देश

2024 चुनाव को लेकर BJP ने बनाई रणनीति, एक दिन में 40 घरों को किया जाएगा टारगेट, संयोजक मंडल को दी गई बड़ी जिम्मेदारी

UP Politics: भाजपा ने 2024 लोकसभा चुनाव में यूपी की सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए पूरी रणनीति बना ली है. भाजपा ने उन 14 सीटों को भी जीतने के लिए पूरे पासे बिछा दिए हैं, जहां पिछले लोकसभा चुनाव में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था. पार्टी सूत्रों से खबर सामने आ रही है कि यूपी की तमाम सीटों पर जीत हासिल करने के लिए खास रणनीति बना रही है. इन सभी सीटों पर लोकसभा प्रभारी और संयोजक भी जल्द ही तय कर दिए जाएंगे. पार्टी सूत्रों की मानें तो संगठन ने लोकसभा प्रभारियों और संयोजकों के नामों पर मंथन कर सूची तैयार कर ली है. जल्द ही इनके नाम घोषित कर दिए जाएंगे. 66 सीटों पर सरकार के सभी मंत्री भी डेरा डालेंगे और उन्हें सभी लोकसभा सीटों पर प्रवास करना होगा. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, वह हाल ही में तय क्लस्टर प्रभारियों के साथ मिलकर काम करेंगे.

जहां से मिले कम वोट, उस पर होगा फोकस

सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ने लोकसभा चुनाव तक के लिए 21 क्लस्टर पहले से ही तय कर दिए हैं. सरकार के मंत्री उन सीटों पर इस क्लस्टर की मदद से ही काम करेंगे, जिन पर पार्टी को कम वोट मिले हैं. क्लस्टर में तय पदाधिकारी चुनाव के दिन तक तैनात रहेंगे. इनमें पार्टी पदाधिकारियों के अलावा दूसरे राज्यों के मंत्री, पूर्व सीएम या प्रदेश अध्यक्ष शामिल रहेंगे. इसी के साथ सात केंद्रीय मंत्रियों को भी इसकी जिम्मेदारी दी जाएगी. भाजपा ने उपचुनाव में जीती रामपुर और आजमगढ़ सीट को मिलाकर करीब 25 सीटें ऐसी तय की हैं, जहां जीत का अंतर एक लाख से कम रहा है. इनके अलावा 30 लोकसभा सीटें ऐसी हैं, जहां जीत का अंतर सवा लाख से कम था. उन हिस्सों को भी चिह्नित किया गया है, जहां मतदाताओं में स्थानीय मुद्दों या किसी अन्य कारण को लेकर आक्रोश का डर है. दोनों ही आशंकाओं को संपर्क व संवाद से दूर करने की कोशिश की जाएगी.

ये भी पढ़ें– Ghaziabad: ऑनलाइन गेम के जरिए नाबालिग बच्चों का धर्मांतरण कराने के आरोपी शाहनवाज बद्दो को लाया गया गाजियाबाद, पुलिस ने लिया 72 घंटे की रिमांड पर

एक दिन में पहुंचना होगा 40 घरों तक

भाजपा ने जीती हुई सीटों पर भी पूरी तरह से फोकस रखा है. इसके लिए बूथ अध्यक्ष, बूथ समिति से लेकर जिलाध्यक्ष तक सभी पदाधिकारियों, विधायकों को एक दिन में 40 घरों तक पहुंचने का टारगेट दिया गया है. सभी को सुबह और शाम को 20-20 घरों तक पहुंचने की जिम्मेदारी दी गई है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक जो कार्यकर्ता घरों में जाकर सम्पर्क करेंगे, उनको केंद्र और राज्य सरकार के कामों की एक बुकलेट भी लेकर जाना होगा और उस परिवार के साथ बैठकर चाय पर चर्चा करनी होगी साथ ही भाजपा और उसके कामकाज के बारे में बताना होगा. साथ ही पार्टी को वोट देने के लिए प्रेरित करना होगा.

संयोजक मंडल तय करेगा टिकट

सूत्रों के मुताबिक हर लोकसभा सीट पर संयोजक मंडल भी तैयार किया जाएगा, जो लोकसभा में रणनीति बनाने से लेकर टिकट तय करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा. इस संयोजक मंडल में लोकसभा के सभी विधायक या हारी हुई विधानसभा में चुनाव लड़ चुके प्रत्याशी, लोकसभा क्षेत्र में आने वाले सभी एमएलसी, लोकसभा संयोजक और लोकसभा प्रभारियों को शामिल किया जाएगा. इस संयोजक मंडल के पास ही लोकसभा में होने वाली जनसभाओं और रैलियों के कार्यक्रम तय करने से लेकर प्रदेश कार्यालय से संवाद करने तक की जिम्मेदारी होगी. लोकसभा चुनाव से जुड़े सभी फैसलों को स्थानीय स्तर पर लेने की जिम्मेदारी भी इसी संयोजक मंडल पर होगी.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

World Food India 2024 में निफ्टेम-के ने महत्वपूर्ण MOU के साथ किया आगाज

World Food India 2024: चार दिवसीय वर्ल्ड फूड इंडिया 2024 में 90 से अधिक देश,…

15 mins ago

IND vs BAN, 1st Test: बांग्लादेश के खिलाफ भारत की पहली पारी में बने ये दिलचस्प रिकॉर्ड

रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के बीच शानदार साझेदारी ने न केवल भारत को उभारा…

17 mins ago

पश्चिम बंगाल हिंसा मामला: सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को लगाई फटकार

साल 2021 के हिंसा के बाद दर्ज 40 से ज्यादा मुकदमों का ट्रायल राज्य बाहर…

38 mins ago

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को मिली बड़ी राहत, कैश-फॉर-वोट मामले में अवमानना कार्यवाही बंद

यह मामला 31 मई 2015 का है. उस समय भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने विधान परिषद…

41 mins ago

महाराष्ट्र: PM Modi ने कई योजनाओं का किया शुभारंभ, UPI के जरिये भगवान जगन्नाथ की प्रतिमा खरीदी

महाराष्ट्र के वर्धा में हुए एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि…

42 mins ago

राजस्थान रॉयल्स ने विक्रम राठौर को बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया

राठौर ने 2019 से 2024 तक टीम के बल्लेबाजी कोच बनने से पहले भारत के…

51 mins ago