देश

Umesh Pal Murder Case: माफिया अतीक के खास गुड्डू मुस्लिम के लड़के की दुकान पर चलेगा बुलडोजर, पीडीए ने की तैयारी

Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड मामले में माफिया अतीक अहमद के गुर्गों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने अब गुड्डू मुस्लिम के लड़के आबिद की दुकान पर बुलडोजर चलाने की तैयारी कर ली है. इससे पहले मंगलवार को गुड्डू मुस्लिम के घर पर भी पीडीए नोटिस चस्पा कर चुकी है. बताया जा रहा है कि आबिद की प्रयागराज में मीट की दुकान है.

उमेश पाल हत्याकांड में एक्शन जारी

इस मामले में इससे पहले तीन शूटर्स के घर पर बुलडोजर एक्शन हो चुका है. इससे पहले चकिया स्थित घर में भी बुलडोजर चल चुका है, जिसमें अतीक अहमद की बीवी शाइस्ता परवीन अपने परिवार के साथ रहा करती थी. चकिया स्थित इस घर को पीडीए ने एक मार्च को गिराया था. यह घर जफर अहमद के नाम पर था, जिसे अतीक अहमद की बेनामी संपत्ति के तौर पर पेश किया गया था. दूसरी कार्रवाई 2 मार्च को की गई थी, जिसमें अतीक अहमद के बेहद करीबी माने जाने वाले और जानसन गंज में गन की दुकान खोलने वाले सफदर का मकान शामिल था.

60 फीट रोड स्थित इस आलीशान मकान को पोकलैंड मशीन और बुलडोजर लगाकर गिरा दिया गया था. तीसरी कार्रवाई 3 मार्च को की गई थी जिसमें अतीक अहमद के करीबी ग्राम प्रधान मासकुद्दीन के कानपुर रोड पर मनौरी स्थित मकान शामिल था. मासकुद्दीन अतीक अहमद का फाइनेंसर बताया गया था.

पढ़ें इसे भी- Umesh Pal Murder Case: बमबाज गुड्डू मुस्लिम के घर पीडीए ने चस्पा किया नोटिस, बुलडोजर एक्शन की तैयारी

दूसरी ओर क्राइम ब्रांच, प्रयागराज पुलिस, एसटीएफ फरार गुर्गों को पकड़ने के लिए न केवल यूपी बल्कि यूपी से बाहर के कई अन्य राज्यों में भी संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दे रही है, जिसमें उनकी मदद अन्य राज्यों की पुलिस भी कर रही है. मंगलवार को ही तीन बड़ी सफलता हाथ लगी थी. देर रात पुलिस और एसओजी ने हत्याकांड में मददगार बने पांच गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं मंगलवार को सुबह ही अतीक अहमद के भाई के गुर्गे लल्ला गद्दी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. मंगलवार की दोपहर को क्राइम ब्रांच ने अतीक के बेटे असद के करीबी राजदार सोनू को हिरासत में ले लिया था.

असद की जानकारी जुटा रही पुलिस

बताया जा रहा है कि इन लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है और अतीक के फरार बेटे असद की जानकारी जुटा रही है. इस हत्याकांड में अतीक मुख्य साजिशकर्ता था और उसने अपने बेटे को माफिया बनाने के लिए इस हत्याकांड की बागडोर सम्भालने को दी थी.

मालूम हो कि 24 फरवरी को प्रयागराज में बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के अहम गवाह अधिवक्ता उमेश पाल के साथ ही दो पुलिस कर्मियों की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. इस मामले में गुजरात में बंद अतीक अहमद को मुख्य साजिश कर्ता माना जा रहा है. मृतक उमेश की पत्नी जया पाल की शिकायत के आधार पर धूमनगंज थाने में अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, दो बेटों, सहयोगी गुड्डू मुस्लिम और गुलाम और नौ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

BJP ने लीगल सेल के सेंट्रल टीम में 73 अधिवक्ताओं को सदस्य किया मनोनीत

बीजेपी लीगल सेल के सेंट्रल टीम में 73 अधिवक्ताओं को सदस्य मनोनीत किया गया है,…

45 mins ago

1984 सिख दंगा मामले में आरोपी कांग्रेस के पूर्व नेता सज्जन कुमार पर Rouse Avenue Court का फैसला सुरक्षित, 29 नवंबर को सुनाया जाएगा

कोर्ट ने शिकायतकर्ता की वकील कामना वोहरा को दो दिन के भीतर लिखित दलीलें दाखिल…

59 mins ago

Himachal Pradesh: सीएम को नहीं मिला समोसा, CID ने जांच की, घटना को सरकार विरोधी तक बता दिया

21 अक्टूबर को यह घटना तब हुई जब सीएम सुखविंदर सिंह सुखू के लिए रखे…

2 hours ago

कनाडा ने फिर की कायराना हरकत! विदेश मंत्री एस. जयशंकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस दिखाने पर न्यूज चैनल के खिलाफ उठाया ये बड़ा कदम

ऑस्ट्रेलिया टुडे ने बयान में अपनी टीम और समर्थकों पर कनाडाई फैसले के प्रभाव को…

2 hours ago

“आपका उम्मीद से भरा जोड़ने वाला संदेश लोगों को प्रेरित करता रहेगा”, राहुल गांधी ने Kamala Harris को चिट्ठी लिखकर कही ये बात

"जो बाइडेन प्रशासन के तहत, भारत और अमेरिका ने वैश्विक महत्व के मुद्दों पर सहयोग…

2 hours ago