UP Politics: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से भाजपा सांसद साक्षी महाराज बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर अपने चिर-परिचित अंदाज में विपक्षियों पर जमकर बरसे. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा प्रधानमंत्री की डिग्री दिखाने की मांग वाली बात पर बीजेपी सांसद ने कहा कि केजरीवाल से गिरगिट भी शर्मिंदा है. उन्होंने कहा, “सारा देश जानता है कि दिल्ली वाले पछता रहे हैं. जितने केजरीवाल ने रंग बदले गिरगिट भी इतना रंग नहीं बदलता है. चुनाव आने दीजिए, दिल्ली की जनता ही केजरीवाल को समझा देगी.”
पाठ्यक्रम से मुगलों के इतिहास को हटाने पर हो रहे विरोध पर प्रतिक्रिया देते हुए साक्षी महाराज ने कहा, “किले मुगलों के नहीं है, कुतुब मीनार मुगलों की नहीं है, ताजमहल मुगलों का नहीं है, हमारे मंदिरों को तोड़कर उसका रूप दे दिया गया. सुधार तो हमें करना ही पड़ेगा.”
हाल ही में प्रदेश सरकार ने यूपी के स्कूलों के पाठ्यक्रमों में बदलाव करते हुए मुगलों के इतिहास को हटाने के निर्देश दिए हैं. तो वहीं विपक्ष इसका विरोध कर रहा है. इस पर अपनी बात को आगे जारी रखते हुए साक्षी महाराज ने कहा कि, जो निर्णय यूपी ने लिया है वही निर्णय उत्तराखंड ने लिया है. भारत सरकार के निर्णय लेने के बाद ही प्रदेश में निर्णय लिए जा रहे हैं. इससे देश के हर राज्य को सीख लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यह मोदी-योगी युग है. अकबर महान था. पढ़ाया जाता रहा, लेकिन अब- महाराणा प्रताप महान थे, छत्रपति शिवाजी महान थे, ये सब पढ़ाया जाएगा. ये कदम पहले ही उठाया जाना चाहिए था लेकिन किसी ने हिम्मत नहीं की लेकिन ये 56 इंच के सीने वाले मोदी की ताकत है.
पढ़े इसे भी- UP Nikay Chunav: सहारनपुर में मायावती ने खेला बड़ा दांव, इमरान मसूद की भाभी को बनाया मेयर प्रत्याशी
राहुल गांधी और पूरी कांग्रेस पार्टी पीएम मोदी से पूछ रही है कि अडानी की कंपनी में 20 हजार करोड़ किसके है. इस पर भाजपा के फायर ब्रांड सांसद साक्षी महाराज ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी अनर्गल प्रलाप करते हैं. राहुल को दो साल की सजा हो गई, सदस्यता भी चली गई. वही बात है कि ‘रस्सी जल गई लेकिन ऐंठ नहीं गई’.
-भारत एक्सप्रेस
एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…
दिल्ली में Aam Aadmi Party की सरकार शासन और नौकरशाही पर नियंत्रण से जुड़े कई…
डॉ. राजेश्वर सिंह ने देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने तथा 2047…
AMU छात्र नेता सलमान गौरी ने कहा, जिन बच्चों का सस्पेंशन किया है उन्हें बहाल…
Gautam Adani Indictment In US: दिल्ली में नामचीन क्रिमिनल लॉयर एडवोकेट विजय अग्रवाल ने उद्योगपति…
Border-Gavaskar Trophy: भारतीय टीम पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल 150 रन बनाकर ऑल-आउट…