Earthquake: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटकों के बाद लोगों में खौफ है. मंगलवार रात 10.17 मिनट पर आए भूंकप के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद से लेकर लखनऊ तक लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.6 मापी गई और इसका केंद्र अफगानिस्तान था. वहीं इस भूकंप के कारण अफगानिस्तान में 10 लोगों की मौत हुई हैं, वहीं पाकिस्तान में 11 लोगों की मौत हुई है. चौंकाने वाली बात ये है कि इस भूकंप की भविष्यवाणी 24 घंटे पहले नीदरलैंड्स के रिसर्चर फ्रैंक हूगरबीट्स ने कर दी थी.
पिछले महीने आए तुर्की में भूकंप ने हजारों लोगों की जान ले ली, इस भूकंप की भविष्यवाणी भी हूगरबीट्स ने की थी. नीदरलैंड्स के रिसर्चर ने अपने यूट्यूब के जरिए एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने आशंका व्यक्त की थी कि 22 मार्च को भूकंप आ सकता है. बता दें कि 21 मार्च को देर रात भूकंप के झटकों ने पाकिस्तान, अफगानिस्तान, कजाखिस्तान और उत्तर भारत को हिलाकर रख दिया.
फ्रैंक हूगरबीट्स चांद की बदलती स्थिति और अन्य ग्रहों की स्थिति के आधार पर भूकंपों को लेकर भविष्यवाणी करते हैं. ग्रहों की स्थिति बदलने से पृथ्वी के वायुमंडल पर पड़ने वाले असर, चुबंकीय फील्ड पर होने वाले असर और अन्य कारकों का अध्ययन करने के बाद हूगरबीट्स भूकंपों को लेकर भविष्यवाणी करते हैं.
उनका कहना है कि ग्रहों की जियोमेट्री और लूनर पीक्स के आधार पर SSGI ग्राफ के जरिए गणना की है. उन्होंने अपने वीडियो में इक्वाडोर में आए भूकंप की बात भी की है. 22 तारीख को अपनी भविष्यवाणी के लिए उन्होंने ग्राफ के जरिए स्थिति साफ करने की कोशिश की थी. सूरज-बुध-बृहस्पति और चांद का आकार बदला है.
ये भी पढ़ें: Earthquake: दिल्ली में लगातार दूसरे दिन भूकंप के झटके, 2.7 रही तीव्रता
उनका कहना था कि इस स्थिति में दुनिया के विभिन्न हिस्सों में 6 से लेकर 6.9 तीव्रता का भूकंप आ सकता है. उन्होंने आशंका जताई थी 22 मार्च को भूकंप आ सकता है. भूकंप की सटीक भविष्यवाणी करना बेहद मुश्किल है लेकिन फ्रैंक का दावा है कि वह ग्रहों की स्थिति देखकर यह बता सकते हैं कि कब भूकंप आने वाला है.
-भारत एक्सप्रेस
Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की…
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट…
पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाषा एक समय हाशिए पर रहने वाले समुदायों के…
इस मामले में लालू प्रसाद यादव सहित उनके परिवार के पांच सदस्य आरोपी है. इसमें…
राजयोगी ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश 'भाईजी' ब्रह्माकुमारीज संस्था के मीडिया प्रभाग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं इंदौर…
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में ‘महतारी वंदन योजना’ के तहत सनी लियोनी को हर महीने…