देश

UP Weather: पश्चिमी यूपी में लगातार हो रही बारिश, जलमग्न हुए कई इलाके, मुजफ्फरनगर में ढहा गरीब का आशियाना, 2 बच्चों की मौत

UP Weather: यूपी के पश्चिमी इलाकों बागपत, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, नोएडा सहित कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. जहां एक ओर भारी बारिश और बादलों की आवाजाही से पूरे प्रदेश में मौसम सुहावना हो गया है. वहीं मिट्टी के घरों में रहने वालों के लिए आफत टूट पड़ी है. मुजफ्फरनगर में कच्चा मकान गिरने से दो बच्चों की मौत और तीन के घायल होने की खबर सामने आ रही है. वहीं बागपत में लगातार 8 घंटों से हो रही बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं और आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

मुजफ्फरनगर में बड़ा हादसा

मुजफ्फरनगर जिले में बारिश के कारण बड़ा हादसा हुआ है. रात से हो रही झमाझम बारिश के चलते एक गरीब का आशियाना भरभरा कर ढह गया और कच्चे मकान की छत गिर गई, जिससे पूरा परिवार दब गया. खबर सामने आ रही है कि मकान गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई है और तीन घायल हो गए हैं. इस मामले में एसडीम सदर,परमानंद झा व सीओ नई मंडी जिला अस्पताल पहुंचे हैं और घायलों के बारे में स्थिति की जानकारी ली है. यह पूरा मामला थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव से सामने आया है.

ये भी पढ़ें- UP News: रेलवे की बड़ी पहल, अयोध्या रेलवे कैंट स्टेशन पर लहराया 100 फीट ऊंचा तिरंगा

बागपत में 8 घंटे सो हो रही है लगातार बारिश

बागपत जिले में 8 घंटों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे शहर और गांव के जलमग्न हो गए हैं. दुकानदारों का सामान भी बारिश के पानी में बह गया है. दुकानों और घरों में पानी घुसने से लोग तमाम समस्या का सामना कर रहे हैं. जलभराव की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. नगरपालिका के अधिकारी बारिश में ही सड़कों पर उतरे हैं और बन्द नालियों की सफाई कर जलनिकासी की व्यवस्था करा रहे हैं. मानूसन से पहले शहर के 50 छोटे बड़े नालों की सफाई कराने में नाकाम रही नगर पालिका परिषद की आंखें तब खुलीं जब शहर जलमग्न हो गया. बता दें कि बोर्ड बैठक में 76.59 लाख रुपये का बजट नालों की सफाई के लिए जारी हुआ था लेकिन शहर में कहीं कोई सफाई नहीं कराई गई और 8 घन्टे में ही कारोबारियों का बड़ा नुकसान हो गया है.

बिजनौर में बिजली-पानी से जूझ रहे लोग

बिजनौर जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण लोग बिजली कटौती और पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. सड़कें तालाब में बदल चुकी हैं. जानकारी सामने आ रही है कि चार चार फीट बारिश के पानी में डूबने की कगार पर कार व अन्य गाड़ियां पहुंच गई हैं. बारिश से आवागमन बाधित हुआ है और लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं. ये मामला थाना नजीबाबाद के मुगलूशाह इलाके का है.

तापमान में दर्ज की गई गिरावट

यूपी के पश्चिमी इलाकों में दिन में भी धूप न निकलने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले चार दिन तक बारिश के आसार हैं. सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विवि के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही ने बताया कि अभी मौसम का मिजाज बदला रहेगा. अगले चार दिन तक बारिश के आसार हैं. 25 से लेकर 28 जून तक बारिश की संभावना है. 26 से लेकर 28 जून तक अच्छी बारिश होने की संभावना है.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

दिल्ली हाईकोर्ट ने RSS सदस्य शांतनु सिन्हा पर दर्ज मानहानि के मामले में BJP नेता अमित मालवीय को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…

3 hours ago

अफगानिस्तान में महिलाएं क्यों नारकीय जीवन जीने के लिए अभिशप्त हैं?

महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…

4 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने चांदनी चौक के आसपास के क्षेत्रों से अवैध गतिविधियों को हटाने का दिया निर्देश

पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…

4 hours ago

PM Modi’s Gifts: Global Diplomacy में भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक, राज्यों से भेजे गए ये उपहार

देश के विभिन्‍न राज्‍यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…

6 hours ago

जब एक हाथी को भीड़ के सामने दे दी गई थी फांसी, अमेरिका का ये काला इतिहास आपको झकझोर देगा

एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…

6 hours ago