाद से ही उनके परिवार में हर कोई खुश है. उनके घर के बाहर ग्रामीणों ने पटाखे जलाए. इस बीच सम्राट चौधरी के पिता शकुनी चौधरी का बयान भी सामने आया है.
यह भी पढ़ेंः Delhi News: दिल्ली पुलिस के मालखाने में लगी भीषण आग, 200 कारें और करीब 250 दोपहिया वाहन जलकर राख
शकुनी चौधरी ने कहा कि ये 20 साल की तपस्या का परिणाम है. जनता चाहेगी तो वे एक दिन सीएम भी बनेंगे. सम्राट चौधरी के गांव लखनपुर में लोगों ने खुशियां मनाई और पटाखे जलाए. वहीं भाजपा से पूर्व विधायक गणेश पासवान ने कहा कि सम्राट चौधरी के डिप्टी सीएम बनने से बीजेपी और मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी.
बता दें कि सम्राट चौधरी के पिता शकुनी चौधरी समता पार्टी के संस्थापक सदस्य रह चुके हैं. इसके अलावा वे बिहार विधानसभा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. शकुनी चौधरी ने राजनीति की शुरुआत 1980 से की. उन्होंने 1980 में राज्य की तारापुर सीट से पहला चुनाव लड़ा और विधायक बने। इसके बाद लगातार 7 बार वे इस सीट से विधायक रहे. वहीं वे खगड़िया से सांसद भी रह चुके हैं. गौरतलब है कि राजनीति में आने से शकुनी चौधरी सेना में थे। सेना में 15 साल की नौकरी करने के बाद वे राजनीति में आए थे.
यह भी पढ़ेंः ‘जनता सबक सिखाएगी…’ नीतीश कुमार के NDA में शामिल होने पर बोले शरद पवार, जानें किसने क्या कहा?
RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…
गुयाना से भारत लौटने के बाद पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट…
महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…
पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…
देश के विभिन्न राज्यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…
एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…