UPGBC-2024: सोमवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के ग्राउंड-ब्रेकिंग समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम की शुरुआत पीएम नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन कर की तो वहीं 14,000 नई परियाजनाओं की शुरुआत के लिए आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरमोनी में लोगों को सम्बोधित करते हुए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने जैसे ही यूपी का नया फुलफॉर्म बताया, हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. सीएम योगी ने कहा, “यूपी मतलब अनलिमिटेड पोटेंशियल ( Unlimited Potential).” इसी के साथ आगे कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आज ‘नए उत्तर प्रदेश’ की विकास यात्रा में एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ने जा रहा है.
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के ग्राउंड-ब्रेकिंग समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि, “देश और दुनिया के उद्योग जगत ने हम पर और हमारी नीतियों पर विश्वास जताया. उत्तर प्रदेश को अब तक लगभग 40 लाख करोड़ के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. आज इन्हीं प्रयासों को धरातल पर उतारने का उत्सव है. नया उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश से अब उद्यम प्रदेश बनकर भारत के ग्रोथ इंजन के रूप में विकसित उत्तर प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है.”
इसी के साथ ही सीएम योगी ने ये भी कहा कि, “यह ‘नए भारत’ का ‘नया उत्तर प्रदेश’ आज अपनी प्रतिभा को पहचानकर सुरक्षा, सुशासन और विकास से जुड़ चुका है. देश की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में देश की अर्थव्यवस्था में 9.2% का योगदान कर रहा है. सीएम योगी ने आगे कहा कि, “पहली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में ₹61 हजार करोड़ के निवेश प्रस्तावों का क्रियान्वयन कराने वाला उत्तर प्रदेश आज UPGBC2024 में ₹10 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्तावों की ग्राउंड ब्रेकिंग कर रहा है.” सीएम ने आगे कहा कि, आचार्य कौटिल्य जी ने कहा था कि आर्थिक समृद्धि के लिए 03 तत्वों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. पहली भूमि, दूसरी जनसंख्या और तीसरी पूंजी. इसी के साथ सीएम आगे बोले और कहा कि, मुझे यह कहते हुए गौरव की अनुभूति हो रही है कि तीनों तत्व आज उत्तर प्रदेश में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में ग्राउंड-ब्रेकिंग समारोह में विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ किया.
-भारत एक्सप्रेस
प्रख्यात फिल्म कलाकार संजय मिश्र सोमवार को संगम की सैर पर थे. उन्होंने महाकुम्भ की…
इस कार्यक्रम में दिल्ली के ट्रांस यमुनावर्ती क्षेत्र से लगभग 247 शिक्षक शामिल हुए. इस…
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में समीक्षा बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में सभी से…
इंटरनेट स्टार ओरी बॉलीवुड में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' से डेब्यू…
केंद्र सरकार ने सोमवार को 'नो डिटेंशन पॉलिसी' को खत्म कर दिया है. इस फैसले…
Year Ender 2024: साल 2024 में बॉलीवुड और स्पोर्ट्स जगत से कई रिश्तों के टूटने…