देश

UP News: महाव नाले पर बन रहे पुल के पास टूटा तटबंध, महाराजगंज के किसानों की सैकड़ों एकड़ फसलें जलमग्न, मचा हाहाकार

बृजेश गुप्ता

UP News: बारिश का मौसम शुरू होते ही जगह-जगह बाढ़ और बांध टूटने की खबरें सामने आने लगी हैं. ताजा खबर उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से सामने आ रही है, जहां किसानों पर पहाड़ टूट पड़ा है. यहां महाव नाले का तटबंध अचानक पानी छोड़े जाने के बाद टूट गया है, जिससे किसानों की सैकड़ों एकड़ धान की फसलें जलमग्न हो गई हैं. इस घटना के बाद से किसानों में हाहाकार मचा हुआ है. किसानों ने आरोप लगाया है कि हर साल तटबंध टूटता है और इसी तरह किसानों के अरमान भी टूट कर बिखर जाते हैं. इसका पूरा दोष सिंचाई विभाग का है. भ्रष्ट विभाग कभी भी इसके लिए मजबूती से काम नहीं करता है.

15 जून तक कार्य कम्पलीट करना था, जो कि आज तक नहीं हुआ

तटबंध टूटने के बाद किसानों ने सिंचाई विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि लाखों रुपये सिचाई विभाग को मरम्मत के नाम पर दिए जाते हैं लेकिन फिर भी तटबंध टूट ही जाता है. किसान बताते हैं कि नेपाल से निकलने वाली नदिया हर साल महारजगंज में तबाही मचाती है. आज नौतनवा तहसील में बहने वाला महाव नाला का तटबन्ध मुजेहना गांव के सामने टूट गया. किसान मोहर्रम मोलवी और दिनेश ने बताया कि तटबंध टूटने की वजह सिचाई विभाग की लापरवाही है.

दिनेश ने बताया कि पुल बनाने के लिए बंधे के रस्ते पर डायवर्जन बनाया गया था. 15 जून तक कार्य कम्प्लीट करने की हिदायत थी, ताकि बरसात से पहले तटबंधों का निर्माण हो जाये. लेकिन अभी एक उस तटबंध को दुरुस्त नहीं किया जा सका है. नतीजतन आज नेपाल से अचानक पानी छोड़ा गया, जिसकी वजह से तटबंध ओवरफ्लो होकर टूट गया और हम सब किसानों की सैकड़ों एकड़ फसलें बह गईं.

ये भी पढ़ें- Hamirpur: 22 वर्षीय ग्राम पंचायत अधिकारी ने लगाई फांसी, तबादले से था परेशान, मां ने लगाए गंभीर आरोप

नारायणी और गंडक नदी भी निकली है महाराजगंज से

किसानों ने बताया कि तटबंध टूटने से झिंगटी मुजेहना गांव की सिवान में पानी भर गया और करीब सौ एकड़ फसल जलमग्न हो गई है. इन खेतो में अधिकतर धान की रोपाई हुई है. हर वर्ष यह महाव नाला किसानों के अरमान पर पानी फेर देता है. बता दें कि हिमालय पर्वत से बेहद करीब यूपी का यह जनपद महराजगंज पर्वती इलाकों नदियों और वन संपदा से घिरा हुआ है. नारायणी और गंडक नदी इसी जिले को चीरती हुई निकलती हैं. यही वजह है कि यहां अक्सर बाढ़ जैसे हालात हो जाते हैं.

श्रावस्ती में राप्ती नदी ने बरपाया कहर

वहीं उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में राप्ती नदी का भी कहर शुरू हो गया है. दो दिनों से लगातार हो रही बरसात से राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ गया है और खतरे के निशान से 10 सेंटीमीटर ऊपर राप्ती नदी का पानी बह रहा है. नदी के तटवर्ती इलाकों में बाढ़ का संकट मंडराना शुरू हो गया है. इसको लेकर आस-पास रहने वालों के चेहरे पर खौफ साफ दिखाई दे रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक 127.70 से 127. 80 पर राप्ती नदी पहुंच गई है. इसको लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

दिल्ली हाईकोर्ट ने RSS सदस्य शांतनु सिन्हा पर दर्ज मानहानि के मामले में BJP नेता अमित मालवीय को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…

3 hours ago

अफगानिस्तान में महिलाएं क्यों नारकीय जीवन जीने के लिए अभिशप्त हैं?

महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…

4 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने चांदनी चौक के आसपास के क्षेत्रों से अवैध गतिविधियों को हटाने का दिया निर्देश

पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…

4 hours ago

PM Modi’s Gifts: Global Diplomacy में भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक, राज्यों से भेजे गए ये उपहार

देश के विभिन्‍न राज्‍यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…

6 hours ago

जब एक हाथी को भीड़ के सामने दे दी गई थी फांसी, अमेरिका का ये काला इतिहास आपको झकझोर देगा

एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…

6 hours ago