देश

UP Politics: …तो इसलिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव जाते हैं मंदिर, राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने बताया बड़ा कारण

UP Politics: उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार प्रतिभा शुक्ला कानपुर देहात में हो रहे महोत्सव में पहुंचीं और जमकर सपा सुप्रीम अखिलेश यादव पर हमला बोला. मंच पर कई लोगों को सम्मानित करने के बाद उन्होंने सरकार की तमाम योजनाओं के बारे में जनता को जानकारी दी. इसके बाद उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसा और शिवपाल सिंह यादव के एक बयान पर अपनी राय भी प्रकट की.

प्रतिभा शुक्ला ने अखिलेश यादव के मंदिर जाने और इन्वेस्टर समिट पर दिए गए बयान पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में आर्थिक सोर्स कम हो रहे थे. उसको बढ़ाने के लिए हम एक प्लेटफॉर्म दे रहे हैं. पूरा देश इसकी तारीफ कर रहा है.

उन्होंने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि, “अखिलेश यादव मंदिर जाकर यह प्रार्थना कर रहे हैं कि उत्तर प्रदेश और आगे बढ़े.” इसके बाद उनसे जब पूछा गया कि शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि, “भारतीय जनता पार्टी प्रजातंत्र की हत्या कर रही है” इस पर उन्होंने कहा कि “हम उन पर कुछ भी नहीं बोलना चाहते क्योंकि हमें ज्यादा जानकारी नहीं है. इन्वेस्टर समिट के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं. लोगों को बुला रहे हैं कि कानपुर देहात आएं, यहां अपना व्यापार लगाएं.

ये भी पढ़ें-  UP News: बाहुबली मुख्तार अंसारी की बहू को रंगे हाथ गिरफ्तार कर चर्चा में आईं IPS वृंदा शुक्ला, विधायक अब्बास अंसारी के खोले कई बड़े राज

बता दें कि 10 फरवरी को अखिलेश यादव काशी विश्वनाथ में दर्शन करने पहुंचे थे. इसी के साथ वाराणसी के संकट मोचन मंदिर में भी दर्शन कर, बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया था. इस सम्बंध में उन्होंने ट्विट कर लोगों को जानकारी भी दी थी और लिखा था कि “काशी विश्वनाथ में दर्शन का मिला सौभाग्य, और साथ में जलेबा, पूड़ी, लस्सी का प्रसाद मिला.” भाजपा इसे अखिलेश का चुनावी स्टंट मान रही है और कह रही है कि जब लोग सब जगह हार जाते हैं तब प्रभु के चरणों में आते हैं. इसी तरह अखिलेश भी हैं, उत्तर प्रदेश में अपनी खोई सत्ता पाने के लिए मंदिर-मंदिर भटक रहे हैं. फिलहाल प्रतिभा शुक्ला ने तंज कसते हुए तो कह ही दिया है कि अखिलेश प्रदेश की भलाई के लिए ही मंदिर जा रहे हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

खाड़ी के कई देश पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा देने से क्यों कर रहे इनकार?

पिछले कुछ वर्षों में, पाकिस्तान से बड़ी संख्या में संदिग्ध यात्री विदेश गए हैं जो…

23 mins ago

बड़ी खबर! खालिस्तानी कमांडो फोर्स के तीन आतंकियों को यूपी और पंजाब पुलिस ने किया ढेर, दो AK-47 बरामद

उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस ने पीलीभीत में संयुक्त कार्रवाई में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के…

42 mins ago

Delhi Air Pollution: शीतलहर के बीच दिल्ली में फिर से होने लगी घुटन, AQI ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंचा

प्रदूषण की स्थिति बिगड़ने के बाद 16 दिसंबर से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ग्रेडेड…

2 hours ago

Maharashtra: पुणे में डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला, 3 की मौके पर मौत

महाराष्ट्र के पुणे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. पुणे में एक…

2 hours ago