देश

Adani-Hindenburg: सुप्रीम कोर्ट की दहलीज पर अडानी-हिंडनबर्ग विवाद, CJI ने स्वीकार की चौथी PIL, आज होगी सुनवाई

Adani-Hindenburg: अडानी-हिंडनबर्ग विवाद सुप्रीम कोर्ट की दहलीज पर है. अडानी समूह के खिलाफ धोखाधड़ी और शेयर की कीमतों में फेरबदल करने के आरोपों को लेकर तीन याचिकाएं दाखिल की गई हैं. जिनपर आज सुनवाई होने वाली है. अडानी-हिंडनबर्ग (Adani-Hindenburg) विवाद पर एक और PIL दायर की गई है. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने इस चौथी जनहित याचिका को भी स्वीकार कर लिया है.

अडानी समूह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के दावे के बाद जहां शेयर बाजार में भूचाल आ गया था, तो वहीं संसद में विपक्ष ने भी जमकर बवाल काटा. संसद का हंगामा कुछ दिनों के लिए तो थम गया है, लेकिन अडानी ग्रुप की दुश्वारियां हैं कि कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.

जांच की मांग को लेकर चौथी याचिका दायर

विवाद का सीधा असर निवेशकों पर पड़ा है तो इसलिए मामला कोर्ट की दहलीज पर खड़ा है. आज अडानी-हिंडनबर्ग (Adani-Hindenburg) केस को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होने जा रही है. देश की सर्वोच्च अदालत में एक के बाद एक 4 जनहित याचिकाएं दायर की गई हैं, जिनपर आज सुनवाई होने की पूरी उम्मीद है.  पहले तीन पीटिशन कोर्ट में दाखिल गई थीं. लेकिन गुरुवार को अडानी समूह के खिलाफ जांच की मांग को लेकर चौथी याचिका भी दायर कर दी गई. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने इस चौथी याचिका को भी स्वीकार कर लिया है.

याचिका में लगाए गंभीर आरोप

बता दें कि अडानी समूह की कपंनियों पर धोखाधड़ी और शेयर की कीमतों में हेरफेर करने के संगीन आरोप लगे हैं. याचिका में इन आरोपों की किसी समिति या सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जजों की देखरेख में इंवेस्टिगेशन एजेंसी से जांच करने का अनुरोध किया गया है. याचिका में गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय, कंपनी रजिस्ट्रार, सेबी, ईडी से मनी लॉन्ड्रिंग, इनकम टैक्स विभाग से टैक्स चोरी के पनाहगाह देशों में ऑफशोर लेनदेन और डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस से ऑडिट का निर्देश देने को कहा है.

पहले चीफ जस्टिस की अगुवाई वाली बेंच ने अडानी समूह के शेयरों की कीमतों में कृत्रिम तरीके से गिरावट के आरोप और निवेशकों का शोषण करने के आरोपो से संबंधित 3 जनहित याचिकाएं स्वीकार की थीं. जिन्हें सुनवाई के लिए लिस्ट करने का निर्देश दिया गया था.

ये भी पढ़ें: Supreme Court: अडानी ग्रुप पर ‘हिंडनबर्ग’ की रिपोर्ट की जांच होगी या नहीं ? 10 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट लेगा फैसला

शेयर बाजार में आए भूचाल से निवेशेकों के लाखों करोड़ रुपये पानी की तरह बह चुके हैं. आलम ये है कि अभी भी अडानी की कई कंपनियों के शेयरों में गिरावट का दौर जारी है. इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट पिछले दिनों अपनी चिंता भी जाहिर कर चुका है. केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के उस सुझाव को माना है जिसमें बाजार नियामक व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए एक्सपर्ट कमिटी बनाने को कहा गया था.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express

Recent Posts

राहु-केतु की चाल बदलने से इन 5 राशियों को मिलेगा राजा जैसा सुख, 2025 वरदान के समान!

Rahu Ketu Gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, साल 2025 में राहु-केतु अपनी चाल बदलेंगे.…

9 minutes ago

सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल सीपीएस नियुक्ति विवाद पर जारी किया नोटिस, राज्य सरकार और पूर्व CPS से मांगा जवाब

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट द्वारा मुख्य संसदीय सचिवों की नियुक्तियां रद्द करने के खिलाफ दायर याचिकाओं…

18 minutes ago

क्या Robot किसी अन्य रोबोट का अपहरण कर सकता है? China में हुई इस घटना का वीडियो देख हिल जाएंगे आप

सोशल मीडिया पर वायरल हुए घटना के चौंकाने वाले वीडियो ने अब तकनीकी समुदाय के…

21 minutes ago

राजस्थान: अंतिम संस्कार के दौरान जिंदा हो गया मृत घोषित व्यक्ति; 3 डॉक्टर निलंबित

Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनू जिले में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है, जिसमें एक…

1 hour ago

छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, 10 नक्सली ढेर, हथियारों का जखीरा बरामद

छत्तीसगढ़ के सुकमा और अन्य नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन चलाकर 10 नक्सलियों…

1 hour ago

सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया की याचिका पर CBI और ED को जारी किया नोटिस, 2 सप्ताह में मांगा जवाब

सिसोदिया ने अपनी याचिका में सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाई गई जमानत की शर्तों में ढील…

2 hours ago