देश

ASIC के संस्थापक हरिनारायण राय चौधरी की प्रतिमा का हुआ अनावरण, बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए भारत एक्सप्रेस के CMD उपेन्द्र राय

Ghazipur:  शनिवार यानी आज गाजीपुर के अष्ट शहीद इंटर कॉलेज (ASIC) के संस्थापक हरिनारायण राय चौधरी की प्रतिमा का अनावरण किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारत एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क के चेयरमैन, एमडी और एडिटर इन चीफ उपेन्द्र राय शामिल हुए. उन्होंने हरिनारायण राय चौधरी को पुष्पांजलि अर्पित की. प्रतिमा अनावरण के दौरान वैदिक मंत्रोच्चार से कार्यक्रम स्थल गूंजने लगा.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपेन्द्र राय ने कहा कि प्रतिमा लगने में जो देर हुई उनके लिए हम सब दोषी हैं. हालांकि, देर आए दुरुस्त आए. उपेन्द्र राय ने कहा कि मैंने भी अष्ट शहीद इंटर कॉलेज में बोर्ड का परीक्षा दिया था. तब सबसे ज्यादा अंक मेरे आए थे.  इस दौरान उन्होंने अपने जीवन और शिक्षा से जुड़े कई अनुभव साझा किए. उपेन्द्र राय ने कार्यक्रम के दौरान गुरुओं के सम्मान में तानसेन की एक कहानी भी सुनाई. इसके बाद उन्होंने स्वामी विवेकानंद और रामकृष्ण परमहंस की कहानी भी कही. उन्होंने कहा कि आज के वक्त में कहा जाता है कि आज मानो तो पत्थर नहीं तो भगवान. लेकिन कुछ लोग ऐसे थे जो गुरुओं को ही भगवान मान बैठे थे. उन्होंने कहा कि गुरुओं के सामने स्तुति करनी चाहिए ज्यादा बोलना नहीं चाहिए.

बता दें कि विद्यालय के प्रबंधक अवध किशोर राय ने प्रतिमा के अनावरण से पहले कहा कि हरिनारायण राय चौधरी विद्यालय के कर्णधार थे. उनका जन्म 18 जनवरी 1898 को शेरपुर कलां गांव में हुआ था. उन्होंने कहा कि अष्ट इंटर कॉलेज विद्यालय के प्रति उनका अमूल्य योगदान भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त के तीन दशक बाद भी वो कॉलेज से जुड़े रहे.

अष्ट शहीद इंटर कॉलेज का रहा है गौरवशाली इतिहास 

गाजीपुर क्षेत्र में नौ जुलाई 1937 को स्थापित महाविद्यालय एकमात्र अंगीभूत कॉलेज है. कॉलेज के संस्थापक हरिनारायण राय चौधरी ने अपने दम पर 9 छात्रों को लेकर महाविद्यालय की स्थापना की थी. इस अष्ट शहीद इंटर कॉलेज का गौरवशाली इतिहास रहा है. स्थापना काल के तीन दशकों तक 20 किलोमीटर की परिधि में यह एकमात्र इंटर कॉलेज था, जहां जिले ही नहीं बल्कि बलिया जिले के छात्र भी शिक्षा पाने आते थे. यहां से शिक्षा पाकर छात्र उच्च स्तर पर देश का नाम रोशन कर रहे हैं.

बता दें कि पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी भी यहां के छात्र रह चुके हैं. अष्ट शहीद इंटर कॉलेज के छात्र  प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर मीडिया जगत में छात्र सेवा कर रहे हैं. बताया गया है कि हरिनारायण राय चौधरी जीवन के अंतिम समय तक कॉलेज के उन्नति के लिए सहयोगियों के संपर्क में रहे.

-भारत एक्सप्रेस

Rakesh Kumar

Sr. Sub-Editor

Recent Posts

Chanakya Niti: इन 3 गलतियों की वजह से घर का सुख-चैन हो जाता है नष्ट, भूलकर भी ना करें ये काम

Chanakya Niti for Happy Life: आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में प्रत्येक इंसान को कुछ…

2 hours ago

एंबुलेंस को रास्ता न देने पर कार मालिक पर बड़ा एक्शन, पुलिस ने ढाई लाख का लगाया जुर्माना, DL भी हुआ रद्द

चलाकुडी में 7 नवंबर को एक एंबुलेंस मरीज को लेकर पोन्नानी से त्रिशूर मेडिकल कॉलेज…

2 hours ago

शनि देव इन 4 राशियों पर हर वक्त रहते हैं मेहरबान, क्या अपकी राशि है इसमें?

Shani Favourite Zodiac: वैसे तो राशिचक्र की प्रत्येक राशि पर शनि की नजर रहती है,…

2 hours ago

‘ये तो शराबी है’…आखिर क्यों Manoj Bajpayee के बारे में ऐसा सोचते हैं लोग? एक्टर ने खुद से जुड़ी अफवाहों पर बताया अनोखा किस्सा

Manoj Bajpayee: बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी साइंलेस 2 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं.…

3 hours ago

Delhi: विधानसभा चुनाव में बड़ा दांव खेलने की तैयारी में BJP, Kejriwal को टक्कर देने के लिए इन नेताओं पर भाजपा की नजर

केजरीवाल एक बार फिर अपनी सुरक्षित सीट नई दिल्ली से ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. अगर…

3 hours ago