Ramlala Pran Pratishtha: भगवान राम की नगरी अयोध्या में 22 जनवरी को मंदिर उद्घाटन और रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर तैयारी के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है. जिले में 22 और 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) को देखते हुए सुरक्षा का कड़ा बंदोबस्त किया जा रहा है. इन खास अवसरों पर किसी तरह की चूक न हो, इसके लिए हर स्तर पर पूरी सतर्कता बरती जा रही है. कार्यक्रमों की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिसकर्मियों के ड्यूटी के दौरान स्मार्टफोन के उपयोग पर रोक लगा दी गई है. इसी के साथ ये भी कहा गया है कि, बहुत जरूरी होने पर ही फोन पर बात करें.
इस सम्बंध में डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार की ओर से एक आदेश जारी किया गया है. दरअसल अधिकतर देखा जाता है कि फील्ड ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी स्मार्टफोन का अत्यधिक प्रयोग करते हैं, जिससे वे एकाग्रचित होकर पूरी सतर्कता से ड्यूटी नहीं करते. इसीलिए 22 जनवरी और 26 जनवरी की संवेदनशीलता को देखते हुए ये निर्देश जारी किया गया है ताकि, कार्यक्रम के दौरान पुलिसकर्मियों से कोई लापरवाही न हो. इसीलिए स्मार्टफोन के उपयोग पर रोक लगा दी गई है.
इसी के साथ ही डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार की ओर से जारी आदेश में सभी पुलिस कमिश्नर, एसएसपी व एसपी को इसका अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है. इसी के साथ ही आदेश में ये भी कहा गया है कि जब बेहर जरूरी हो. तभी फोन का इस्तेमाल करें और बात करें. इसके अलावा ये कहा गया है कि, 22 जनवरी को अयोध्या और 26 जनवरी को पुलिसकर्मियों को संवेदनशील व महत्वपूर्ण स्थलों पर सुरक्षा ड्यूटी में तैनात किया जाएगा. ऐसी ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को विधिवत निर्देश दें कि ड्यूटी के दौरान अनावश्यक रूप से स्मार्टफोन का उपयोग कतई न करें.
बता दें कि 22 जनवरी को राम मंदिर उद्घाटन और प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान होने वाले सभी धार्मिक अनुष्ठान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगा. इस मौके पर देश भर के सैकड़ों वीवीआईपी, साधु-संत और महंत हिस्सा लेंगे. बड़ी संख्या में राम भक्तों के मंदिर पहुंचेंगे. 16 जनवरी से ही मंदिर प्रांगण में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर विधिवत कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे. इसी के साथ ही कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए खास बंदोबस्त किए जा रहे हैं. सीसीटीवी और ड्रोन से कार्यक्रम पर पूरी नजर रखी जाएगी. बता दें कि एडीजी, लखनऊ जोन पियूष मोर्डिया द्वारा जनपद अयोध्या में श्री राम तीर्थ क्षेत्र स्थित कार सेवक पुरम् व छोटी छावनी श्री राम धर्म मण्डपम् का लगातार भ्रमण किया जा रहा है. इस दौरान पुलिस बल के ठहरने की व्यवस्था, पार्किग , सीसीटीवी कैमरे लगवाने को लेकर जरूरी दिशा निर्देश भी दिये गये.
-भारत एक्सप्रेस
चलाकुडी में 7 नवंबर को एक एंबुलेंस मरीज को लेकर पोन्नानी से त्रिशूर मेडिकल कॉलेज…
Shani Favourite Zodiac: वैसे तो राशिचक्र की प्रत्येक राशि पर शनि की नजर रहती है,…
Manoj Bajpayee: बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी साइंलेस 2 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं.…
केजरीवाल एक बार फिर अपनी सुरक्षित सीट नई दिल्ली से ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. अगर…
Utpanna Ekadashi 2024 Upay: मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को उत्पन्ना एकादशी कहा…
Ration Card E-KYC Fraud: राशन कार्ड धारकों के साथ ई-केवाईसी के नाम पर स्कैम को…