देश

Ashutosh Maharaj News: समाधि से संत को वापस लाने के लिए शिष्या ने भी ली समाधि, 10 साल से फ्रीजर में है शरीर, PIL दाखिल

Ashutosh Maharaj News:  दिव्य ज्योति जागृत संस्थान (Divya Jyoti Jagrati Sansthan) के संस्थापक आशुतोष महाराज (Ashutosh Maharaj) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. उनको लेकर दावा किया जा रहा है कि वे पिछले 10 साल से समाधि में लीन हैंं. तो वहीं अब उनकी शिष्या ने भी समाधि ले ली है. इस सम्बंध में उनके शिष्यों की ओर से बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें वे चौंकाने वाला दावा करते नजर आ रहे हैं.

नहीं आ पा रहा हूं वापस

शिष्यों की ओर से दावा किया जा रहा है कि, “दिव्य ज्योति जागृत संस्थान वालों ने आशुतोष महाराज के शरीर को डीप फ्रीजर में कैद करके रखा है, ताकि वे समाधि से कभी वापस ही न आ सकें. इसलिए आशुतोष महाराज ने अपनी शिष्या आशुतोषांबरी (Ashutoshambari) को आंतरिक संदेश भेजा और कहा कि वह  उन्हें समाधि से वापस ले आएं, क्योंकि इन लोगों ने डीप फ्रीजर में कैद करके रखा हुआ है, इसीलिए मैं वापस नहीं आ पा रहा हूं.”

इंग्लैंड से आकर कर रहे हैं सेवा

इसी के साथ ही डॉ. स्वामी हरिदास आनंद खुद को इंग्लैंड का निवासी बताते हैं. उन्होंने मीडिया के सामने दावा किया है कि, वह एक साल पहले आशुतोष महाराज की शिष्या आशुतोषांबरी के दर्शन के लिए लखनऊ आए थे. दर्शन के बाद इंग्लैंड गए लेकिन बाद में फिर से यहां लौट आए और फिर आशुतोषांबरी की सेवा और आश्रम कार्य में जुट गए. तो वहीं डॉक्टर स्वामी हरिदास आनंद आगे बताते हैं कि, पंजाब के जालंधर के रहने वाले हैं. उनकी दोनों बहनें और माता पिता भी सेवा कार्य में हैं. उन्होंने इंग्लैंड से पीएचडी की है.

ये भी पढ़ें-UP Global Investors Summit: ‘ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी’ का आयोजन 19 फरवरी को, PM मोदी करेंगे उद्घाटन, जानें कितना होगा निवेश

28 जनवरी को साध्वी समाधि में हुई थीं लीन

यहां शिष्य ब्रह्मर्षि जमदग्नि ने मीडिया के सामने दावा किया है कि,  उनकी गुरु मां आशुतोषांबरी ने सभी शिष्यों को बताकर बीते 28 जनवरी को सभी के सामने समाधि ली ताकि वे गुरु आशुतोष महाराज को समाधि से जगाकर वापस भौतिक शरीर में वापस लाकर उनकी चेतना जागृत करा सकें. उन्होंने आगे दावा किया है कि आशुतोष महाराज पिछले 10 वर्षों से समाधि में हैं. शिष्य जमदग्नि ने कहा कि गुरु मां आशुतोषांबरी को ध्यान अवस्था में आशुतोष महाराज का संदेश मिला था, जिसमें वे कह रहे थे कि उनकी शिष्या आशुतोषांबरी उन्हें  समाधि में आकर जगाएं, ताकि वे वापस भौतिक शरीर में आ सकें. इसी के साथ ही आश्रम के शिष्यों का दावा है कि उनकी गुरु मां समाधि में चली गई हैं और जल्द ही वे समाधि से आएंगी, ताकि वे आशुतोष महाराज को वापस ला सकें.

कोई नहीं जा सकता कमरे में

तो वहीं खबर सामने आई है कि, आश्रम के ऊपर जिस कमरे में आशुतोषांबरी ने समाधि ली है, वहां तक किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है. वहां कोई नहीं जा सकता है. तो वहीं ये भी कहा जा रहा है कि अगर कोई दर्शन के लिए जा रहा है तो पहले उससे मोबाइल, पेन व बैग सब जमा करा लिया गया और मेटल डिटेक्टर से स्कैनिंग की गई. जब खिड़की से देखा तो कंबल के अंदर लेटी हुई थीं, उनका मुंह ढंका हुआ था. फिलहाल सवाल ये है कि समाधि की सत्यता क्या है?

हाईकोर्ट में दाखिल की गई है PIL

तो वहीं अगर बयानों की मानें तो आशुतोष महाराज  खुद भौतिक शरीर में आने में सक्षम नहीं हैं इस पर जमदग्नि ने मीडिया को बयान देते हुए कहा कि, गुरु को शिष्य ही उठाता है. तो दूसरी ओर डॉ. स्वामी आदि शंकरानंद ने कहते हैं कि, उन लोगों ने हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल की है कि जो समाधि में उनकी गुरु मां गईं हैं, उनकी सुरक्षा का इंतजाम करने की मांग की है. आगे उन्होंने जानकारी दी कि, डॉक्टरों की टीम आई थी, उन्होंने जांच की है, गुरु मां आशुतोषांबरी की पल्स और हार्टबीट नहीं चल रही है, लेकिन डॉक्टर और विज्ञान इस बात से हैरान है कि जब उन्होंने ईसीजी किया तो उनको हलचल महसूस हुई. आगे जानकारी दी कि, अब हम लोगों ने मस्तिष्क की जांच के लिए प्रशासन से कहा है. इसी के साथ ही शिष्यों ने दावा किया कि, जो डॉक्टर आए थे, उन्हें हमने नहीं बुलाया, उनको प्रशासन ने भेजा था.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

पुतिन के बाद इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी ने कहा, रूस-यूक्रेन विवाद को सुलझा सकता है भारत

अंतरराष्‍ट्रीय मंचों पर अक्सर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करने वाली इटली की पीएम…

5 hours ago

अब 2000 रुपये तक के पेमेंट पर देना पड़ सकता है 18% GST, 9 सितंबर को होगी जीएसटी काउंसिल की बैठक

GST News: देश में पेमेंट एग्रीगेटर्स अभी हर ट्रांजेक्शन पर 0.5% से 2% तक शुल्क…

6 hours ago

Paralympic Games 2024: पदकवीर प्रवीण कुमार और होकाटो सेमा को PM मोदी ने दी जीत की बधाई, फोन पर की हौसला-अफजाई

पेरिस में चल रहे पैरालंपिक खेलों में मेडल जीतने वाले ​भारतीय खिलाड़ियों प्रवीण कुमार और…

6 hours ago

Lucknow: ट्रांसपोर्ट नगर में हुए हादसे पर डॉ. राजेश्वर सिंह ने जताया दुःख, अस्पताल में घायलों से मिले, मुहैया कराई आर्थिक मदद

उत्तर प्रदेश में भाजपा के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने…

6 hours ago

हमें मौका मिलेगा तो जम्मू-कश्मीर में भी चलाएंगे ‘बुलडोजर’: कविंदर गुप्ता

जम्मू-कश्मीर में मतदान तीन चरणों में होंगे, पहले चरण के लिए मतदान 18 सितंबर, दूसरे…

7 hours ago

मिजोरम में एएसएफ का प्रकोप जारी, 33,000 हजार से अधिक सूअरों की मौत

मिजोरम में एएसएफ का पहला मामला मार्च 2021 के मध्य में बांग्लादेश की सीमा पर…

7 hours ago