देश

2024 चुनाव को लेकर BJP ने बनाई रणनीति, एक दिन में 40 घरों को किया जाएगा टारगेट, संयोजक मंडल को दी गई बड़ी जिम्मेदारी

UP Politics: भाजपा ने 2024 लोकसभा चुनाव में यूपी की सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए पूरी रणनीति बना ली है. भाजपा ने उन 14 सीटों को भी जीतने के लिए पूरे पासे बिछा दिए हैं, जहां पिछले लोकसभा चुनाव में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था. पार्टी सूत्रों से खबर सामने आ रही है कि यूपी की तमाम सीटों पर जीत हासिल करने के लिए खास रणनीति बना रही है. इन सभी सीटों पर लोकसभा प्रभारी और संयोजक भी जल्द ही तय कर दिए जाएंगे. पार्टी सूत्रों की मानें तो संगठन ने लोकसभा प्रभारियों और संयोजकों के नामों पर मंथन कर सूची तैयार कर ली है. जल्द ही इनके नाम घोषित कर दिए जाएंगे. 66 सीटों पर सरकार के सभी मंत्री भी डेरा डालेंगे और उन्हें सभी लोकसभा सीटों पर प्रवास करना होगा. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, वह हाल ही में तय क्लस्टर प्रभारियों के साथ मिलकर काम करेंगे.

जहां से मिले कम वोट, उस पर होगा फोकस

सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ने लोकसभा चुनाव तक के लिए 21 क्लस्टर पहले से ही तय कर दिए हैं. सरकार के मंत्री उन सीटों पर इस क्लस्टर की मदद से ही काम करेंगे, जिन पर पार्टी को कम वोट मिले हैं. क्लस्टर में तय पदाधिकारी चुनाव के दिन तक तैनात रहेंगे. इनमें पार्टी पदाधिकारियों के अलावा दूसरे राज्यों के मंत्री, पूर्व सीएम या प्रदेश अध्यक्ष शामिल रहेंगे. इसी के साथ सात केंद्रीय मंत्रियों को भी इसकी जिम्मेदारी दी जाएगी. भाजपा ने उपचुनाव में जीती रामपुर और आजमगढ़ सीट को मिलाकर करीब 25 सीटें ऐसी तय की हैं, जहां जीत का अंतर एक लाख से कम रहा है. इनके अलावा 30 लोकसभा सीटें ऐसी हैं, जहां जीत का अंतर सवा लाख से कम था. उन हिस्सों को भी चिह्नित किया गया है, जहां मतदाताओं में स्थानीय मुद्दों या किसी अन्य कारण को लेकर आक्रोश का डर है. दोनों ही आशंकाओं को संपर्क व संवाद से दूर करने की कोशिश की जाएगी.

ये भी पढ़ें– Ghaziabad: ऑनलाइन गेम के जरिए नाबालिग बच्चों का धर्मांतरण कराने के आरोपी शाहनवाज बद्दो को लाया गया गाजियाबाद, पुलिस ने लिया 72 घंटे की रिमांड पर

एक दिन में पहुंचना होगा 40 घरों तक

भाजपा ने जीती हुई सीटों पर भी पूरी तरह से फोकस रखा है. इसके लिए बूथ अध्यक्ष, बूथ समिति से लेकर जिलाध्यक्ष तक सभी पदाधिकारियों, विधायकों को एक दिन में 40 घरों तक पहुंचने का टारगेट दिया गया है. सभी को सुबह और शाम को 20-20 घरों तक पहुंचने की जिम्मेदारी दी गई है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक जो कार्यकर्ता घरों में जाकर सम्पर्क करेंगे, उनको केंद्र और राज्य सरकार के कामों की एक बुकलेट भी लेकर जाना होगा और उस परिवार के साथ बैठकर चाय पर चर्चा करनी होगी साथ ही भाजपा और उसके कामकाज के बारे में बताना होगा. साथ ही पार्टी को वोट देने के लिए प्रेरित करना होगा.

संयोजक मंडल तय करेगा टिकट

सूत्रों के मुताबिक हर लोकसभा सीट पर संयोजक मंडल भी तैयार किया जाएगा, जो लोकसभा में रणनीति बनाने से लेकर टिकट तय करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा. इस संयोजक मंडल में लोकसभा के सभी विधायक या हारी हुई विधानसभा में चुनाव लड़ चुके प्रत्याशी, लोकसभा क्षेत्र में आने वाले सभी एमएलसी, लोकसभा संयोजक और लोकसभा प्रभारियों को शामिल किया जाएगा. इस संयोजक मंडल के पास ही लोकसभा में होने वाली जनसभाओं और रैलियों के कार्यक्रम तय करने से लेकर प्रदेश कार्यालय से संवाद करने तक की जिम्मेदारी होगी. लोकसभा चुनाव से जुड़े सभी फैसलों को स्थानीय स्तर पर लेने की जिम्मेदारी भी इसी संयोजक मंडल पर होगी.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

Election Result Live Updates: 8 बजे से शुरू होगी मतगणना, सबसे पहले पोस्टल बैलेट की होगी गिनती

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद पूरे देश की निगाहें इन दो राज्यों पर…

6 mins ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने RSS सदस्य शांतनु सिन्हा पर दर्ज मानहानि के मामले में BJP नेता अमित मालवीय को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…

9 hours ago

अफगानिस्तान में महिलाएं क्यों नारकीय जीवन जीने के लिए अभिशप्त हैं?

महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…

9 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने चांदनी चौक के आसपास के क्षेत्रों से अवैध गतिविधियों को हटाने का दिया निर्देश

पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…

9 hours ago

PM Modi’s Gifts: Global Diplomacy में भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक, राज्यों से भेजे गए ये उपहार

देश के विभिन्‍न राज्‍यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…

11 hours ago