Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में जारी बगावत के बीच पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. रविवार को अजित पवार और उनके साथ 8 विधायक एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल हो गए थे. अजित पवार ने शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ली. वहीं छगन भुजबल ने भी मंत्रीपद की शपथ ली थी. इसके बाद एनसीपी में टूट की आशंका जताई जाने लगी है. हालांकि, शरद पवार ने मोर्चा संभालते हुए इस बगावत के खिलाफ पहली कार्रवाई की है.
प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने के आरोप में बर्खास्त किया गया है. दूसरी तरफ, पार्टी से निकाले जाने के बाद प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि वे अजित पवार के नेतृत्व में सरकार में शामिल हुए थे. पटेल ने कहा कि हमने एनसीपी के तौर पर कुछ फैसले लिए हैं. आधिकारिक तौर पर एनसीपी ने मुझे कार्यकारी अध्यक्ष का पद दिया था.
प्रफुल्ल पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष होने के नाते मैंने महाराष्ट्र (प्रदेश अध्यक्ष) कि ज़िम्मेदारी सुनील तटकरे को देने का फैसला किया है. वहीं अनिल भाईदास पाटिल महाराष्ट्र विधानसभा में NCP के मुख्य सचेतक होंगे.” प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि एनसीपी की महाराष्ट्र यूनिट के अध्यक्ष जयंत पाटिल को उनके पद से हटा दिया गया है.
ये भी पढ़ें: सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ ने की बड़ी घोषणा, अब सुप्रीम कोर्ट में मिलेगी मुफ्त वाई-फाई की सुविधा
इस ऐलान के बाद सुनील तटकरे ने कहा कि उन्होंने अपना पदभार संभाल लिया है. तटकरे ने कहा, “मैं महाराष्ट्र में पार्टी को मज़बूत करूंगा. मैंने पार्टी के सभी नेताओं को विश्वास में लिया है. मैंने सभी विधायकों और ज़िला परिषद नेताओं की बैठक भी बुलाई है.”
इस बीच जब मीडियाकर्मियों ने एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम को लेकर सवाल किया तो अजित पवार ने कहा, “क्या आप भूल गए हैं कि शरद पवार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.” बता दें कि अजित पवार और अन्य विधायकों की बगावत के बाद एनसीपी कार्यकर्ताओं ने विरोध जताना शुरू कर दिया है. कई इलाकों में बगावत करने वाले नेताओं के पोस्टर फाड़ दिए गए और उन पर कालिख पोत दी गई है.
-भारत एक्सप्रेस
प्रीतीश नंदी का जन्म बिहार के भागलपुर में एक बंगाली परिवार में हुआ था. वह…
जस्टिस सचिन दत्ता ने राइट टू बी फॉरगॉटन का हवाला देते हुए साथ ही न्यायालय…
आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर के पास बुधवार को वैकुंठ द्वार दर्शन टिकट वितरण…
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में मेटा प्लेटफॉर्म के सीईओ मार्क…
सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री ने महाकुम्भ…
"साझे प्रयासों से हर क्षेत्र में हरियाली संभव है." यह उक्ति भारत और ब्राजील जैसे…