देश

UP News: महाव नाले पर बन रहे पुल के पास टूटा तटबंध, महाराजगंज के किसानों की सैकड़ों एकड़ फसलें जलमग्न, मचा हाहाकार

बृजेश गुप्ता

UP News: बारिश का मौसम शुरू होते ही जगह-जगह बाढ़ और बांध टूटने की खबरें सामने आने लगी हैं. ताजा खबर उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से सामने आ रही है, जहां किसानों पर पहाड़ टूट पड़ा है. यहां महाव नाले का तटबंध अचानक पानी छोड़े जाने के बाद टूट गया है, जिससे किसानों की सैकड़ों एकड़ धान की फसलें जलमग्न हो गई हैं. इस घटना के बाद से किसानों में हाहाकार मचा हुआ है. किसानों ने आरोप लगाया है कि हर साल तटबंध टूटता है और इसी तरह किसानों के अरमान भी टूट कर बिखर जाते हैं. इसका पूरा दोष सिंचाई विभाग का है. भ्रष्ट विभाग कभी भी इसके लिए मजबूती से काम नहीं करता है.

15 जून तक कार्य कम्पलीट करना था, जो कि आज तक नहीं हुआ

तटबंध टूटने के बाद किसानों ने सिंचाई विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि लाखों रुपये सिचाई विभाग को मरम्मत के नाम पर दिए जाते हैं लेकिन फिर भी तटबंध टूट ही जाता है. किसान बताते हैं कि नेपाल से निकलने वाली नदिया हर साल महारजगंज में तबाही मचाती है. आज नौतनवा तहसील में बहने वाला महाव नाला का तटबन्ध मुजेहना गांव के सामने टूट गया. किसान मोहर्रम मोलवी और दिनेश ने बताया कि तटबंध टूटने की वजह सिचाई विभाग की लापरवाही है.

दिनेश ने बताया कि पुल बनाने के लिए बंधे के रस्ते पर डायवर्जन बनाया गया था. 15 जून तक कार्य कम्प्लीट करने की हिदायत थी, ताकि बरसात से पहले तटबंधों का निर्माण हो जाये. लेकिन अभी एक उस तटबंध को दुरुस्त नहीं किया जा सका है. नतीजतन आज नेपाल से अचानक पानी छोड़ा गया, जिसकी वजह से तटबंध ओवरफ्लो होकर टूट गया और हम सब किसानों की सैकड़ों एकड़ फसलें बह गईं.

ये भी पढ़ें- Hamirpur: 22 वर्षीय ग्राम पंचायत अधिकारी ने लगाई फांसी, तबादले से था परेशान, मां ने लगाए गंभीर आरोप

नारायणी और गंडक नदी भी निकली है महाराजगंज से

किसानों ने बताया कि तटबंध टूटने से झिंगटी मुजेहना गांव की सिवान में पानी भर गया और करीब सौ एकड़ फसल जलमग्न हो गई है. इन खेतो में अधिकतर धान की रोपाई हुई है. हर वर्ष यह महाव नाला किसानों के अरमान पर पानी फेर देता है. बता दें कि हिमालय पर्वत से बेहद करीब यूपी का यह जनपद महराजगंज पर्वती इलाकों नदियों और वन संपदा से घिरा हुआ है. नारायणी और गंडक नदी इसी जिले को चीरती हुई निकलती हैं. यही वजह है कि यहां अक्सर बाढ़ जैसे हालात हो जाते हैं.

श्रावस्ती में राप्ती नदी ने बरपाया कहर

वहीं उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में राप्ती नदी का भी कहर शुरू हो गया है. दो दिनों से लगातार हो रही बरसात से राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ गया है और खतरे के निशान से 10 सेंटीमीटर ऊपर राप्ती नदी का पानी बह रहा है. नदी के तटवर्ती इलाकों में बाढ़ का संकट मंडराना शुरू हो गया है. इसको लेकर आस-पास रहने वालों के चेहरे पर खौफ साफ दिखाई दे रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक 127.70 से 127. 80 पर राप्ती नदी पहुंच गई है. इसको लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

फिनलैंड के दूतावास में ‘ऑल आई वॉन्ट फॉर क्रिसमस’ फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर

फिल्म में रूस-यूक्रेन युद्ध से विस्थापित शरणार्थियों की पीड़ा का सशक्त चित्रण किया गया है.…

7 mins ago

दिल्ली नगर निगम साउथ एक्सटेंशन-2 विद्यालय में मनाया गया विंटर कार्निवल, देखिए तस्वीरें

क्रिसमस विंटर कार्निवल थीम पर दिल्ली में एमसीडी विद्यालय साउथ एक्सटेंशन-2 मध्य क्षेत्र में भव्य…

24 mins ago

भारत ने दुनिया को दिखाई ताकत, जानें Global Fire Power Ranking में किस नंबर पर है

भारत की सैन्य ताकत पिछले कुछ वर्षों में लगातार बढ़ी है. भारत की सरकार ने…

30 mins ago

दिल्ली क्राइम ब्रांच की AHTU और AGS टीमों ने 2 नाबालिग और 2 युवतियों को किया बरामद

अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली के Jaitpur और Narela इलाकों से अपहृत युवतियों को नोएडा और…

45 mins ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने पूर्व ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत याचिका को किया खारिज

दिल्ली पुलिस ने पूजा खेडकर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में…

48 mins ago

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिस ट्रूडो की कुर्सी खतरे में…

अभी हाल में तीन छात्रों की हत्या ने कनाडा की कानून व्यवस्था, भारतीयों की सुरक्षा…

52 mins ago