UP Politics: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर गहमागहमी बढ़ी है. राजनीतिक दल एक-दूसरे पर टीका-टिप्पणी करने में जुटे हैं और तमाम दावे भी कर रहे हैं. इसी बीच सपा गठबंधन का साथ छोड़ फिर से एनडीए में शामिल हुए सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने सपा को लेकर भविष्यवाणी की है. राजभर ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में सपा का खाता भी नहीं खुलेगा. उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा के पास हमारी वजह से 47 की जगह 125 सीटें आ गई थीं. वहीं शिवपाल सिंह यादव को लेकर ओपी राजभर ने कहा कि वह खुद भी हमारे साथ आने वाले हैं.
पत्रकारों से बात करते हुए ओम प्रकाश राजभर ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव को लेकर कहा कि उनको सपा की जमीनी हकीकत का पता लग गया है. क्या आपकी बात शिवपाल यादव से होती हैय़ इस पर वह बोले कि हां बात होती है और वह अब खुद हमारे साथ आने वाले हैं. उन्होंने I.N.D.I.A. गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि फिलहाल लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव से ये साफ हो गया है कि लोकसभा चुनाव-2024 में विपक्ष कहीं नहीं टिकेगा. साथ ही दावा किया कि I.N.D.I.A. गठबंधन और विपक्षी एकता में ताकत नहीं है.
ये भी पढ़ें- Assembly Election 2023: राजस्थान फतह के लिए BJP का मेगा प्लान, हरियाणा के विधायकों की फौज डालेगी डेरा, ये है रणनीति…
एनडीए में जबसे ओम प्रकाश राजभर शामिल हुए हैं, लगातार सपा की नीतियों और विचारों के साथ ही अखिलेश पर जमकर निशाना साध रहे हैं. फिलहाल उन्होंने ये दावा किया है कि लोकसभा चुनाव 2024 में सपा का खाता भी नहीं खुलेगा और वोट के लिए तरसेगी. उन्होंने कहा. “सपा अगर अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी तो एक भी सीट नहीं जीत पाएगी. समाजवादी पार्टी का खाता तक नहीं खुलेगा.” राजभर ने कहा कि शिवपाल यादव को भी इस बात का पता लग ही गया है कि जब तक राजभर उनके साथ थे तो वह विधानसभा चुनाव 2022 में 47 से 125 सीट पर पहुंच गए थे लेकिन जब राजभर पार्टी छोड़ दिए हैं तो इस बार उनका खाता भी नहीं खुलने वाला.
-भारत एक्सप्रेस
CM योगी ने आज प्रयागराज में महाकुम्भ से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की, आवश्यक कार्यों…
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी के नाम पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के अंतिम दो मैचों में…
बांग्लादेश की मौजूदा सरकार ने भारत से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण की आधिकारिक…
Video: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख चीफ मोहन भागवत ने हाल ही में नए…
NIA ने खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह लांडा और गैंगस्टर बचितर सिंह के मुख्य सहयोगी जतिंदर…
अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस द्वारा एयर वर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया जाना अडानी…