देश

अमेरिकन कम्पनियों के व्यापारिक निवेश का रुख भारत की ओर

 

अपने जीवनकाल में जो सम्बन्ध हम किसी दायित्व पर रहते हुए या संघर्ष के दिनों बिना किसी छल कपट के बनाते एवं निभाते हैं वह सम्बन्ध वक्त आने पर हमें बहुत कुछ दे भी जाते हैं. कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में, जब उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री ए के शर्मा के आवास पर उनसे मिलने खुद भारत में संयुक्त राज्य अमेरिकन एम्बेसी के राजनीतिक मामलों के मिनिस्टर काउंसलर मि० ग्राहम डी मेयर एवं लेबर एण्ड पॉलिटिक्स के सीनियर एडवाइजर मि० ए सुकेश पहुंच गये.

अपने पुराने मित्रों का मंत्री ए के शर्मा बड़े ही गर्मजोशी से स्वागत करते दिखे, उसके बाद उन लोगों के बीच लम्बी बातचीत चली. इस दौरान डिफेंस, रक्षा उत्पाद, हेल्थ, मेडिसिन, मेडिकल डिवाइसेस,ऊर्जा, नवीनीकरण ऊर्जा, सौर ऊर्जा, शिक्षा, शैक्षणिक संस्थानों, कौशल विकास, तकनीकी ज्ञान, कृषि, फूड प्रोसेसिंग, कोल्ड स्टोरेज, वेस्ट मैनेजमेंट, वॉटर मैनेजमेंट-ट्रीटमेंट, शहरी विकास एवं इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में व्यापारिक भागीदारी बढ़ाने एवं निवेश को लेकर चर्चा हुई.

एके शर्मा ने कहा कि वर्तमान वैश्विक परिवेश में विश्व समुदाय को भारत के साथ व्यापारिक गतिविधियां बढ़ाने का अच्छा अवसर है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में बेहतर सुशासन, राजनीतिक स्थायित्व एवं अच्छी कानून व्यवस्था है. 25 करोड़ की आबादी वाला हमारा प्रदेश एक अच्छा मार्केटिंग हब बन चुका है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश की जीडीपी बढ़ी है, यहां के शहरी जीवन स्तर एवं वातावरण में बेहतर सुधार हुआ है. वैश्विक समुदाय ने जी-20 की बैठकों एवं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान इसकी काफी प्रशंसा भी की, प्रदेश सरकार की निवेश नीति में भी सुधार किया गया है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ईज आफ डूइंग बिजनेस को बल मिला है.

मंत्री ए के शर्मा ने यह भी कहा कि यहां के बने उत्पादों की अब मध्य-पूर्व एशिया, मध्य एशिया और दक्षिणी एशिया के देशों में जबरदस्त मांग बढ़ी है. देश एवं प्रदेश के प्रति वैश्विक धारणा बदली है. इन सब का फायदा निवेशकों व उद्योगपतियों को मिलेगा, जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

ग्राहम डी मेयर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की नेतृत्व क्षमता की बदौलत भारत एक उभरता हुआ वैश्विक शक्ति बन गया है. भारत की बात को पूरी दुनिया बहुत महत्व देती है. अमेरिकन कम्पनियां भारत में व्यापारिक साझेदारी बढ़ाने की इच्छुक हैं. यहां पर निवेश करने और उद्योग लगाने की असीम संभावनाएं हैं.

उन्होंने पहली बार लखनऊ आने पर और यहां की बेहतरीन व्यवस्था को देखकर अपनी खुशी व्यक्त की और प्रदेश में निवेश को लेकर सकारात्मक चर्चा के लिए नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा का आभार व्यक्त किया.

-भारत एक्सप्रेस

Divyendu Rai

Recent Posts

महिला पर विवादित टिप्पणी के चलते संजय राउत के भाई सुनील राउत पर मुकदमा दर्ज

Sunil Raut Controversial Comment: शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार और संजय राउत के भाई सुनील राउत…

20 mins ago

BJP नेता गौरव वल्लभ का बड़ा बयान, ’23 नवंबर से बांग्लादेशी घुसपैठियों को चुन-चुनकर झारखंड से बाहर खदेड़ा जाएगा’

Jharkhand Assembly Election 2024: बीजेपी नेता गौरव वल्लभ ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों को यह…

41 mins ago

Delhi Waqf Board Case: आप के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेने को लेकर कोर्ट 6 नवंबर को सुनाएगा फैसला

दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े धन शोधन के मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के…

11 hours ago

मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया को लेकर सुनवाई टली, जानें वजह

दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)…

11 hours ago

जेल में वकीलों की असुविधाओं से संबंधित याचिका पर Delhi HC ने अधिकारियों को निर्देश दिया, कहा- 4 सप्ताह में अभ्यावेदन पर शीघ्र निर्णय लें

दिल्ली हाई कोर्ट ने महानिदेशक (कारागार) को निर्देश दिया कि वह जेलों में अपने मुवक्किलों…

12 hours ago