सनातन धर्म पर तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के दिए दए विवादित बयान को लेकर घमासान मचा हुआ है. अब इसी कड़ी में योग गुरु बाबा रामदेव ने भी सनातन धर्म का विरोध करने वालों पर हमला बोला है. स्वामी रामदेव ने वाराणसी में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग सनातन धर्म को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं उनका 2024 में मोक्ष होने वाला है.
स्वामी रामदेव ने काशी की दिव्यता और भव्यता को लेकर कहा कि ” काशी पहले से दिव्य तो थी ही, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे भव्यता प्रदान की है.” बाबा रामदेव शुक्रवार (15 सितंबर) को वाराणसी पहुंचे. जहां एयरपोर्ट पर बीजेपी सांसद बीपी सरोज ने किया. बाबा रामदेव ने काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की. बाबा रामदेव ने ज्ञानवापी मामले को लेकर भी बयान दिया.
उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि ज्ञानवापी का मामला कोर्ट में चल रहा है. न्यायालय की तरफ से जो भी फैसला आएगा. उसका सम्मान होना चाहिए. बाबा रामदेव ने इंडिया बनाम भारत की लड़ाई पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ” किसी को भी भारत कहने से परहेज नहीं करना चाहिए.
बाबा रामदेव ने आगे कहा कि ” हमारी सनातन संस्कृति की पहचान प्राचीन समय से है, लेकिन अंग्रेजों ने अपने शासन काल के समय इंडिया नाम दे दिया था.” वहीं इस मामले पर सीएम योगी ने कहा कि ” भारत में तमाम आक्रांता आए और चले गए, लेकिन सनातन धर्म हमेशा से चमकता रहा है. सनातन धर्म भारत का राष्ट्रीय धर्म है, यह सब याद रख लें.
-भारत एक्सप्रेस
अमेरिका दुनिया की आर्थिक महाशक्ति है उसके राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे से हर देश की…
गौरतलब है कि सीजेआई के घर पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर देश के…
दोनों पक्षों ने आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ अपनी लड़ाई को बढ़ाने के लिए…
अमेलिया केर, डिएंड्रा डॉटिन और लॉरा वोल्वार्ट अक्टूबर के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ…
याचिकाकर्ता के वकील सतीश वर्मा का ने कहा, अदालत ने यह निर्देश दिया कि जो…
कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र की सरकार पर एयरपोर्ट, सड़क, रेल और पोर्ट बेचने का आरोप…