देश

Ayodhya Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर पूरे देश में होगा लाइव प्रसारण, पांच लाख मंदिरों में किया जाएगा आयोजन, 10 करोड़ परिवारों को निमंत्रण देगा VHP

Ayodhya Ram Mandir: रामनगरी अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर तैयारी तेज हो गई है. 22 जनवरी 2024 को भगवान रामलला को गर्भगृह में विराजमान किया जाएगा और इसी दिन राम मंदिर का उद्घाटन होगा. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और हिंदू समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले चार हजार से अधिक साधु संत और महंत हिस्सा लेंगे. तो वहीं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने इस मौके पर पूरे देश से आह्वान किया है कि घर-घर दीप जलाए जाएं.

तो दूसरी ओऱ विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने 10 करोड़ परिवारों तक प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण देने की जिम्मेदारी ली है. पूरे देश के तमाम हिस्से से राम भक्त कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे. इस सम्बंध में आलोक कुमार ने मीडिया को जानकारी दी कि रामलला की आरती से पूजित अक्षत कलश सभी घरों में भेजकर इतिहास के सबसे बड़े दिन की याद कराई जाएगी. जब भगवान राम 14 साल बाद अयोध्या लौटे थे तो दीवाली मनाई गई थी. ठीक उसी तरह 22 जनवरी को भी एक बार फिर से उत्सव मनाया जाएगा और दीवाली मनाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- Prayagraj: महाकुंभ से पहले गंगा का बदला प्रवाह, हनुमान मंदिर के नजदीक आ रही नदी, माघ मेले की तैयारी प्रभावित

लाइव होगा प्रसारण

आलोक कुमार ने राम मंदिर को लेकर बताया कि अब 500 साल बाद राम जन्मभूमि के वापस मिलने पर कार्यक्रम भव्य होने जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को घर-घर तक पहुंचाया जाएगा. हर राम भक्त रामलला को राम मंदिर में विराजमान होता देखे, इसके लिए पूरा बंदोबस्त किया जा रहा है. कार्यक्रम को देश विदेश के पांच लाख मंदिरों में लाइव देख सकेंगे. माना जा रहा है कि कार्यक्रम को करीब 7 करोड़ लोग लाइव देखेंगे. इसी के साथ ही विहिप ने पूरे देश और विदेश में रहने वाले रामभक्तों को प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम से जुड़ने की अपील की है.

हर कोई चाहता है अयोध्या दर्शन

आलोक कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि अयोध्या दर्शन हर कोई चाहता है, लेकिन एक ही दिन सभी को बुलाना संभव नहीं है. इसलिए 22 जनवरी को राम भक्त अपने घर के करीब के मंदिर को अयोध्या मानकर एकत्र हों और मंदिर की परंपरा अनुसार पूजा पाठ, आराधना और अनुष्ठान करें. इसी के साथ राम भक्तों से अपील की गई है कि शाम को अपने-अपने घरों में कम से कम पांच दीप जरूर जलाएं और दीवाली की तरह 22 जनवरी के दिन को मनाएं.

नहीं लेंगे कोई चंदा या तोहफा

कार्यक्रम को लेकर आलोक कुमार ने बताया कि प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल टीम या कार्यकर्ता किसी तरह का तोहफा, चंदा या अन्य सामान किसी से नहीं लेंगे. इसी के साथ कहा कि जिन राम भक्तों ने आंदोलन के दौरान जीवन न्योछावर किया है, उनके परिजनों का सपना अब पूरा हो रहा है. राम जन्मभूमि को मुक्त कराने की लड़ाई 1984 से जारी हुई थी, लेकिन अब हर राम भक्त का सपना पूरा होने जा रहा है. इस कार्यक्रम को लेकर वीएचपी ने खास तैयारी की है. आंदोलनकारियों को अयोध्या बुलाकर सरयू में स्नान और हनुमान गढ़ी का दर्शन कराया जाएगा.

अयोध्या आने का किया जाएगा निवेदन

तैयारी को लेकर आलोक कुमार ने जानकारी दी कि वीएचपी ने देश को 45 प्रांतों में बांटकर प्रत्येक प्रांत के लिए तय तारीख पर 27 जनवरी से 22 फरवरी के बीच अयोध्या आने का निवेदन किया है. इसी के साथ ही करीब एक लाख लोगों को 22 फरवरी तक दर्शन कराने का लक्ष्य रखा गया है. 23 फरवरी से सारे समाज के लिए मंदिर को खोल दिया जाएगा और भक्त यहां प्रतिदिन आकर भगवान के दर्शन पूजन कर सकेंगे. उन्होंने ये भी बताया कि, 22 जनवरी से पहले अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट भी शुरू होने की संभावना है.

भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

महाकुंभ के पहले स्नान पर्व से ठीक पहले मुख्यमंत्री योगी ने किया व्यवस्थाओं का निरीक्षण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 13 जनवरी से प्रारंभ होने जा रहे प्रयागराज…

4 hours ago

CM योगी ने कहा- Maha Kumbh को सभी 13 अखाड़ों का आशीर्वाद प्राप्त, राज्य सरकार सभी अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध

महाकुम्भ के सबसे बड़े आकर्षण और धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व त्यागने वाले…

5 hours ago

Mahakumbh 2025: प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया की जरूरतों के अनुसार सुसज्जित है महाकुम्भ का मीडिया सेंटर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को महाकुम्भनगर में डिजिटल मीडिया सेंटर का भी उद्घाटन किया.…

5 hours ago

दिल्ली हाई कोर्ट ने घुड़सवारी खेलों की स्थिति सुधारने हेतु 5 सदस्यीय फैक्ट-फाइंडिंग समिति का गठन किया

दिल्ली हाई कोर्ट ने भारत में घुड़सवारी खेलों की जमीनी हकीकत की विस्तृत जांच करने…

5 hours ago

गणतंत्र दिवस 2025: ‘स्वर्णिम भारत’ के शिल्पकारों को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रण, परेड का भव्य नजारा देखेंगे

इस साल गणतंत्र दिवस परेड में विभिन्न झांकियों के माध्यम से भारत की सांस्कृतिक विविधता,…

5 hours ago

चंडीगढ़ ग्रेनेड हमला मामला: NIA ने गैंगस्टर हैप्पी पासिया पर 5 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की

हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया NIA के केस RC-15/2024/NIA/DLI में फरार है, जो 1 अक्टूबर…

5 hours ago