Etah News: उत्तर प्रदेश सहित देश के तमाम हिस्सों में नाचते, खेलते या फिर जिम में एक्सरसाइज करते हुए जान जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस तरह के सामने आते वीडियो लोगों को अब डराने लगे हैं. कोरोना महामारी के बाद से अचानक सामने आ रहे इस तरह के वीडियो ने लोगों के अंदर खौफ भर दिया है. ताजा वीडियो उत्तर प्रदेश के एटा जिले से सामने आ रही है, जहां एक शादी समारोह में डांस करते-करते युवक की कब जान चली गई लोगों को पता ही नहीं चला. युवक जमीन पर गिरकर मर चुका था, लेकिन अन्य लोग डांस करते रहे. लोगों को लगा कि वह डांस का ही कोई स्टेप कर रहा है.
इस सम्बंध में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें युवक की दर्दनाक मौत साफ दिखाई दे रही है. जानकारी सामने आ रही है कि, एक शादी समारोह में नाचते समय युवक की दर्दनाक मौत हो गई. उसकी मौत का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
युवक का नाम संजू (24) बताया जा रहा है, जो कि एटा जिले के मोहल्ला गढ़ि वैश्यान राजा का रामपुर का निवासी था. खबर सामने आ रही है कि, वह अपने भाई की साली की शादी में पहुंचा था. इसी दौरान सभी लोग नाच रहे थे. तो वह भी नाचने लगा. नाचते-नाचते वह जमीन पर गिर पड़ा और फिर काफी देर तक नहीं उठा. इसी दौरान अन्य लोग नाचते रहे. लोगों को लगा कि वह डांस का ही कोई स्टेप जमीन पर लेट कर कर रहा है, लेकिन जब वह काफी देर तक नहीं उठा तो लोगों ने उसे उठाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
ये भी पढ़ें- UP News: “जबरदस्ती धर्मांतरण कराए जाने पर यूपी में होगी सख्त कार्रवाई”, बोले स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर
आनन-फानन में लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है. वहीं युवक की उम्र मात्र 24 साल होने की वजह से लोग अचरज में हैं कि इतनी कम उम्र में उसे हार्ट अटैक कैसे आ गया?
फिलहाल परिजनों का कहना है कि उसे किसी तरह की कोई बीमारी नहीं थी. इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है. बताया जा रहा है कि युवक गोकुल पूरा थाना कलान जनपद शाहजहांपुर में शादी में शामिल होने के लिए पहुंचा था. देर रात शव को कस्वा लाया गया था, जिसके बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.
-भारत एक्सप्रेस
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी के नाम पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के अंतिम दो मैचों में…
CM योगी ने आज प्रयागराज में महाकुम्भ से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की, आवश्यक कार्यों…
बांग्लादेश की मौजूदा सरकार ने भारत से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण की आधिकारिक…
Video: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख चीफ मोहन भागवत ने हाल ही में नए…
NIA ने खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह लांडा और गैंगस्टर बचितर सिंह के मुख्य सहयोगी जतिंदर…
अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस द्वारा एयर वर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया जाना अडानी…