देश

Maharashtra Politics: बगावत के बाद एक्शन में शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे को NCP से निकाला

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में जारी बगावत के बीच पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. रविवार को अजित पवार और उनके साथ 8 विधायक एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल हो गए थे. अजित पवार ने शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ली. वहीं छगन भुजबल ने भी मंत्रीपद की शपथ ली थी. इसके बाद एनसीपी में टूट की आशंका जताई जाने लगी है. हालांकि, शरद पवार ने मोर्चा संभालते हुए इस बगावत के खिलाफ पहली कार्रवाई की है.

पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में एक्शन

प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने के आरोप में बर्खास्त किया गया है. दूसरी तरफ, पार्टी से निकाले जाने के बाद प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि वे अजित पवार के नेतृत्व में सरकार में शामिल हुए थे. पटेल ने कहा कि हमने एनसीपी के तौर पर कुछ फैसले लिए हैं. आधिकारिक तौर पर एनसीपी ने मुझे कार्यकारी अध्यक्ष का पद दिया था.

प्रफुल्ल पटेल ने सुनील तटकरे को नियुक्त किया प्रदेश अध्यक्ष

प्रफुल्ल पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष होने के नाते मैंने महाराष्ट्र (प्रदेश अध्यक्ष) कि ज़िम्मेदारी सुनील तटकरे को देने का फैसला किया है. वहीं अनिल भाईदास पाटिल महाराष्ट्र विधानसभा में NCP के मुख्य सचेतक होंगे.” प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि एनसीपी की महाराष्ट्र यूनिट के अध्यक्ष जयंत पाटिल को उनके पद से हटा दिया गया है.

ये भी पढ़ें: सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ ने की बड़ी घोषणा, अब सुप्रीम कोर्ट में मिलेगी मुफ्त वाई-फाई की सुविधा

इस ऐलान के बाद सुनील तटकरे ने कहा कि उन्होंने अपना पदभार संभाल लिया है. तटकरे ने कहा, “मैं महाराष्ट्र में पार्टी को मज़बूत करूंगा. मैंने पार्टी के सभी नेताओं को विश्वास में लिया है. मैंने सभी विधायकों और ज़िला परिषद नेताओं की बैठक भी बुलाई है.”

इस बीच जब मीडियाकर्मियों ने एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम को लेकर सवाल किया तो अजित पवार ने कहा, “क्या आप भूल गए हैं कि शरद पवार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.” बता दें कि अजित पवार और अन्य विधायकों की बगावत के बाद एनसीपी कार्यकर्ताओं ने विरोध जताना शुरू कर दिया है. कई इलाकों में बगावत करने वाले नेताओं के पोस्टर फाड़ दिए गए और उन पर कालिख पोत दी गई है.

-भारत एक्सप्रेस

कमल तिवारी

Recent Posts

मशहूर पत्रकार और फिल्म मेकर प्रीतिश नंदी का हार्ट अटैक से निधन, अभिनेता अनुपम खेर ने शेयर की भावुक पोस्ट

प्रीतीश नंदी का जन्म बिहार के भागलपुर में एक बंगाली परिवार में हुआ था. वह…

6 hours ago

आंध्र प्रदेश: तिरुपति मंदिर के वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ में भगदड़, 4 लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर के पास बुधवार को वैकुंठ द्वार दर्शन टिकट वितरण…

7 hours ago

Meta ने फैक्ट चेक टीमों को हटाने की घोषणा की, नोबेल विजेता ने फैसले पर कहा- इससे बन सकती है बिना तथ्यों की दुनिया

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में मेटा प्लेटफॉर्म के सीईओ मार्क…

7 hours ago

गंगाजल का आचमन कर प्लास्टिक मुक्त महाकुम्भ के लिए की गई बड़े हनुमान की विशेष पूजा

सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री ने महाकुम्भ…

7 hours ago

भारत और ब्राजील दोनों मिलकर भर सकते हैं पूरी दुनिया का पेट

"साझे प्रयासों से हर क्षेत्र में हरियाली संभव है." यह उक्ति भारत और ब्राजील जैसे…

8 hours ago