Bihar News: बिहार के नालंदा में 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरे 4 साल के शिवम को बचा लिया गया है. एनडीआरएफ की टीम ने 5 घंटे तक लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. शिवम को फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की एक टीम उसकी देखभाल कर रही है. जब शिवम को बोरवेल से निकाला गया तो वो रो रहा था. वो अभी होश में है. रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद नालंदा के डीएम शशांक शुभंकर ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन सफल रहा है. बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. उन्होंने कहा कि बच्चे को बचाने के लिए कई मशीनों का सहारा भी लिया गया है. एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू ऑपरेश को पूरा किया है.
बताया गया है कि रविवार सुबह शिवम खेलते वक्त बोरवेल में गिर गया था. किसी परिजन ने बोरवेल में गिरते शिवम को देख लिया . तत्काल स्थानीय थाना को सूचना दी गई, जिसके बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. जब पुलिस वाले शिवम को निकालने में कामयाब नहीं हुए तो एनडीआरएफ की टीम से मदद ली गई. एनडीआरएफ की टीम ने करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शिवम को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
शिवम की स्थिति देखने के लिए सबसे पहले बोरवेल में कैमरा डाला गया. कैमरे में शिवम एक जगह पर फंसा दिखाई दे रहा था. गहराई करीब 60 फीट थी. बोरवेल में जहां शिवम फंसा हुआ था उसके ठीक नीचे पानी भी दिखाई दे रहा था. ऊपर से रस्सी के सहारे खाने-पीने की चीजें भी पहुंचाई गई, लेकिन बच्चा समझ नहीं पाया. शिवम रुक रुक कर प्रतिक्रिया दे रहा था. एनडीआरएफ की टीम ने सूझबूझ से बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. डीएम ने कहा कि बोरवेल को खुला छोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…
गुयाना से भारत लौटने के बाद पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट…
महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…
पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…
देश के विभिन्न राज्यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…
एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…