गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में 182 सीटों में से 160 नामों की घोषणा की है. इसमें हार्दिक पटेल से लेकर क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी तक शामिल हैं. बीजेपी ने अपनी लिस्ट में कई नए चेहरों को जगह दी है जिसकी वजह से मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए है.
BJP ने नए लोगों को दी जगह
गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल को घाटलोडिया से टिकट दिया गया है. वो इसी सीट से मौजूदा विधायक हैं. जैसे की पहले से ही चर्चा था कि क्रिकेटर रविंद्र जड़ेजा की पत्नी को टिकट मिल सकता है. वैसा ही हुआ रविंद्र जड़ेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को जामनगर नॉर्थ से टिकट दिया गया है. बीजेपी की लिस्ट में 7 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने 2017 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था. इसी साल जून में कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल होने वाले हार्दिक पटेल को विरमगाम से टिकट दिया गया है.वहीं, मोरबी सीट से कांतिलाल अमृतिया को टिकट दिया है. मोरबी से मौजूदा विधायक का टिकट काट दिया गया है.
38 मौजूदा विधायकों के काटे टिकट
BJP की पहली लिस्ट में 14 महिलाओं को टिकट मिला है. 69 सिटिंग विधायकों को टिकट दिया गया है. 99 में से 69 को टिकट मिला है, यानी 38 लोगों का टिकट कट गया है. और लिस्ट में 38 नए चेहरों को जगह मिली है.राजकोट पश्चिम से विजय रूपाणी चुनाव लड़ते थे, इस बार उनका टिकट काट दिया गया है हादसे के वक्त लोगों की जान बचाने वाले पूर्व विधायक कांति लाल भाई को बीजेपी पर इस बार बीजेपी ने दांव लगाते हुए उन्हें यहां से अपना प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा गांधी धाम से मालती बहन को चुनावी मैदान में उतारा गया है.
गुजरात के 8 पूर्व मंत्री नहीं लड़ेंगे चुनाव
बता दें कि गुजरात के पूर्व कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा ने भी विधानसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया है. तो वही पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल, पूर्व मंत्री सौरभ पटेल, प्रदीप जडेजा, भूपेंद्र सिंह चुडासमा चुनाव नहीं लड़ेगे. गुजरात के तकरीबन 8 पूर्व मंत्री चुनाव नहीं लड़ेंगे.
बीजेपी के उम्मीदवारों की इस लिस्ट को देखकर कहा जा सकता है कि बीजेपी ने इस बार कई नए चेहरों और युवाओं पर दांव लगाया है. बड़ी बात ये है कि बीजेपी ने इस बार दलबदलु नेताओं को भी मौका दिया है. यानि हम ये कह सकते हैं कि बीजेपी दूसरी पार्टियों से आए नेताओं पर ज्यादा भरोसा कर रही है. अब तो ये आने वाला वक्त ही बताएगा की बीजेपी के भरोसे पर ये लोग खरे उतर पाते है या नहीं.
RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…
गुयाना से भारत लौटने के बाद पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट…
महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…
पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…
देश के विभिन्न राज्यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…
एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…